मुख्यमंत्री ने जनपद को 1000 करोड़ रुपए की 83 परियोजनाओं की दी सौगात
अयोध्या । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल्कीपुर अयोध्या में रू. 1,000 करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही , राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चन्द्र शर्मा के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद डा0 हरिओम पांडेय वअवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में कुल रू. 100474.63 लाख की लागत से 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास बटन दबाकर किया, जिसमें 8283.43 लाख की लागत से 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 92191.20 लाख की लागत से 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना, कस्टम हाइरिंग सेन्टर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कच्ची घानी उद्योग योजना, गुड़ उत्पादन योजना, स्वयं सहायता समूह व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण कुल 17 लाभार्थियों को पुरस्कार, डमी चेक, प्रमाण पत्र व आवास चाभी से लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम जनपद अयोध्या को प्राप्त हो रही 1005 करोड़ रुपए की लागत की 83 परियोजनाओं के सौगात की हृदय से बधाई देते हुये वहां उपस्थित मंचासीन जनप्रतिनिधिगण, अयोध्या व मिल्कीपुर की जनता का भी आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास कार्यो को हर गांव गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है तथा सरकार द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब तक, हर किसान तक, हर नौजवान व महिला तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में विकास के कार्यो को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को गति प्रदान के लिए आज आपको फोर लेन की सड़कें दिखती होंगी, टू लेन की सड़के दिखती होंगी, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी दिखती होगी, गांव-गांव, मजरे मजरे में बिजली और पानी की भी व्यवस्था आज आपको दिखती होगी, बिना भेदभाव के हर गरीब को आवास उपलब्ध हो रहे है हर गरीब के घर में शौचालय बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश के अन्दर दो करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य इन साढ़े सात वर्षो में देने का कार्य प्रदेश की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इसी अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के तहत होली व दीवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था, जो पूर्ण किया जा रहा हैं तथा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन योजना के तहत फ्री में राशन प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को विश्व पर्यटन/धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा यहां पर महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर सड़क मार्ग, भयमुक्त वातावरण के लिए एन्टीटास्क फोर्स, विदेश निवेश, रोजगार, सुरक्षा, अन्नदाता के खुशहाली, बेटी और बहनों की सुरक्षा के लिए उनके स्वावलम्बन आदि पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान की सौगात भी प्रदान की जायेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर लैंड को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया है तथा अयोध्या में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 1700 करोड़ रुपए का मुआवजा बाटा गया है। इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अब तक लगभग 3 करोड़ से भी अधिक श्रद्वालुओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन कर चुके है। उन्होंने अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अब तक 07 दीपोत्सवों का भव्य आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है तथा इस बार भी दीपोत्सव का और भव्य आयोजन किये जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें अयोध्या के साथ साथ प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों में भी इस बार दीप जलाने की तैयारी हो रही है, इससे अयोध्या व प्रदेश में जलने वाला एक-एक दीप की रोशनी पूरे विश्व में फैलेगी।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बन रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 30 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात मात्र 6 वर्षो में प्रदान किया है और आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं की सौगात अयोध्या के इस मंच से दी जा रही है। अयोध्या में 6461 दुकानों को भी पुनर्वास किया गया जिसमें किसी को दुकान दी गयी तो किसी को मुआवजा दिया गया व किसी को छूट प्रदान की गयी। अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को सुगम मार्ग प्रदान करने के लिए भक्तिपथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ के साथ साथ अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गो को फोर लेन के रूप में विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 45664 व (शहरी) में 19964 आवास दिए गए हैं। इसमें मिल्कीपुर में 8195 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की है। अयोध्या में हर घर नल योजना के तहत 1184 राजस्व गांवों में हर घर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अयोध्या में 4.21 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इनके खातों में एक हजार 430 करोड़ रुपये जा चुके हैं।
मिल्कीपुर में 94549 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। अयोध्या में 67014 स्मार्टफोन व 26974 टैबलेट युवाओं को वितरित किए गए हैं। आयुष्मान भारत के नौ लाख 726 गोल्डन कार्ड दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 30245 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। डबल इंजन सरकार एक लाख 8 हजार 228 वृद्धजन, 54529 निराश्रित महिलाओं व 11603 दिव्यांगजनों को 12-12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दी जा रही है। अयोध्या में 59 गोआश्रय स्थलों में 12600 से अधिक गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है। 4.32 लाख परिवारों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर क्षेत्र में रू. 1000 करोड़ से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया, जिसमें नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्टाम्प एवं रजिस्टेशन की कुल 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल, समाज कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमशीलता की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के तहत शीलम, गीता व सुनीता सिंह को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र, कृषि विभाग के तहत संतराम शुक्ला व मनोज कुमार तिवारी को कस्टम हायरिंग सेन्टर के तहत चाभी एवं सभाराज को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र, उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र विभाग के तहत कच्ची घानी उद्योग योजना के अन्तर्गत आदित्य कुमार को 10 लाख रुपए, गुड़ उत्पादन योजना के तहत राम सहाय को 08 लाख रुपए का डमी चेक, उद्यान विभाग द्वारा हरिबक्स सिंह को प्रमाण पत्र, एनआरएलएम विभाग द्वारा 1880 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल व 1153 स्वयंसहायता समूह को आर0एफ0 एवं 730 स्वयं सहायता समूह को समूह के 04 लाभार्थियों को चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत श्रीमती सर्वावती को आवास की चाभी व 03 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षअश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ांजय जैन, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित जनपद जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन व आमजन का कार्यक्रम के सफल आयोजन के अवसर पर आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी व क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी ने जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने व उसको सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
जम्मू-कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के बिना चुनाव हुआ : मोदी
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में एक चुनावी रैली में कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने श्रीनगर रैली में मौजूद जनता-जनार्दन का तहेदिल से शुक्रिया भी अदा किया। विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है। जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने का पैगाम लेकर मैं आपके बीच आया हूं। पीएम मोदी ने नेकां-पीडीपी व कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर की सियासत को अपनी जागीर समझ रखा है। ये अपने खानदान के सिवाय, दूसरे किसी को आगे आने ही नहीं देना चाहते। वरना पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के इलेक्शन को इन्होंने क्यों रोका? प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इनका सियासी एजेंडा रहा है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं पेन है, किताबे हैं, लैपटॉप हैं। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आतीं। आज यहां नए स्कूल-कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी ये बनने की खबरें आ रही हैं। मैं चाहता हूं हमारे बच्चे पढ़ें लिखें और उनके लिए यहीं पर नए मौके बने।
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को इन तीन परिवारों की गलत नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। सिख समुदाय को भी नुकसान हुआ, हम विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों को एक साथ लाए हैं। हम दिल और दिल्ली की दूरी को मिटा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मासूम बच्चों ने क्या गुनाह किया था कि उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा? यह दुर्भाग्यपूर्ण था। आज हमने 50,000 बच्चों की स्कूल वापसी सुनिश्चित की है। हमने 15,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की हैं, जिससे 1.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 250 स्कूलों को पीएमश्री स्कूलों में अपग्रेड किया जा रहा है। आज तीन खानदानों (पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) के पास बोलने के लिए कुछ नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर का मतदान हुआ है। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये मतदान हुआ है। हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले। कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था तो मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बबार्दी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है, इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है। उन्होंने हजरतबल, जेष्टा माता, खीर भवानी, शंकराचार्य का जिक्र किया और कहा कि इन तीन परिवारों के कारण हमारे पवित्र स्थान सुरक्षित नहीं हैं। तीन दशकों के बाद मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, पर्यटन बढ़ रहा है, टैक्सी मालिक और ढाबा मालिक... हर कोई शांतिपूर्ण माहौल में आजीविका कमा रहा है, यह सब जम्मू कश्मीर के लोगों के कारण है।
Sep 19 2024, 17:50