चेन्नई टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा ने 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरने का किया फैसला
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में है. मुकाबला का टॉस हो चुका है. बांग्लादेश ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. टॉस के बाद भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया है.
14वीं बार आमने-सामने भारत-बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच ये 14वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे पहले खेले 13 टेस्ट में से 11 टीम इंडिया ने जीते हैं. वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यानी बांग्लादेश ने आज तक कोई भी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नहीं जीता है.
भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में क्या है खास?
जहां तक प्लेइंग इलेवन की बात है तो बांग्लादेश अपने उसी टीम के साथ उतरी है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला था. लेकिन, भारतीय प्लेइंग में रोहित शर्मा ने लोगों की उम्मीदों से हटकर एक फैसला किया है. उन्होंने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 3 स्पिनर्स की जगह 3 तेज गेंदबाज खिलाए हैं. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा सिर्फ अश्विन और जडेजा के कंधों पर छोड़ा है.
टीम इंडिया ने 5 साल बाद लिया ये फैसला
घरेलू जमीन पर 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला टीम इंडिया ने 5 साल बाद लिया है. इससे पहले उसने आखिरी बार 3 तेज गेंदबाज घरेलू टेस्ट में साल 2019 में बांग्लादेश के ही खिलाफ कोलकाता टेस्ट में खिलाए थे.
भारत और बांग्लादेश का रिपोर्ट कार्ड
घर से बाहर खेले टेस्ट मैच में बांग्लादेश का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उसने अब तक घर से बाहर खेले 67 टेस्ट में सिर्फ 8 ही जीते हैं. लेकिन, चौंकाने वाली बात ये है कि इन 8 टेस्ट में से 4 उसने 2021 के बाद जीते हैं. इसमें 2 जीत हाल ही में उसने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज किए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर उसके हौसले बुलंद हैं.
भारत की बात करें तो वो 2012 के बाद से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. इस सीरीज में भी वो अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Sep 19 2024, 13:23