गहमा गहमी और हंगामे के बीच हुआ कोटेदार का चयन
बीकापुर अयोध्या । विकासखंड क्षेत्र के मलेथू कनक ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित की गई खुली बैठक के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और गहमागहमी के बीच कई घंटे की मशक्कत के बाद राशन कोटे का चयन किया गया। निर्धारित एजेंडा के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 बजे पंचायत भवन पर बहु प्रतीक्षित राशन कोटा चयन के लिए खुली बैठक बुलाई गई थी। राशन कोटा के लिए ममता सिंह और आदर्श पांडे द्वारा दावेदारी की थी।
खुली बैठक में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण इकट्ठा हुए। लेकिन एक पक्ष द्वारा गुप्त मतदान के जरिए राशन कोटा चयन करने के लिए कहां गया मौके पर मौजूद पर्यवेक्षक बद्रीनाथ पांडे एवं ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा इसे नियम के विपरीत बताया गया कहा कि वोटिंग के लिए कोई प्रावधान नहीं है। और खुली बैठक के दौरान बहुमत के आधार पर राशन कोटा चयन किए जाने की सहमति जताई गई। दोनों दावेदारों के समर्थक अलग-अलग मौजूद रहे। गम गामी की सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा लोगों समझा बुझा कर माहौल शांत कराया गया। उसके बाद एक दावेदार आशीष कुमार पांडे और उनके समर्थक ग्रामीण खुली बैठक से उठकर मौके से चले गए।
फिर अधिकारियों द्वारा मौजूद ग्रामीणों की गिनती करके चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। पर्यवेक्षक बद्री नाथ पांडे ने बताया कि बहुमत के आधार पर 374 ग्रामीणों का समर्थन मिलने के चलते ममता सिंह को राशन कोटेदार के पद पर चयन किया गया। दूसरे दावेदार आदर्श पांडेय और उनके समर्थक ग्रामीण मौके से चले गए। खुली बैठक के दौरान नायब तहसीलदार राम रामखेलावन के अलावा विकासखंड की टीम में ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण दुबे, अवधेश प्रताप सिंह, भीम सिंह रौनक, धनंजय मौर्य, प्रधान राकेश यादव, कोतवाल लालचंद सरोज पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। ममता सिंह का राशन कोटेदार के लिए चयन होने पर उनके समर्थक ग्रामीणों द्वारा खुशी जताई गई है। जबकि दूसरे दावेदार आदर्श पांडेय द्वारा प्रक्रिया को न्याय संगत नहीं बताया गया है। और भेदभाव का आरोप लगाया है।
Sep 18 2024, 19:51