गैंग रेप कांड पर सियासत तेज
अयोध्या। रौनाही गैंग रेप कांड पर सियासत तेज हो गई है । कांग्रेस के बाद अब भाजपा सरकार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी घेरा और पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग किया है । इस दौरान अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह घटना दुखद है, दर्दनाक है जिसकी निंदा शब्दों से नहीं हो सकती । उन्होने कहा कि भाजपा के राज्य में सभी परेशान हैं, जो भी इनमें आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, अगर इन लोगों को फांसी भी हो तो कम है । उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से समाजवादी पार्टी 50 लाख मुआवजे की मांग करती है । उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है ।
सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रदेश में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन की घोषणा पर कहा कि समाजवादी पार्टी आंदोलन की कोख से पैदा हुई है, आज नेताजी मुलायम सिंह यादव इस दुनिया में नहीं है, मुलायम सिंह यादव एक संघर्ष के प्रतीक थे, हम लोग उनके विचारधारा से जुड़े हुए हैं, समाजवादी पार्टी हर मुद्दे पर आंदोलन और सत्याग्रह करती है । उन्होने कहा कि जनहित से जुड़े जितने मामले हैं और अयोध्या जनपद के विकास के लिए और देवतुल्य जनता जिसने हमें वोट दिया है उनके सम्मान में विकास में जो भी मुद्दे हैं वह सारे मुद्दे लोकसभा में उठाएंगे । मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा की जमानत जप्त हो जाएगी । उन्होने कहा कि अगर भाजपा अपनी जमानत बचा लेगी तो एक अजूबा मानना,भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी । उन्होने कहा कि भाजपा उम्मीदवार की घोषणा तक नहीं कर पा रही है । इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 17 2024, 19:49