अयोध्या में धूम धाम से मनाया गया गणपति महोत्सव
अयोध्या । राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवों में प्रथम देव गणपति महाराज की स्थापना व पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जनपदभर में 7 सितंबर से 16 सितंबर तक बड़ी ही धूमधाम से गणपति महोत्सव मनाया गया । इस दौरान साहबगंज प्रभु राज सदन में गणपति भगवान श्री गणेश जी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और प्रतिदिन पूजा अर्चना आरती भोग प्रसाद लगातार 10 दिनों में भक्तों ने ग्रहण किया ।
इस अवसर पर गणपति भगवान को 10 दिनों में 56 प्रकार के भोग प्रभु राज सदन साहबगंज में भक्तों को प्राप्त हुआ, प्रभु राज सदन में गणपति जी 14 वर्षों से विराजमान हो रहे हैं, इनकी पूजा अर्चना भोग प्रसाद परिवार के सभी सदस्य मिलकर करते हैं । इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती लीला श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय हरिमोहन श्रीवास्तव परिवार की मुखिया है जो गणपति महाराज के लिए भोग प्रसाद भगवान को अर्पित करने के साथ-साथ भगवान का दर्शन करने आए सभी भक्तों को बड़ी ही प्यार और श्रद्धा के साथ खिलाती हैं । पूरा परिवार भक्तों की भी सेवा इस प्रकार करता है जिस प्रकार गणपति महाराज का भोग प्रसाद व पूजा अर्चना दिनांक 17 सितंबर गणपति जी प्रभु राज सदन अपने घर के लिए प्रस्थान किया । इनको गाजे बाजे के साथ धूमधाम से परिवार के सभी लोग मित्रगण और भक्तगण गणपति जी को उनके धाम छोड़ने गए ।
Sep 17 2024, 19:13