/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png StreetBuzz बहराइच: वर्षा व जलस्तर में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों को सर्तक रहने के दिये निर्देश mcguptabrh
बहराइच: वर्षा व जलस्तर में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों को सर्तक रहने के दिये निर्देश
बहराइच। वर्तमान में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिले की नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लेते रहें। स्थापित की गयी बाढ़ चौकियों पर स्वच्छ पेयजल, सोलर लाईट एवं बैठने इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। तटबन्ध क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बेलहा-बेहरौली एवं रेवली आदमपुर तटबन्धों की निगरानी पूरी सतर्कता के साथ करते रहें और सुदृढ़ीकरण के कार्य में लगे हुए ठेकेदारों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर की सूची हर समय अपने पास रखें। डीएम द्वारा समस्त एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि कटान व जल भराव के कारण होने वाले आवासों एवं फसलों इत्यादि की क्षति का आंकलन समय से प्रेषित किया जाय ताकि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभावित लोगों को तत्काल अनुदान का वितरण कराया जा सके। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए पशुओं के चारे-पानी एवं उपचार के माकूल बन्दोबस्त रखें जाए। 
डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि संभावित बाढ़ के समय उपयोग में आने वाली दवाओं इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय। बाढ़ व जलभराव की स्थिति में आमजनमानस द्वारा अपनायी जाने वाली सावधानियों इत्यादि के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लोगों को इस बात की जानकारी रहे कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। यदि कहीं पर संक्रामक रोग फैलने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल स्वास्थ्य टीम को भेजकर उपचार इत्यादि की कार्यवाही की जाय। डीपीआरओ को निर्देश दिये गये है कि बाढ़ जैसे स्थिति व जलभराव वाले क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई, फागिंग, एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय ताकि संक्रामक रोग न फैलने को पाये। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करा दिया जाय ताकि राहत कार्यों के संचालन में कोई बाधा न आये। डीएम ने बताया कि सम्बन्धित तहसीलों द्वारा कटान व जलभराव से प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
                      
बहराइच: 18 सितम्बर को आयोजित होगा किसान दिवस

बहराइच 17 सितम्बर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत 18 सितम्बर 2024 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि एवं एलाइड विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर किसान दिवस में प्रतिभाग करें।
                  
बीती रात उपद्रवी भेड़िया द्वारा कारित घटना रही शून्य: डीएफओ
बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच ने बताया कि 16/17 सितम्बर 2024 की रात्रि में उपद्रवी भेड़िया द्वारा किसी को घायल करने/जनहानि की घटना कारित नहीं की गई है। महसी तहसील अन्तर्गत घाघरा नदी के कछारी क्षेत्रों में उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र को निगरानी की दृष्टि से 03 सेक्टरों में बॉटकर सेक्टर प्रभारियों के नेतृत्व में उपद्रवी भेड़िया को रेस्क्यू करने हेतु कार्यवाहियों की जा रही है। सर्च आपरेशन में शामिल टीमों द्वारा 04 थर्मल ड्रोनों व कैमरा ट्रैपस तथा गश्ती टीमों द्वारा पैदल चलकर उपद्रवी भेड़िया के पगमार्क खोजने की कार्यवाही की गयी। डीएफओ ने बताया कि सक्रियता प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूता टीमों द्वारा गाँवों में पोस्टर व बैनर लगाकर संगोष्ठी/बैठकों के माध्यम से ग्रामीणजनों को उपद्रवी भेड़िया से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ-साथ ग्रामवासियों को रात्रि में अपने घरों के अन्दर दरवाजा बन्द करके सुरक्षित सोने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। प्रभाग स्तर पर स्थापित कमांड सेंटर द्वारा दिवारात्रि में टीमों द्वारा गश्ती दलों से सूचनाओं को प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों को गश्ती टीमों को अनुपालनार्थ प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि गश्ती टीमों द्वारा अति संवेदनशील प्रभावित ग्रामों के बाहरी क्षेत्रों में पटाखों को दगाकर उपद्रवी भेड़िया के गांवों में प्रवेश को रोकने की कार्यवाही की जा रही है।
                     
बहराइच: भुवनेश्वर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का गृह प्रवेश, स्वीकृति पत्र वितरण, प्रथम किश्त निर्गमन तथा सर्वाे एैप की लांचिंग कार्यक्रम के अवसर पर जनपद का मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड चित्तौरा के सभागार में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि सदर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडी डीआरडीए अनूप कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय व एनआरएलएम दीपक सिंह, बीडीओ विनोद यादव व अन्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी ग्राम खलीलपुर की कृष्णावती व रूबी, अशोका के अनवर अली व इस्लाम अली, बख्शीपुरा के मोहित कुमार व इब्राहीम को आवास की चाभी तथा नवीन चयनित लाभार्थियों जिनके खातों में आज ही प्रथम किश्त भेजी गई ऐसे 10 लाभार्थियों बहादुरपुर की सुग्गी व सायरा, डीहा की राबिया, बख्शीपुरा के अली हुसैन व ज़रीना, अमीनपुर नगरौर की यासमीन, अलिया बुलबुल की लैलतुननिसां व सुभान अली, नव्वापट्टी की सकीना व रूबीना को स्वीकृत-पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सदर श्रीमती जायसवाल ने विश्वकर्मा जयन्ती तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े व कमज़ोर वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी दृढ़ संकल्पित हैं। विधायक सदर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी कमज़ोर वर्गों को आवास, गैस कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, निःशुल्क खाद्यान्न इत्यादि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु जिले के अधिकारियों का प्रयास सराहनीय है।
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश के सभी लोगों को आवासीय योजना के साथ-साथ पात्रता के अनुसार अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। श्री चन्द्र ने कार्यक्रम में आवास की चाभी तथा स्वीकृत प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई दी। पीडी डीआरडीए ने बताया कि जनपद में लगभग 6500 नवीन लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से 459 लाभार्थी ब्लाक चित्तौरा के हैं। कार्यक्रम के अन्त में बीडीओ चित्तौरा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि जनपद के अन्य विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा लाभार्थियों को स्वीकृत-पत्र व आवास की चाभी वितरित की गई। 
                  
बहराइच में सांड का आतंक: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को पटक मार डाला, इलाके में दहशत
बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत बेहोरिकापुर के इमामगंज निवासी एक महिला मंगलवार सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली। इमामगंज रोड पर टहलते समय सांड ने हमला कर दिया। कई बार सींग से पटक दिया। महिला की सांड के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरिकपुर के इमामगंज निवासी कुसुमा देवी (35) राजू पाल प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह उठी। इसके बाद वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली। इमामगंज मार्ग पर टहल रही थी। तभी एक सांड आ गया। उसने महिला पर हमला कर दिया।

सींग से फंसाकर सांड ने महिला को उठाकर पटक दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने डंडे मारकर सांड को भगाया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सांड के हमले में घायल महिला को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि महिला को एक बेटी जस्मीन जिसकी उम्र 18वर्ष और एक बेटा समद उम्र लगभग 13वर्ष है। उप निरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि महिला पर सांड ने पीछे से हमला किया है।
बहराइच: दो दिन से लापता ग्रामीण का गड्ढे में मिला शव, जताई जा रही यह आशंका
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत लौकिहा निवासी एक ग्रामीण दो दिन पूर्व घर से निकला था। लापता युवक का मंगलवार सुबह शव तटबंध के निकट पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम लौकिहा के मजरा पश्चिमी लौकिहा निवासी राधेश्याम (45) पुत्र बहादुर रविवार शाम को सात बजे घर से नित्य क्रिया के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने खोजबीन कर पुलिस को सूचना दी। गायब राधेश्याम की तलाश में परिवार के लोग लगे हुए थे।

मंगलवार सुबह उसका शव बेल्हा बेहरौली तटबंध के निकट गड्ढे में पानी में उतराता मिला। आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान राधेश्याम के रूप में की। पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी गई। पत्नी ज्ञानवती की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत हुई है।
बहराइच: दरगाह पुलिस पर उठ रहे सवाल, दबंगों के आगे नतमस्तक है पुलिस
बहराइच : बहन की अश्लील फोटो इंटरनेट पर पोस्ट करने वाले दबंग ने लड़की के भाई को साथियों संग पीटा


कानूनगोपूरा चौकी से चंद कदम पर घटना को अंजाम दिया


चौकी इंचार्ज की सक्रियता से बची युवक की जान, घटना सीसी कैमरे में कैद


चार महीने पहले पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ दरगाह में दर्ज हुआ था मुकदमा

मुकदमा लिखे जाने के बाद से पीड़िता के भाई को सुलह के लिए धमकाते हुए मारने की मिल रही थी धमकी


चार माह से मामले को रस्सी की तरह खींच रही  पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से दबंगों के हौसले हुए बुलंद


खुलेआम घूम रहे आरोपितों को चार माह से नहीं तलाश पा रही दरगाह पुलिस


बहराइच में नहीं रुक रहा भेड़िये का आतंक: अब छत पर सो रहे बालक पर किया हमला, इलाके में दहशत
बहराइच। पिपरी मोहन गांव में छत पर परिवार के साथ सो रहे बालक पर भेड़िया ने हमला कर दिया। भेड़िया के हमले में घायल बालक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महसी तहसील क्षेत्र में दौरा कर हमला करने पर भेड़िया को गोली मारने के निर्देश दिए थे। दो दिन भेड़िया का हमला भी रुका रहा। लेकिन रात में एक बार फिर भेड़िया ने अपनी आमद दिखा दी है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन निवासी इमरान (11) परिवार के साथ छत पर सो रहा था। रात में भेड़िया छत पर पहुंच गया। उसने इमरान को दबोच लिया। इमरान के छटपटाहट पर पास में लेटी भाभी ननकई ने किसी तरह भेड़िया से इमरान को छुड़ाया। इसके बाद शोर मचाया। आसपास के लोग एकत्रित हुए।

घायल बालक को सीएचसी में भर्ती करवाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। मालूम हो कि सीएम के निर्देश के बाद भी भेड़िया को शूट न करना कई सवाल खड़े कर रहा है।
बहराइच: पलटने के बाद बाइक में हुआ विस्फोट, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में बहराइच-बलरामपुर हाईवे के डीहा के तेलीपुरवा में सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने आए कुत्ते से टकराकर पलट गई। जिसके चलते भीषण विस्फोट हो गया। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा आंशिक रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में बाइक सवार रहे दोनों युवको को मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। देहात कोतवाली के बहादुर चक गांव निवासी 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र नसीम अपने साथी 28 वर्षीय मोबीन पुत्र सगीर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के लिए शहर स्थित बाजार से कुछ खरीददारी कर बाइक से अपने गांव जा रहे थे।

दरगाह थाना क्षेत्र के डीहा के तेलीपुरवा के पास अचानक बाइक के सामने कुत्ते के आ जाने पर उसे बचाने के प्रयास में बाइक पलटते ही धमाके के साथ भीषण विस्फोट हो गया। जिसके चलते गुड्डू के पेट कमर का बांया हिस्सा फट जाने से आंतें बाहर आ गई। जबकि मोबीन भी घायल होकर तड़प रहा था। आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

चिकित्सकों ने परीक्षण कर गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। त्योहार भी फीका पड़ गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल से हादसे की सूचना आई है। लेकिन बाइक सवार आतिशबाजी का सामान ले जा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है।
बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश
बहराइच। मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण में अधीक्षक डॉ. थानेदार जहां नदारद मिले, वहीं सीएचसी पर पिता की जगह पुत्र ड्यूटी करते पाया गया। देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रविवार देर रात में किये गये सीएचसी के औचक निरीक्षण से हड़कंप जैसी स्थित देखने को मिली। निरीक्षण में साफ सफाई न होने के साथ ही मरीजों को बाहर की दवायें लिखे जाने का मामला भी सामने आया, जिस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य चिकित्सा की सच्चाई जानने पहुंचे मंडलायुक्त को औचक निरीक्षण  में कई खामियां देखने को मिली। मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसी हकीकत को जानने रविवार की देर रात मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सीएचसी पयागपुर का औचक मुआयना किया, जहां उन्हें चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाइयां लिखा जाना तैनात कर्मचारियों के स्थान पर अनाधिकृत व्यक्ति का काम करते मिलना, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होना आदि अव्यवस्था देखने को मिली।


मंडलायुक्त को सीएचसी पर ड्यूटी चार्ट नही मिला, जिसे उन्होंने घोर लापरवाही की संज्ञा देते हुए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। मंडलायुक्त के निरीक्षण की सूचना पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार भी सीएचसी पहुंचे।