अयोध्या में हुआ क्षत्रिय महासंघ भारत का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन
अयोध्या।क्षत्रिय महासंघ भारत का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 14 और 15 सितंबर को अयोध्या में श्री राम मंत्रार्थ मंडपम में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रबली सिंह ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुरेश सिंह परमार ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर क्षत्रिय वंश की दुर्दशा एवं व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने क्षत्रिय वंश के संगठन की आवश्यकता एवं संगठन के विस्तार पर व्यापक चर्चा की।
दूसरे दिन दिनांक 15 सितंबर को कार्यक्रम की शुरुआत देव पूजन एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। क्षत्रिय महासंघ के कार्यक्रम में वंश के उद्धार एवं कल्याण के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
क्षत्रिय महासंघ के कार्यक्रम में अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू सभापति सहकारी बैंक अयोध्या एवं आलोक सिंह रोहित प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या ने भी संबोधित किया। क्षत्रिय महासंघ जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रवीण सिंह एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम में 15 प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष एवं विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी संघ के संरक्षक बृजभूषण सिंह सेंगर जी महासचिव संगठन बलराम दहारे जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज सिंह महिला मोर्चे की राष्ट्रीय संचालक श्रीमती गायत्री सिंह जी ने भी अधिवेशन को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन प्रदेश अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों का एवं आयोजक मंडल का धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।इस अवसर पर जे पी सिंह, प्रवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, आद्या सिंह, शमशेर बहादुर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Sep 16 2024, 18:33