सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के बीच निकला जुलूस ए मोहम्मदी का क़दीमी जुलूस
अयोध्या।पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ रविवार को निकला।
इस मौके पर एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इसी क्रम अयोध्या अयोध्या मुस्लिम अंजुमन दरगाह कमेटी के अध्यक्ष काशिफ शेख चौधरी के द्वारा बताया गया कि ये पर्व अयोध्या नगर में कई वर्षों से एक दिन पूर्व यानी की इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 11 रवि अव्वल को मनाया जाता है। अयोध्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ बक्सरिया टोला में स्थित हजरत शेख शमसुद्दीन फरियाद-रस रहमतुल्ला ताला अलेह के आस्ताने से निकलता है।
जुलूस-ए-मोहम्मदी अयोध्या के बक्सरिया टोला स्थित शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने से निकलकर ऋणमोचन चौराहा होते हुए अशर्फी भवन पहुंचा। इसके बाद जुलूस -ए- मोहम्मदी अशर्फी भवन होकर कटरा पुलिस चौकी, आलमगंज कटरा, दोराही कुआं, टेढ़ी बाजार कज़ियाना होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित हजरत जैनुलाब्दीन उर्फ बिजली शहीद बाबा की मजार पर जाकर समाप्त होता है ।
वहीं जब जुलूस अशर्फी भवन पहुंचा जहां पर सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के बैनर तले नातिया मुकाबला का आयोजन संपन्न हुआ एवं दर्जनों जगह विभिन्न समितियां द्वारा स्टेज लगाकर जुलूस का पुष्प वर्षा से इस्तकबाल एवं स्वागत किया गया ।जिसमें नाते-मुशायरा पढ़े जाने वाले बच्चों को सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया।
एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों को सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के संरक्षक व वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नंन्हे मियां ने इनाम देकर हौसला अफजाई की। युवा समाजसेवी इमरान अंसारी, सुल्तान अंसारी पार्षद व नगर निगम कार्यसमिति के सदस्य वा नौशाद आलम ने सर्व धर्म सम्मान समिति की तरफ से आयोजित नातिया मुकाबला के मंच का संचालन किया।
इस मौके पर सर्व धर्म सम्मान समिति के इस मंच पर मोहम्मद इरफान अली (नन्हे मियां), इमरान अंसारी ,सुल्तान अंसारी(पार्षद) , महताब खान (पत्रकार),मो कैफ, हाफिज मोहम्मद असलम, हाजी अच्छन खां, हाजी असद अहमद,हाजी सईद अहमद, काशिफ शेख चौधरी, सारिक खान, कलीम सिद्दीकी ,मोहम्मद शादाब शेख, मोहम्मद सिराज शेख, मोहम्मद शाहबाज शेख, सोहेल खान, आजम क़ादरी ,जुनैद खान,नौशाद आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 15 2024, 20:11