कृषि विवि का 26वां दीक्षांत समारोह 19 सितंबर को
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 26वां दीक्षांत समारोह 19 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दीक्षा समारोह को भव्य बनाने के लिए समस्त समितियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
कुलपति ने बताया की दीक्षांत समारोह हर बार की भांति इस बार भी एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में ही आयोजित किया जायेगा। राजभवन के निर्देश के क्रम में पूर्व में गांवों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता 18 बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अनुशासन समिति, पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था, गार्ड आॅफ आॅनर सहित अन्य समितियों से कार्य प्रगति की जानकरी ली।
इस दौरान स्वर्ण पदक और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर चर्चा हुई। दीक्षांत समारोह के दिन ही छात्र-छात्राओं की उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड कर दी जाएंगी। स्वर्ण पदक व उपाधिधारकों को 18 सितंबर को रिहर्सल में शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिससे कि समारोह के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में कुलपति ने बचे हुए कार्यों को भी जल्द से जल्द निपटने का दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में कुल सचिव डॉ पीएस प्रमाणिक, उप कुलसचिव डॉ सुशांत श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ राधाकृष्णन सहित समिति के समस्त अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।
Sep 15 2024, 17:42