/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मारपीट की घटना में पुलिस ने की कार्यवाही Ayodhya
मारपीट की घटना में पुलिस ने की कार्यवाही

अयोध्या।अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की साइट पर जमीन की कबजेदारी को लेकर जमकर मारपीट की घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है । घटना के बारे में बताया जाता है कि लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना घट गई ।

बताया जाता है कि इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले । पुलिस ने बताया कि लोड़ा ग्रुप के कर्मचारियों के द्वारा कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इस दौरान पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा जिससे एक तरफा कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है । यह घटना अयोध्या कोतवाली के तिहुरा माझा क्षेत्र की बताई जाती है।

मिल्कीपुर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दिखाई तेजी

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने बूथ स्तर तक तैयारी करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर 18 सितंबर को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरा संगठन लगा हुआ है, हमारा संगठन बूथ स्तर तक तैयारी में जुटा हुआ है, कांग्रेस कैसे फिर से मजबूत हो सके इसमें हमारा संगठन लगा हुआ है, कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर 18 सितंबर को कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी ।

उन्होने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, देश में प्रदेश में अराजकता फैली हुई है, यहां की जिम्मेदारी राज्य सरकार की, देश में केंद्र सरकार की है । उन्होने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में हम पब्लिक के मुद्दे पर लड़ेंगे, पब्लिक के हित के रक्षा करने का काम संगठन कर रहा है ।

सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के बीच निकला जुलूस ए मोहम्मदी का क़दीमी जुलूस

अयोध्या।पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ रविवार को निकला।

इस मौके पर एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

इसी क्रम अयोध्या अयोध्या मुस्लिम अंजुमन दरगाह कमेटी के अध्यक्ष काशिफ शेख चौधरी के द्वारा बताया गया कि ये पर्व अयोध्या नगर में कई वर्षों से एक दिन पूर्व यानी की इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 11 रवि अव्वल को मनाया जाता है। अयोध्या में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ बक्सरिया टोला में स्थित हजरत शेख शमसुद्दीन फरियाद-रस रहमतुल्ला ताला अलेह के आस्ताने से निकलता है।

जुलूस-ए-मोहम्मदी अयोध्या के बक्सरिया टोला स्थित शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने से निकलकर ऋणमोचन चौराहा होते हुए अशर्फी भवन पहुंचा। इसके बाद जुलूस -ए- मोहम्मदी अशर्फी भवन होकर कटरा पुलिस चौकी, आलमगंज कटरा, दोराही कुआं, टेढ़ी बाजार कज़ियाना होते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित हजरत जैनुलाब्दीन उर्फ बिजली शहीद बाबा की मजार पर जाकर समाप्त होता है ।

वहीं जब जुलूस अशर्फी भवन पहुंचा जहां पर सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के बैनर तले नातिया मुकाबला का आयोजन संपन्न हुआ एवं दर्जनों जगह विभिन्न समितियां द्वारा स्टेज लगाकर जुलूस का पुष्प वर्षा से इस्तकबाल एवं स्वागत किया गया ।जिसमें नाते-मुशायरा पढ़े जाने वाले बच्चों को सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया।

एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों को सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के संरक्षक व वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नंन्हे मियां ने इनाम देकर हौसला अफजाई की। युवा समाजसेवी इमरान अंसारी, सुल्तान अंसारी पार्षद व नगर निगम कार्यसमिति के सदस्य वा नौशाद आलम ने सर्व धर्म सम्मान समिति की तरफ से आयोजित नातिया मुकाबला के मंच का संचालन किया।

इस मौके पर सर्व धर्म सम्मान समिति के इस मंच पर मोहम्मद इरफान अली (नन्हे मियां), इमरान अंसारी ,सुल्तान अंसारी(पार्षद) , महताब खान (पत्रकार),मो कैफ, हाफिज मोहम्मद असलम, हाजी अच्छन खां, हाजी असद अहमद,हाजी सईद अहमद, काशिफ शेख चौधरी, सारिक खान, कलीम सिद्दीकी ,मोहम्मद शादाब शेख, मोहम्मद सिराज शेख, मोहम्मद शाहबाज शेख, सोहेल खान, आजम क़ादरी ,जुनैद खान,नौशाद आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*महात्मा भरत की धरती से युवाओं ने रक्तदान कर दिया त्याग और प्रेम का संदेश*

अयोध्या- नंदीग्राम भरत कुंड पर भारत जी के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए आज 25 व्यक्तियों ने रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि रक्तदान ही जीवनदान है और किसी की जीवन की रक्षा करने से अधिक पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा भरतकुंड में ग्राम सेवा समिति व मांडवी मंच फाउंडेशन, गंगा हॉस्पिटल, के सहयोग से 25 लोग रक्तदान कर महादानी बने।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी ग्रामीण अयोध्या अतुल कुमार सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी एवं गंगा हेल्थ केयर के डॉक्टर एसके मिश्रा शामिल हुए।रक्तदान शिविर के मुख्य व्यवस्थापक भरतकुंड महोत्सव के संस्थापक सचिव अंबरीष चन्द्र पांडेय, समाजसेवी मुकुल आनंद, मांडवी मंच की प्रबंधिका रीता तिवारी ,ग्राम प्रधान राहुल पाल, सचिव धनंजय मौर्य, अजीत यादव ,राम सिंगार राहुल सिन्हा, विकास प्रजापति, नीरज, राम सिंगर, आदि लोगों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अजय तिवारी ने बताया कि इस शिविर में दो दर्जन से अधिक लोग रक्तदान कर महादानी बने। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कौशल कुमार शुक्ला और अंशिका सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप आशीष तिवारी, राहुल सिंहा, संदीप सिंह हरिओम तिवारी , विकास प्रजापति, सूर्यांश तिवारी, बृजेंद्र दूबे, संतोष पाण्डेय, राज सिंह, मीरा दूबे , शुभम आदि लोग मौजूद रहे। शिविर में ब्लड बैंक की परामर्शदाता सहित पूरी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।

*अयोध्या के व्यापारियों ने अधिकारियो को दिया ज्ञापन*

अयोध्या- अयोध्या के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिरिक्षक अयोध्या के नाम संबोधित ज्ञापन उनके कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के संबोधित ज्ञापन उनके कार्यालय पर एसपीआरए को दिया गया।

ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू गुप्ता ", विजय साहू,शक्ति जायसवाल, विजय यादव संतोष गुप्ता, मंगल मोदनवाल, देवानंद रावत,सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता आदि शामिल रहे।

*गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने सुनी जनता की समस्या*

अयोध्या- गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह ने अपने निज आवास पर छेत्र के जनता जनार्दन के समस्यों को तुरंत उच्च अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही। इस अवसर पर विधायक अभय सिंह ने आई हुई सभी जनता की समस्या को सुनकरके संबंधित अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*अखिलेश यादव के संतों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन, विरोध में सपा प्रमुख का पुतला फूंका*

अयोध्या- भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या महानगर जिला के संयुक्त तत्वाधान में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए संतों पर विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला अयोध्या के पुष्पराज चौराहे पर दहन किया।

इस अवसर पर युवा मोर्चा अयोध्या महानगर के अध्यक्ष रवि शर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ,युवा मोर्चा महानगर महामंत्री सार्थक प्रताप तिवारी,अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सूरज सोनकर नितिन पांडे कार्यालय प्रभारी आयुष पांडे, जिले के उपाध्यक्ष भरत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पवन चौरसिया, कैलाश मिश्रा, उपाध्यक्ष महानगर अमन तिवारी बिट्टू महानगरकर समिति सदस्य दीपक, महानगर मंत्री सुरेंद्र सिंह, सौरभ मौर्य, और वैभव श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, सूरज विश्वकर्मा, विकास द्विवेदी, अजीत शुक्ला आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*भाकियू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर की मासिक पंचायत तहसील परिसर के शहीद स्थल पर तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर तथा 6 अक्टूबर को गन्ना संस्थान लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने में भारी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई और समस्याओं का 23 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार तारुन श्रीदीपाकर को सौंपा गया।

पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का अम्बार लगा है प्रशासनिक अधिकारी फर्जी रिपोर्ट भेजने में मस्त हैं प्रशासन द्वारा छुटा जानवरों को पकड़ने का अभियान कागजों पर ही चलाया गया वास्तविक रूप से छुट्टा जानवर को नहीं पकड़ा गया। जिसके कारण कृषि चौपट हो रही है और लागत बढ़ गई है। किसान समस्याओं के समाधान को लेकर दिनांक 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर में आयोजित जनपदीय किसान महापंचायत में तथा 6 अक्टूबर किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर गन्ना संस्थान लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में भारी संख्या में भाग लेने की रणनीति बनाई गई।

मासिक पंचायत में संतोष वर्मा, गब्बर गोस्वामी, मस्तराम वर्मा ,काली प्रसाद मौर्य, राहुल वर्मा, रविंद्र कुमार, मंजय वर्मा, राम सहाय वर्मा, राम सजीवन, अनिल कुमार यादव, नकछेद वर्मा, बुधराम मौर्य, जसमता देवी आदि लोगों उपस्थित रहे।

*युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,छः महीने पहले हुई थी शादी*

अयोध्या- अयोध्या के मत्था नेवादा गांव में 24 वर्षीय युवक का शव खेत के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृतक अजय कुमार रात में खेत की रखवाली करने गए था। सुबह किसानों ने उनका शव देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की 6 माह पूर्व शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाबा बाजार थाना क्षेत्र के मत्था नेवादा परे लोधन गांव निवासी अजय कुमार (24) रात में छुट्टे मवेशियों से फसल की रखवाली करने के लिए खेत की ओर गया था। खेत जाने के बाद वापस नहीं लौटा। सूचना पर पहुंची बाबा बाजार थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर कब्जे में ले लिया। परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अजय कुमार की शादी 6 माह पहले ही हुई थी। शादी के बाद से परिवार में आए दिन विवाद हुआ करता था। जिससे अजय काफी परेशान रहता था।

*स्काउट और गाइड की ओर से हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या के तत्वावधान में शनिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे मुख्य अतिथि पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक वीरेश वर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में बोलते हुए पूर्व वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश वर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होने के बावजूद भी वह आयाम नहीं प्राप्त कर सकी है जो उसको प्राप्त करना चाहिए था। हमारे बच्चे आज अंग्रेजी के तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं मातृभाषा हिंदी की तरफ उतना ध्यान नहीं देते जबकि हमारी राष्ट्रभाषा के साथ-साथ मातृभाषा हिंदी होने के कारण हमको आम दिनचर्या में हिंदी ही बोलना होता है। हमारा इस भाषा के बगैर काम नहीं चल सकता है। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ-साथ हम सबको भी इसको आगे ले जाने के लिए एक अभियान चलाना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्काउट गाइड के मुख्यालय आयुक्त आलोक तिवारी ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देकर ही हम अपने समाज का भला कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि हिंदी भाषा के ज्ञान के बिना हमारा ज्ञान पूर्ण नहीं हो सकता है क्योंकि भारत के सबसे ज्यादा राज्यों में हिंदी ही बोली जाती है। कार्यक्रम को राजकरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवकुमार मिश्र सत्य प्रकाश डॉक्टर वर्मा स्काउट गाइड के जिला सचिव विनोद मिश्रा दिनेश मिश्रा सुनील दुबे गौरव श्रीवास्तव सतीश सिंह आदि उपस्थित रहे।