*महात्मा भरत की धरती से युवाओं ने रक्तदान कर दिया त्याग और प्रेम का संदेश*
अयोध्या- नंदीग्राम भरत कुंड पर भारत जी के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए आज 25 व्यक्तियों ने रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि रक्तदान ही जीवनदान है और किसी की जीवन की रक्षा करने से अधिक पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा भरतकुंड में ग्राम सेवा समिति व मांडवी मंच फाउंडेशन, गंगा हॉस्पिटल, के सहयोग से 25 लोग रक्तदान कर महादानी बने।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी ग्रामीण अयोध्या अतुल कुमार सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रणजीत यादव खाकी वाले गुरुजी एवं गंगा हेल्थ केयर के डॉक्टर एसके मिश्रा शामिल हुए।रक्तदान शिविर के मुख्य व्यवस्थापक भरतकुंड महोत्सव के संस्थापक सचिव अंबरीष चन्द्र पांडेय, समाजसेवी मुकुल आनंद, मांडवी मंच की प्रबंधिका रीता तिवारी ,ग्राम प्रधान राहुल पाल, सचिव धनंजय मौर्य, अजीत यादव ,राम सिंगार राहुल सिन्हा, विकास प्रजापति, नीरज, राम सिंगर, आदि लोगों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी अजय तिवारी ने बताया कि इस शिविर में दो दर्जन से अधिक लोग रक्तदान कर महादानी बने। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कौशल कुमार शुक्ला और अंशिका सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप आशीष तिवारी, राहुल सिंहा, संदीप सिंह हरिओम तिवारी , विकास प्रजापति, सूर्यांश तिवारी, बृजेंद्र दूबे, संतोष पाण्डेय, राज सिंह, मीरा दूबे , शुभम आदि लोग मौजूद रहे। शिविर में ब्लड बैंक की परामर्शदाता सहित पूरी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।
Sep 15 2024, 17:22