*नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इम्प्लॉइज फेडरेशन का 30वां प्रांतीय सम्मेलन शुरू*
अयोध्या- नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलॉइज फेडरेशन (NCZIEF) के 30वें प्रांतीय सम्मेलन की शुरुआत शनिवारहुई। बीमा कर्मचारी संघ कार्यालय से करीब 5 सौ डेलीगेट्स व प्रगतशील संगठन के साथियों द्वारा, इंकलाब-जिंदाबाद, हमारी लड़ाई जिंदाबाद, हमारी एकता,जिंदाबाद,साझी शहादत ,साझी विरासत जिंदाबाद,साम्रजायबाद मुर्दाबाद,तेरी तानाशाही नही चलेगी,बीमा से जीएसटी वापस लो,पुरानी पेंशन बहाल करो,बेरोजगारों को काम दो,निजीकरण घोखा है,निजीकरण नही चलेगा,NCZIEF LONG LiVE हमारी एकजुटता जिंदाबाद,अभी तो ये अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई ही। हर जोर जुल्म के टक्कर में,संघर्ष हमारा नारा है आदि क्रांतिकारी गगन भेदी नारा लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा व सचिव कॉम राजीव निगम व बीमाकर्मचारी संघ फैज़ाबाद डिवीजन के सचिव कॉम रविशंकर चतुर्वेदी व अध्यक्ष कॉम आरडी आनंद के नेतृत्व में लाल झंडे से लैस जुलूस निकाला गया।
रैली को जलकल आफिस के सामने शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट,बीएसएनएल यूनियन,आयकर कमर्चारी संघ के साथियों ने फूल वर्षा करके स्वागत किया।मार्च क्रिनाशको होटल में पहुचा वहां पर संगठन का झंडा रोहण प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा ने किया।उसके बाद शहीद वेदी पर श्रधांजलि अर्पित किया गया और उसी समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व वामपंथी योद्धा को श्रद्धाजलि अर्पित किया गया।
खुला सत्र शुरू स्वागत समिति के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया।उसके AIIEA के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यवक्ता कॉम श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि NCZIEF का यह 30वां सम्मेलन "आइये हम एक हो,और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े"नारे के साथ सम्मेलन हो रहा है।उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत सरकार की तमाम नीतियों के बावजूद यदि LIC का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रह सका है तो पूरे देश के पैमाने पर AIIEA का ही संघर्ष है।
सत्तासीन दल बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार की विभाजनकारी और कारपोरेट व पूंजीपरस्त नीतियों के खिलाफ जनता और वर्किंग क्लास को एकजुट रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाने की चुनौती भी हमारे सामने है।और राम की इस नगरी में रामराज्य के समावेशी विकास की परिकल्पना के हिसाब से नीतियों के निर्माण और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की चुनौती भी इस अधिवेशन के सामने है।उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक सरकारी कलकारखानों को बेचा जा रहा है।सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है lic यूनियन के संघर्ष के चलते बहुत सारी गलत नीतियों को लागू करने से संघर्ष ने रोका।नए रोजगार अवसर को खत्म किया जा रहा रहा है। सरकार है, हमारी सरकार विकास का हवाला देते हुए राष्ट्रीयकृत उद्योगों को निजीकरण करते हुए देश को विनाश की राह पर ले जाने की कोशिश कर रही है, बैंक हो, एलआईसी हो या जनरल इंश्योरेंस हो उनका भी निजीकरण करते हुए देश को बर्बाद करने के लिए सरकार तुली हुई है, इस निजीकरण के मुहिम के खिलाफ हमारे संघर्ष की रूपरेखा क्या होगा यह सम्मेलन तय करेगा, AIIEA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,कॉम अमान उल्लाह खान ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी का है। पिछले 45 सालों में बेरोजगारी का आलम इतना बुरा नहीं था जितना आज है, पूरे पैमाने पर उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां 40 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए 48 लाख बेरोजगार अप्लाई करते हैं, परीक्षा में बैठने के बाद पेपर लीक हो जाता है और जब दोबारा परीक्षा होती है ऐसा कहा जाता है जैसे पूरी बेरोजगारी खत्म हो गई, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वैश्वीकरण और निजीकरण खिलाफ हम लोग संघर्ष की रूपरेखा तय करेंगे, सबसे बड़ी बात है यह तीसरा सम्मेलन रामनगरी अयोध्या में हो रहा है।साथियों हम सबको एकजुट होकर श्रम विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार रखना होगा।
कार्यक्रम में प्रांतीय नेता कॉम राकेश कनोजिया,कॉम आरडी आनंद,कॉम रविशंकर चतुर्वेदी,रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह,सदस्यव बीएसएनएल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी,सदस्य व शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी,जनवादी लेखक संघ के अखिलेश सिंह,जेपी श्रीवास्तव,पूजा श्रीवास्तव,महावीर पल,रामजी तिवारी,शहीद शोध संस्थान के प्रबंधक सूर्यकांत पांडेय ,देवकुमार मिश्रा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सीएम पांडेय,कॉम संजीव सिंह,कॉम बलदेव सहित कई साथी मौजूद रहे।
Sep 14 2024, 19:25