/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* Ayodhya
*हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

अयोध्या - जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम में हिन्दी दिवस पर आयोजित हिन्दी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता कुल तीन वर्गों (पूर्व माध्यमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक) में 100 से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक वर्ग से तीन तीन सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 09 मेधावियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह ने पुरस्कृत किया।

सम्मानित होने वाले मेधावियों में क्रमशः आरज़ू असलम, दिनेश यादव, नितीश कुमार पूर्व माध्यमिक वर्ग से, कार्तिक वैश्य, खुशी पाण्डेय,अर्नी मिश्रा माध्यमिक वर्ग से और हृदयांश शुक्ल,सृजल सिंह,आयुषी त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक वर्ग से पुरस्कृत और सम्मानित हुए हैं।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में हिन्दी भाषा ज्ञान की महत्ता को प्रकाशित किया। आज हिन्दी दिवस समारोह के अवसर पर निरुपमा सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, सौम्या पाण्डेय वैशाली मौर्या, अपूर्वा मिश्रा एवं रमेन्द्र मोहन मिश्र आदि प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं ने अपने सारगर्भित विचारों से अवगत कराया। सम्पूर्ण समारोह का संचालन आदित्य सिंह (प्रवक्ता) ने किया।

*नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इम्प्लॉइज फेडरेशन का 30वां प्रांतीय सम्मेलन शुरू*

अयोध्या- नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलॉइज फेडरेशन (NCZIEF) के 30वें प्रांतीय सम्मेलन की शुरुआत शनिवारहुई। बीमा कर्मचारी संघ कार्यालय से करीब 5 सौ डेलीगेट्स व प्रगतशील संगठन के साथियों द्वारा, इंकलाब-जिंदाबाद, हमारी लड़ाई जिंदाबाद, हमारी एकता,जिंदाबाद,साझी शहादत ,साझी विरासत जिंदाबाद,साम्रजायबाद मुर्दाबाद,तेरी तानाशाही नही चलेगी,बीमा से जीएसटी वापस लो,पुरानी पेंशन बहाल करो,बेरोजगारों को काम दो,निजीकरण घोखा है,निजीकरण नही चलेगा,NCZIEF LONG LiVE हमारी एकजुटता जिंदाबाद,अभी तो ये अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई ही। हर जोर जुल्म के टक्कर में,संघर्ष हमारा नारा है आदि क्रांतिकारी गगन भेदी नारा लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा व सचिव कॉम राजीव निगम व बीमाकर्मचारी संघ फैज़ाबाद डिवीजन के सचिव कॉम रविशंकर चतुर्वेदी व अध्यक्ष कॉम आरडी आनंद के नेतृत्व में लाल झंडे से लैस जुलूस निकाला गया।

रैली को जलकल आफिस के सामने शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट,बीएसएनएल यूनियन,आयकर कमर्चारी संघ के साथियों ने फूल वर्षा करके स्वागत किया।मार्च क्रिनाशको होटल में पहुचा वहां पर संगठन का झंडा रोहण प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा ने किया।उसके बाद शहीद वेदी पर श्रधांजलि अर्पित किया गया और उसी समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व वामपंथी योद्धा को श्रद्धाजलि अर्पित किया गया।

खुला सत्र शुरू स्वागत समिति के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया।उसके AIIEA के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यवक्ता कॉम श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि NCZIEF का यह 30वां सम्मेलन "आइये हम एक हो,और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े"नारे के साथ सम्मेलन हो रहा है।उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत सरकार की तमाम नीतियों के बावजूद यदि LIC का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रह सका है तो पूरे देश के पैमाने पर AIIEA का ही संघर्ष है।

सत्तासीन दल बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार की विभाजनकारी और कारपोरेट व पूंजीपरस्त नीतियों के खिलाफ जनता और वर्किंग क्लास को एकजुट रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाने की चुनौती भी हमारे सामने है।और राम की इस नगरी में रामराज्य के समावेशी विकास की परिकल्पना के हिसाब से नीतियों के निर्माण और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की चुनौती भी इस अधिवेशन के सामने है।उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक सरकारी कलकारखानों को बेचा जा रहा है।सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है lic यूनियन के संघर्ष के चलते बहुत सारी गलत नीतियों को लागू करने से संघर्ष ने रोका।नए रोजगार अवसर को खत्म किया जा रहा रहा है। सरकार है, हमारी सरकार विकास का हवाला देते हुए राष्ट्रीयकृत उद्योगों को निजीकरण करते हुए देश को विनाश की राह पर ले जाने की कोशिश कर रही है, बैंक हो, एलआईसी हो या जनरल इंश्योरेंस हो उनका भी निजीकरण करते हुए देश को बर्बाद करने के लिए सरकार तुली हुई है, इस निजीकरण के मुहिम के खिलाफ हमारे संघर्ष की रूपरेखा क्या होगा यह सम्मेलन तय करेगा, AIIEA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,कॉम अमान उल्लाह खान ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी का है। पिछले 45 सालों में बेरोजगारी का आलम इतना बुरा नहीं था जितना आज है, पूरे पैमाने पर उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां 40 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए 48 लाख बेरोजगार अप्लाई करते हैं, परीक्षा में बैठने के बाद पेपर लीक हो जाता है और जब दोबारा परीक्षा होती है ऐसा कहा जाता है जैसे पूरी बेरोजगारी खत्म हो गई, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वैश्वीकरण और निजीकरण खिलाफ हम लोग संघर्ष की रूपरेखा तय करेंगे, सबसे बड़ी बात है यह तीसरा सम्मेलन रामनगरी अयोध्या में हो रहा है।साथियों हम सबको एकजुट होकर श्रम विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार रखना होगा।

कार्यक्रम में प्रांतीय नेता कॉम राकेश कनोजिया,कॉम आरडी आनंद,कॉम रविशंकर चतुर्वेदी,रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह,सदस्यव बीएसएनएल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी,सदस्य व शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी,जनवादी लेखक संघ के अखिलेश सिंह,जेपी श्रीवास्तव,पूजा श्रीवास्तव,महावीर पल,रामजी तिवारी,शहीद शोध संस्थान के प्रबंधक सूर्यकांत पांडेय ,देवकुमार मिश्रा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सीएम पांडेय,कॉम संजीव सिंह,कॉम बलदेव सहित कई साथी मौजूद रहे।

*मिल्कीपुर प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन, पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

अयोध्या- मिल्कीपुर के सोलही मील मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्जवलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। प्रतियोगिता में कबड्डी की 21 रस्साकसी की 16 तथा वालीबॉल की 10 टीमों में भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में गनेशपुर विजेता तथा कीन्हूपुर उपविजेता, रस्साकसी में मरेमा विजेता तथा कीन्हूपुर उपविजेता, वालीबॉल में कीन्हूपुर विजेता तथा कुचेरा उपविजेता बनी। विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया। लोकसभा के सभी ब्लाकों मे आयोजित प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।

इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के विकास व उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत करके अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी के भीतर टीम भावना आती है। टीम भावना से भविष्य में संघर्ष करने की क्षमता और बढ़ती है। प्रतियोगिताओं में शामिल होने खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, बाबा गोरखनाथ, अशोक मिश्र, बब्लू पासी चन्द्रभान पासवान, गोकुल प्रसाद, सत्य प्रकाश सिंह, विन्देश्वरी दूबे, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, अयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार दूबे, सचिव संदीप चौधरी, मनोज तिवारी, अवनीश शुक्ला, विनोद कुमार पासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मंत्री सतीश शर्मा ने किया प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मिल्कीपुर अयोध्या।प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर के सोलही मिल मैदान में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी व बॉलीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।

बालीबाल में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। रस्साकशी में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है।

उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है।

मौके पर कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू पांडे, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र, चंद्रभान पासवान, बबलू पासी, ओम प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पांडे, रामू प्रियदर्शी, अरुण गुप्ता, अमरनाथ बंसल, अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, मौजूद रहे।

रोजगार मेला में 45 को मिला रोजगार

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक13 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से विकास खण्ड कार्यालय परिसर, मसौधा अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 45 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अधिकारियो को दिए कड़े निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आम जन की समस्याओं का समयबद्व व गुणवत्तापरख निस्तारण के लिए शासन द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेडेज्सल सिस्टम (आई0जी0आर0एस0) की बैठक कलेक्टेज्ट सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये पाया कि लगभग 165 शिकायतें समय पर निस्तारित न होने के कारण लम्बित/डिफाल्ट श्रेणी में आ गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का गुणवत्तापरख निस्तारण तत्काल किया जाए।

इसके साथ ही समस्त विभागाध्यक्ष अपने-अपने पोर्टल की नियमित लॉगिन कर उस पर प्राप्त हो रहे विभिन्न माध्यमों के सन्दर्भो की मार्किंग कर जांच कराते हुए आवेदक को सुनकर आख्या अपलोड करायें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर सन्दर्भ प्राप्त होने की तिथि से 07 दिवस तक की अधीनस्थ अधिकारी को अग्रसारित किए जा सकेगें। उक्त अवधि के उपरान्त ऐसे सन्दर्भ को सम्बन्धित अधिकारी अधीनस्थों से अन्य माध्यमों (ई-मेल, वाट्सऐप आदि) से आख्या प्राप्त की जायेगी और आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त अपने स्तर से अपलोड की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर जिस प्रकरण में शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण हो जाता है, आख्या अपलोड करते समय उसके ड्रॉपडाउन में कई विकल्प प्रदर्शित होंगे यथा क्या राजस्व अधिकारी/कर्मचारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है? जनपद, तहसील, ग्राम, गाटा संख्या, खतौनी का विवरण, क्या निस्तारण स्थल पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया गया है, यदि नहीं तो किससे सम्पर्क हुआ, आदि प्रदर्शित होंगे। ऐसे प्रकरणों में जो भी कार्यवाही की गयी है, उसे पूर्ण विवरण के साथ आख्या अपलोड कराया जाय। फीडबैक के माध्यम से प्राप्त सन्दर्भ जो (रिपोर्ट में जाकर प्राप्त फीडबैक) में देखना होता है, को नियमित रूप से सर्च कराया जाय और यदि एल-2 व एल-3 स्तर के अधिकारी के पास निर्णयार्थ (अनमार्क/अनुमोदन हेतु लंबित है), तो सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर यथोचित निराकरण कराया जाय। जांच के दौरान 02 स्वतंत्र गवाह के हस्ताक्षर कराएं और स्थल का फोटोग्राफ, स्पाट मेमो एवं नजरी नक्शा संलग्न कराया जाय। निस्तारण आख्या अपलोड कराते समय ड्रॉपडाउन में प्रदर्शित उचित विकल्पों का चयन कर आख्या अपलोड करायी जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, समस्त अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत आदि विभिन्न विभागों के समस्त अधिशाषी अभियन्ता आदि विभाग नियमित मॉनिटरिंग कर अपने-अपने अधीनस्थों से प्रकरणों को नियत समय सीमा के भीतर निस्तारण करायें। अधीनस्थों द्वारा जानबूझकर आख्या खराब दिये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उचित कार्यवाही की जाय। आगामी दिवस के डिफाल्टर होने वाले प्रकरणों की आख्या प्रत्येक दिन अपरान्ह 03.00 बजे तक अवश्य अपलोड करा दी जाय।

नगर निगम द्वारा जिस अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. प्रयास करें कि यह कम से कम अपर नगर आयुक्त लेवल का अधिकारी हो और जांच आख्या पर हस्ताक्षर करने से पूर्व उस अधिकारी का पदनाम लिखने के बाद ही नोडल अधिकारी लिखा जाय। अवर अभियन्ता, सफाई निरीक्षक, प्रकाश निरीक्षक आदि की आख्या कदापि अपलोड न करायी जाय। विगत दिनों में देखा गया है कि शासन स्तर से कई ऐसे पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें जनपद की छवि काफी धूमिल हुई है। पोर्टल पर प्राप्त हो रहे सन्दर्भों को नियत समय सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण कराने (आवेदक को सुनकर अथवा वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर ही) सुधार संभव होगा। अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें भूमि सम्पत्ति पर कब्जा से सम्बन्धित प्रकरण मांग श्रेणी में न रखें। समय-समय पर निर्गत शासनादेश एवं इस कार्यालय के निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह सहित सम्बंधित विभाग के विभागीय अधिकारी/प्रतिनिधि तथा आई0जी0आर0एस0 सहायक कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) व एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास अंजनीपुर कालोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण? के दौरान रसोई, कम्प्यूटर, साफ सफाई आदि के साथ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के जमानत के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सम्प्रेक्षण गृह संस्था में कुल किशोरों की संख्या 118 है, जिसमें अयोध्या व अम्बेडकरनगर के 23-23, बाराबंकी के 28, सुल्तानपुर 25, अमेठी 17 व अन्य के 02 किशोर है। उन्होंने कहा कि बच्चों के खाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा दवाई, योगा व टेक्निकल शिक्षा के लिए कौशल विकास व योग के टीचर /प्रशिक्षक को सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एकल श्रमजीवी महिला छात्रावास का निरीक्षण करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवास की साफ सफाई तथा अन्य जो भी मरम्मत आदि के कार्य व कमियां है उनको यथाशीघ्र सही करायें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व संस्था के ठेकेदार को निर्देश दिये कि खिड़की, दरवाजे, फर्स आदि की मरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण करें। उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के लिए गार्ड की तैनाती की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, सी0ई0ओ0 कैंट बोर्ड व पीडब्लूडी तथा वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ निमार्णाधीन 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जो कैंट बोर्ड क्षेत्र के अंतर्गत आता है, के निर्माण की जद में आने वाले पेड़ों को बचाने के लिए भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के दौरान अधिक से अधिक पेड़ों को बचाया जाय तथा जो पेड़ काटना अति आवश्यक हो उसे मेरे अथवा जिलाधिकारी की अनुमति के पश्चात ही काटा जाय। अगले चरण में उन्होंने बंधा मार्ग पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित कराये जा रहे स्कल्पचर के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कल्पचर स्थापना के कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

अगले चरण में उन्होंने यू0पी0पी0सी0एल0 के द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे घाट सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण करते हुये प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल को निर्देश दिये कि सौन्दर्यीकरण के कार्य को तीव्र गति से मानक की विशिष्टताओं के अनुरूप दीपोत्सव के पहले पूर्ण करायें। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धर्मपथ पर बनायी जा रही सर्विस लेन व डिवाइडर के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। धर्मपथ के सर्विस रोड के निर्माण से प्रभावित फूड कोर्ट को सर्विस रोड के किनारे की ओर खिसकाकर संचालित करवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

अन्त में भक्तिपथ रामगुलेला होते हुए श्रीराम जन्म भूमि पथ तक सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-4 पीडब्लूडी को दिये। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी, कार्यदायी विभाग के प्रतिनिधि एवं निर्माण इकाई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अयोध्या में नजूल की भूमि हुए अतिक्रमण को लेकर भाकियू (राष्ट्रीयतावादी) ने दी आन्दोलन की चेतावनी

अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह फ़ैज़ाबाद में अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बजरंगी यादव के आटा चक्की के उद्घाटन में शामिल होंगे की सूचना प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने दी l

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने कहा अयोध्या में नजूल की भूमि जिन लोगो द्वारा कब्जा किया गया है वह शासन प्रशासन की साठ - गांठ से हो रहा है l इस सरकार ने किसान परेशान है l यदि शासन प्रशासन की नीद नही टूटी तो उसको नीद से जगाने के लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी l

आनुवांशिक पृष्ठभूमि में बढ़ोतरी का प्रयास करें वैज्ञानिक

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधानकर्ताओं की 63वीं अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया।

समापन समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ टी. आर. शर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने की। तीन दिनों तक चले इस सत्र में विभिन्न विभागों, फसल सुधार, फसल सुरक्षा, गुणवत्ता व मूलभूत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, जौ नेटवर्क की मुख्य अनुशंसाओं एवं अगले वर्ष के लिए कार्ययोजना के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे गेहूं एवं जौ वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। डीजी डॉ टी आर शर्मा ने विभिन्न महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्रसन्नता जताई । इस मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डा. टी.आर शर्मा ने कहा कि गेहूं की उन्नत किस्मों की आनुवांशिक पृष्ठभूमि सिकुड़ती जा रही है, जिसमें बढ़ोतरी की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील किया कि वे आनुवांशिक पृष्ठभूमि में बढ़ोतरी करने का प्रयास करें।

उन्होंने निगरानी समूह एवं समन्वय केंद्रों को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षणों का उचित प्रकार से अवलोकन करें तथा डाटाबेस तैयार करें। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान के डेटाबेस को आईसीएआर से जोड़ा जाना चाहिए। सीजी सेंटर के सहयोग को देखते हुए इनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ताकि हमारे वैज्ञानिकों को अच्छा प्रशिक्षण व उच्च गुणवत्ता की अनुवांशिक मेटेरियल प्राप्त हो सके।

उन्होंने विश्वविद्यालय के क्लीन एंड ग्रीन कैंपस पर खुशी जाहिर की। कहा कि विवि ने बहुत तेजी के साथ प्रगति की है। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उन्होंने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को बधाई दी।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द विश्वविद्यालय गेहूं एवं जौ की जलवायु अनुकूल व उच्च उत्पादकता एवं गुणवत्तायुक्त प्रजातियां विकसित करेगा। इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने वैज्ञानिकों और किसानों को जौ की पैदावार बढ़ाने एवं उसके खाने में उपयोग करने का आह्वान किया। कुलपति ने संरक्षित खेती को भी अपनाने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक डॉ रतन तिवारी ने गेहूं एवं जौ की कार्यशाला को आयोजित कराने के लिए अगले सेंटर पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में आयोजक सचिव डॉ चंद्र नाथ मिश्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अयोध्या की संस्कृति से परिचित हुए देश-विदेश के वैज्ञानिक

कृषि विश्वविद्यालय में देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डा. नवाज खान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाट्य, भजन एवं गायन के जरिए समस्त अतिथियों को अयोध्या की संस्कृति से परिचित कराया। डा. वी.के पाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शंकर भगवान के भजन से हुई। अयोध्या की संस्कृति को प्रभु राम जी के जीवन परिचय पर रामायण नृत्य और श्रीकृष्ण एवं राधा जी के प्रेम प्रसंग पर भी छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बच्चों ने भजन पर आधारित गायन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। छात्रों में आदिथ्या, दीपा, पुष्पा, श्रेयम, अनुपमा, खुशी, उन्मेषा, निष्ठा एवं रोहन आदि छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह रहीं कार्यशाला की मुख्य बातें

प्री ब्रीडिंग प्रोग्राम को अधिक प्रभावी बनाना, जलवायु अनुकूल प्रजातियां विकसित करना एवं उन्नत किस्मों का परीक्षण करना, जल उपयोग दक्षता बढ़ाना, खरपतवार नियंत्रण, उर्वरक उपयोग दक्षता बढ़ाने व संरक्षित खेती पर आगामी परीक्षण करना आदि रही। जिससे की किसानों को भरपूर पैदावार प्राप्त हो सके।