फैजाबाद प्रयागराज हाइवे पर सुलभ शौचालय बनवाने की अयोध्या महापौर और नगर आयुक्त से लोगो ने की मांग
अयोध्या। प्रयागराज बाईपास स्थित चौराहे के आसपास काफी दूर तक शौचालय के अभाव में जन सामन्य को भारी दिक्कत होती है । प्रयागराज स्थित चौराहे के आसपास काफी दूर तक कोई नगर निगम का शौचालय न होने की वजह से जन सामान्य को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।जबकि वहां पर हर समय सैकड़ो की तादाद में जन सामान्य की उपस्थिति और आना-जाना रहता है ।
लोगों को शौचालय की बहुत आवश्यकता महसूस होती है और कोई स्थान भी नहीं है कि लोग मजबूरी में पेशाब आदि कर सकें । विशेष रूप से महिलाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन अयोध्या नगर निगम का ध्यान इस जनहित की इस प्रमुख समस्या की तरफ नहीं जा रहा है । जबकि अयोध्या में विकास की बहुत चर्चा हो रही है पूरे राष्ट्र और दुनिया में इसलिए नगर निगम अयोध्या को स्वयं ऐसे स्थलों का निरीक्षण करना चाहिए जहां पर बड़ी तादाद में जन सामान्य का आना-जाना और ठहराव होता है । उन स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाना बहुत जरूरी हो गया ।
चाहे लखनऊ बाईपास हो, बाईपास पुल के नीचे बाएं और दाएं बहुत स्थान पड़ा हुआ है एक तरफ शौचालय बन जाए तो दूसरी तरफ विश्राम वाले बन जाए जिससे लोग वहां इंतजार करके अपने गंतव्य के लिए साधन आराम से पकड़ सके । स्थानीय लोगों ने नगर निगम महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त से इस समस्या की जांच करके अविलंब इसका निदान कराए जाने की मांग किया है ।
Sep 13 2024, 16:55