मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मध्यम से किया अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण
अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबको शिक्षा-उत्तम शिक्षा के उद्देश्य से प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों में बनाये गये अटल आवासीय विद्यालयों के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय से प्रदेश के सभी मंडलों में निर्मित अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल माध्यम से किया।
अयोध्या के रूदौली तहसील अंतर्गत अमराई गांव में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय के द्वितीय सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, जिलाधिकार चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी विद्यालय में उपस्थित रहे।
सत्र शुभारम्भ के अवसर पर विधायक रामचन्द्र यादव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा आसपास के आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया है।
इसके अंतर्गत समाज के श्रमिक भाइयों एवं कोरोना के दौरान निराश्रित हुए बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा सकेगी जो बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य होंगे। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में समाज के शोषित वर्ग के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ ही रहने हेतु उत्तम सुविधाएं प्रदान की जाती है। रूदौली विधानसभा का यह सौभाग्य है कि इस विद्यालय का निर्माण विधानसभा के अंतर्गत हुआ है, जिसमें मण्डल के सभी जिलों के श्रमिक भाईयों के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे। मण्डलायुक्त ने द्वितीय सत्र शुभारम्भ की शुभकामनाएं सभी बच्चों एवं विद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों को दी।
उन्होंने बताया कि इस सत्र में कुल 280 बच्चे शामिल हुए है जिसमें 140 बच्चे कक्षा 6 में व 140 बच्चे कक्षा 9 में अध्ययन करेंगे। इस प्रकार अब विद्यालय में दोनों सत्रों को मिलाकर 360 बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिनमें 50 प्रतिशत छात्र बालक व 50 प्रतिशत छात्र बालिका है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने भी इस सत्र में शामिल हुए बच्चो को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष मां कामाख्या शीतला प्रसाद शुक्ल, उपश्रमायुक्त श्रीमती प्रतिभा तिवारी सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य ,छात्र-छात्राएं, अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मण्डलायुक्त ने विधायक रूदौली, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ विकासखण्ड मवई की ग्राम पंचायत नौगवाडीह में मनरेगा राज्य वित्त एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत रूरल टूरिज्म विकास हेतु टेन्ट काॅटेज/चबूतरा निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों द्वारा परिसर में पीपल का वृक्ष भी रोपित किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह स्थान गोमती नदी के किनारे स्थित होने के कारण बहुत ही रमणीक है इसे और अधिक विकसित किया जा सकता है। इसके सम्बंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली प्रवीण यादव, खण्ड विकास अधिकारी मवई, अमौनी मठ के पूज्य महंत सहित सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Sep 12 2024, 18:31