/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png StreetBuzz बहराइच: फूड पॉइजनिंग से ही एक परिवार के आठ लोग हुए बीमार, जानें पूरा मामला mcguptabrh
बहराइच: फूड पॉइजनिंग से ही एक परिवार के आठ लोग हुए बीमार, जानें पूरा मामला
बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत तपेसिपाह निवासी एक ग्रामीण के यहां गाय ने बच्चे का जन्म दिया। जिस पर दूध का अरुणि बनाया गया। उसका सेवन करने से सगे भाई और बहन समेत आठ फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरा गुलाम पुरवा निवासी ननकऊ पुत्र राम आसरे के यहां गाय ने बुधवार सुबह बछड़े को जन्म दिया। जिस पर पहले दूध का लोगों ने अरुणी (फेंउसा) बना कर रख दिया। रात आठ बजे परिवार के लोगों ने खाना खाया। इसके बाद अरुणी सभी ने खाया। रात 12:00 से सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गई।

इस पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी अखिलेश पाल और पायलट मदन चंद्र ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू की। फूड पॉइजनिंग के चलते गांव निवासी ननकऊ (50) पुत्र राम आसरे, पोता रंजीत (12) पुत्र राजू, सुहानी (12) पुत्री राकेश कुमार, सत्यम (9) पुत्र राकेश,  शुभि (9) पुत्री राजू, संजीत कुमार (7) राजू और संजू देवी (35) पत्नी राजू समेत आठ लोग बीमार हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। इलाज से हालत में सुधार है।
बहराइच- तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम
बहराइच जिले के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में लगी है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर का है।

इलाके में स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है। जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14) कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गई। तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
बहराइच फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं...

चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही गांव में चार मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोग रो रहे हैं। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं
"गांव में स्थित तालाब में पांच बालिकाएं फल तोड़ने गई थीं एक बालिका दूर ही खड़ी थी। चार बालिकाओं की मौत हुई है। एक बालिका दूर खड़ी होने से सुरक्षित बच गई है।"

-  शीला यादव थानाध्यक्ष
बहराइच में पकड़ा गया एक और भेड़िया
बहराइच जिले में आम लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने एक और भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। एक और भेड़िया के पकड़े जाने से वन विभाग के साथ गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग ने भेड़िया को पकड़ने के लिए पिंजरा और जाल लगाया था। मंगलवार सुबह छह बजे के बाद एक भेड़िया पहले जाल में फंस गया। इसके बाद वह पिंजरे में कैद हो गया। उसे वनकर्मियों ने कब्जे में लिया। इसके बाद रेंज कार्यालय लेकर आए। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ है। उसे रेंज कार्यालय लाया जा रहा है। डिप्टी रेंजर दीपक सिंह ने बताया कि भेड़िया मादा है। उसकी उम्र पांच वर्ष के आसपास है।

अब तक पकड़े गए पांच भेड़िया

वन दरोगा अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चार भेड़िया पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार सुबह पकड़े गए भेड़िया को मिलाकर कुल पांच पकड़े गए हैं। इनमें एक भेड़िये की मौत हो चुकी है।
बहराइच: मंगेश यादव एनकाउंटर की हो उच्च स्तरीय जांच, सपा लोहिया वाहिनी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
बहराइच। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव की अगुवाई में सोमवार को कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, पिछड़े और दलित छात्रों को शिक्षण संस्थानों में आरक्षण तथा छात्रवृति देने की मांग की। भेड़िए के हमले में मृत लोगों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने, शिक्षा का बजारीकरण रोकने और सामान्य शिक्षा नीति को लागू करने की मांग की।

सपाइयों ने मंगेश यादव एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूपिकान संस्था द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ


महेश चंद्र गुप्ता
श्रावस्ती। आज दिनांक 7.9.2024 को गणेश चतुर्थी के पावन शुअवसर पर जनपद श्रावस्ती में यूपिकान लखनऊ द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त उद्योग श्रावस्ती द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व सभी को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद योजना से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में तथा रोजगार को बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक कौशल प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बहराइच: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय हालत में लापता, केस दर्ज
बहराइच शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी कक्षा नौ की छात्रा बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह न स्कूल गई और न ही लौटकर वापस घर आई। पिता ने छात्रा के गायब होने का केस दर्ज कराया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अशरा (14) मोहल्ले में स्थित अब्दुल कादिर स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।
बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। चाचा मोइनुद्दीन ने बताया कि स्कूल जाकर पता किया तो छात्रा स्कूल भी नहीं पहुंची। लेकिन देर शाम तक छात्रा घर भी नहीं पहुंची। इस पर परिवार के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया।

पुलिस ने रात में मौके पर जाकर लोगों के बयान दर्ज किया। हालांकि 24 घंटे बीतने के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।
बहराइच में फिर भेड़िये ने किया हमला, मासूम और बुजुर्ग को बनाया निशाना
बहराइच जिले के नकाही और दरहिया गांव में भेड़िये ने फिर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग और बालक घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां ग्रामीण और बालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बहराइच वन प्रभाग के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम मौकूपुरवा नकाही निवासी कुन्नू (55) घर के बाहर सो रहे थे। देर रात को ग्रामीण पर भेड़िया ने हमला कर दिया। इसके बाद भेड़िया ने पड़ोसी जंगलपुरवा दरहिया गांव निवासी पारस (8) पर हमला किया। हमले में दोनों घायल हो गए। परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए भेड़िया को खदेड़ा। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

वहीं घटना की जानकारी होते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों से वार्ता कर सतर्क रहने के लिए कहा। भारी सुरक्षा के बीच हमला वन विभाग के लिए भी चुनौती बन गई है।
प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बहराइच। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचकर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी में जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बृन्दा त्रिपाठी, सीडीओ मुकेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, एस.डी.ओ. वन नानपारा अशोक कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीवों के कारण उत्पन्न परिस्थियों के दृष्टिगत स्थानीय ग्रामवासियों की प्रभावी सुरक्षा के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की।
बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने बताया कि हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में क्रिटिकल गैप योजना अन्तर्गत चिन्हित 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक के आधार पर कराई जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है। दरवाज़ा विहीन घरों में बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं ताकि कोई भी जीव बे-रोक-टोक घरों में प्रवेश न कर सके।
प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत वाहनों पर ध्वनिविस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को सुरक्षा अपनाने, बाहर न सोने की बाबत आगाह किया जा रहा है। हिंसक भेडिया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में प्रभाग/वृत्त एवं उच्च स्तर से गठित गश्ती दलों द्वारा राउण्ड-द-क्लाक गश्त कर चौकसी की जा रही है। गश्ती दल डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सावधानी बरतने का सुझाव दे रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय नागरिक भी टोलियां बनाकर निगरानी कर रहे हैं। हिंसक जानवरों को मानव बस्ती से दूर रखने के लिए पटाखों का भी सहारा लिया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि हिंसक भेड़ियों का सही लोकेशन जानने हेतु गश्ती दलों द्वारा फुटप्रिन्ट खोजने के साथ-साथ आसमानों से भी ड्रोन एवं थर्मल ड्रोन कैमरों के माध्यम से सर्च आपरेशन संचालित किया जा रहा है। ग्रामवासियों का व्हाट्सएस ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों पर 08 ट्रैपिंग कैमरों के साथ-साथ सभी संभावित स्थानों पर पिजड़े भी लगाये गये हैं। वन विभाग की सक्रियता एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप 01 माह के अन्दर 04 भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है साथ ही हिंसक भेड़ियो के हमले से हुई जनहानि के फलस्वरूप 05 मृतकों के हिताधिकारियों के खातों में अहैतुक सहायता (जनहानि) के रूप में रू. 05-05 लाख की आर्थिक सहायता भेजी जा चुकी है।
डीएम ने बताया कि अन्तर्गत हिंसक वन्य जीव भेड़िया के हमलों पर प्रभावी अकंुश के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सचिवों, कोटेदारों, रोजगार सेवकों व अन्य के साथ आयोजित बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों में टोलियों का गठन कर उनसे तीन से चार घंटे की शिफ्टों में पहरेदारी करायी जाय। ग्राम प्रधान ग्रामवासियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि खुले स्थानों विशेषकर खेतों से सटे हुए क्षेत्रों में एवं खुले स्थान पर न सोएं तथा अपने बच्चों को बाहर कदापि न सोने दें।
डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एनम, सफाईकर्मियों एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक करें तथा खेतों के किनारे बसे घरों में महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करें कि खुले में न सोयें। इसके अलावा कोटेदारों को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न वितरण के समय आने वाले कार्डधारकों को भी हिंसक वन्य जीव के हमले के प्रति आगाह करें तथा खुले में न सोने केे लिए जागरूक करें।
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने हिंसक जीवों के हमलों पर प्रभावी अंकुश के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये गये उपायों पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी विभाग मिशन मोड के साथ कार्य कर हिसंक जीवों के शीघ्र से शीघ्र ट्रैप कर स्थानीय लोगों का इस समस्या से निजात दिलायी जाय। डॉ. निषाद ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं भी इस घटना को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए यदि किसी भी स्तर उनके सहयोग की आवश्यकता है तो सम्बन्धित विभाग उन्हें अवगत करा दें ताकि शासन स्तर से प्रयास किया जा सके।
                  
बहराइच: बस से जरवल रोड पहुंचे सराफा व्यवसाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, जानें वजह
बहराइच। कैसरगंज निवासी सर्राफा व्यवसाई बस से जरवल रोड रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने गोंडा से लखनऊ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दे। रेलवे पुलिस ने व्यवसाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कैसरगंज कस्बा निवासी मुनीजर प्रसाद सोनी (75) पुत्र सांवली प्रसाद सर्राफा व्यवसाई थे। मैनेजर प्रसाद सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले। इसके बाद वह रोडवेज बस से जरवल रोड बस स्टॉप पहुंचे। फिर मुनीजर प्रसाद ने गोंडा से लखनऊ जाने वाली मालगाड़ी के आगे रेलवे फाटक संख्या 296 के सामने कूद कर जान दे दी।

सुबह आठ बजे हुई घटना की जानकारी एक घंटे बाद पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष बृज प्रसाद, उप निरीक्षक रंजीत भारती, एसआई प्रमोद कुमार, सतीश यादव, सिपाही देवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल रेलवे पुलिस के क्षेत्र में होने पर बाराबंकी के बुढ़वल आरपीएफ को सूचना दी।

मृतक के पास मिले कागजात से पहचान होने पर परिवार को लोगों को सूचना दी गई। बड़े पुत्र राजेश सोनी रोते विलखते मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में ट्रेन के आगे कूद कर व्यवसाई ने जान दी है। बेटे का कहना कि पिता का इलाज भी चल रहा था, दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वहीं रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोंडा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच: 6 दिन से लापता युवक का शहतूत के पेड़ से लटकता मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द के मेथौरा गांव निवासी एक युवक छह दिन से गायब था। सोमवार सुबह उसका सड़ा गला शव शहतूत के पेड़ से लटकता मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द गांव निवासी मयंकर पुत्र राम धीरज उम्र 26 वर्ष छह दिन से लापता था।सोमवार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ में लटकता दिखाई पड़ा। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता राम धीरज ने बताया कि 21 अगस्त को बेटा घास छीलने के लिए खुरपा और बोरी लेकर घर से निकला था।देर रात तक जब वापस नहीं आया तो दूसरे दिन हरदी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार सुबह कुछ किसान अपने-अपने खेत को गए तो वहां दुर्गंध आ रही थी। जब लोगों ने जाकर देखा तो एक गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ से लाश लटक रही थी जो की पूरी तरह से सड़ चुकी थी। मौके पर पहुंचे राम धीरज ने मृतक की पहचान बेटे के रूप में को।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी ली।


पिता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी एक वर्ष पहले थाना फखरपुर के पंडितपुरवा गांव में हुई थी। रक्षाबंधन को लड़का और बहू दोनों ससुराल गए थे और वहां से वापस आए सब कुछ अच्छा-अच्छा चल रहा था। किसी से विवाद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने परिजनों से मृतक का और उसकी पत्नी का मोबाइल थाने में जमा करवा लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।