जिलाधिकारी ने तहसील मिल्कीपुर के ग्राम अहिरौली सिलोनी व कुन्दना खुर्द का किया स्थलीय निरीक्षण
अयोध्या ।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज मिल्कीपुर विधानसभा के अहिरौली सलोनी व कुन्दना खुर्द में स्वच्छ पेयजल मिशन के तहत जल जीवन मिशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंजिकाओं के रख-रखाव, वैकल्पिक विकल्पों, सप्लाई आदि बिंदुओं पर जानकारी करते हुए ग्रामवासियों से भी वार्ता की गयी।
जिलाधिकारी ने पानी की सप्लाई निर्धारित समय सीमा पर करते हुए जिन-जिन स्थानों पर नल की टोटी टूटी/खराब है उनको शीघ्र सही करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्मला देवी से पानी की सप्लाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा गांव में चल रहे रोड मरम्मत के कार्य का भी निरीक्षण करते हुये कार्य को समय से तथा गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा रोड कार्य में दोनों तरफ सपोट के लिए ईटों का प्रयोग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी में जल जीवन मिशन के तहत 370.32 लाख से निर्मित पानी की टंकी का भी निरीक्षण करते हुये आपरेटर से गांव में पानी के कनेक्शन तथा शिकायतों की जानकारी की गयी तथा सम्बंधित को प्रत्येक घर को जल जीवन मिशन से आच्छादित करने व शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर व सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्रामीणों के घर कच्ची मिट्टी/छप्पर के बने हुये है उनकी जांच कराकर आवास योजना से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के सप्लाई ऑपरेटर की अधिक शिकायतें होने पर उसको नोटिस जारी करते हुए हटाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आवेदन कराते हुए उनको योजना से लाभान्वित किया जाए।
Sep 10 2024, 19:42