ग्राम पंचायत धरौली में भ्रष्टाचार का लगा आरोप
अमानीगंज अयोध्या ।अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धरौली में जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देशानुसार ग्राम समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
ग्राम समाधान दिवस का आयोजन कर रहे नोडल अधिकारी जिला पूर्ति निरीक्षक अयोध्या ने किया। समाधान दिवस में गांव के लोगों द्वारा अपनी शिकायतों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा वही धरौली गांव निवासी अरविंद कुमार ने ग्राम पंचायत धरौली में हो रहे भ्रष्टाचार व गुणवत्ता विभिन्न कार्य को कराए जाने के संबंध में शिकायत की और आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्यों को व अपने चहेते को व्यक्तिगत लाभ हेतु पशु शेड दिया गया है।
जिसका निर्माण गुणवत्ता विहीन मानक को ताक पर रखकर निर्माण कराया गया है। ग्राम प्रधान व सदस्यों द्वारा अपने लिए स्वयं ही प्रस्ताव किया गया है। जो न्याय संगत नहीं है उन्होंने बताया कि दिनांक 10.9.2024 को ग्राम पंचायत धरौली में ग्राम समाधान दिवस पर मेरे द्वारा जब इस बात को उपस्थित अधिकारियों के बीच रखा तो वहां पर उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रार्थी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली-गलौज किया बैठक में ही उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी के हस्तक्षेप से मौके पर मामला शांत हुआ।
जिसकी लिखित रूप से प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत अधिकारी व जिला पूर्ति निरीक्षक अधिकारी को दे दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन लोगों से जान माल का खतरा बना है। जब इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि पशु शेड का पेमेंट नहीं हुआ है बगैर जांच किये पेमेंट नहीं किया जाएगा।
वह जब इस संबंध में जिला पूर्ति निरीक्षक से संपर्क किया गया तो रिंग बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
Sep 10 2024, 19:39