कृषि विवि में देश-विदेश के वैज्ञानिकों का जमावड़ा 11 से
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधानकर्ताओं की 63वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन आज से शुरू होगा।
11 से 13 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला में देश-प्रदेश के साथ-साथ विदेशों से लगभग 350 वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल एवं बांग्लादेश से वैज्ञानिक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कमेटी के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य़शाला के दौरान वैज्ञानिक वर्षभर में गेहूँ एवं जौ के अनुसंधान, उपलब्धियों, अनुभवों के साथ-साथ इस अवधि में आई चुनौतियों को भी साझा करेंगे।
गेहूँ एवं जौ के आगामी फसल वर्ष में होने वाली अनुसंधान गतिविधियों एवं नई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी। कुलपति ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न राज्यों से 15 प्रगतिशील किसान भी कार्यशाला में पहुंचेंगे जो वैज्ञानिकों से अपनी जानकारी को साझा करेंगे। इस मौके पर किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप-महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ टी. आर. शर्मा मौजूद रहेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय, धारवाड़ कर्नाटक के कुलपति डॉ पीएल. पाटिल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.बिजेंद्र सिंह साथ ही विशेष अतिथि के रूप में भातीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक (खाद्य व चारा फसलें) डॉ एस के प्रधान शिरकत करेंगे।
Sep 10 2024, 19:37