परिवार और विद्यालय से मिले संस्कार ही व्यक्तित्व निर्माण की कुंजी - प्रो अभय कुमार सिंह
अयोध्या।का० सु० साकेत महाविद्यालय, अयोध्या बी ए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम के चौथे दिवस का शुभारंभ छात्रों के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण से शुरू हुआ।
संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया।आज बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके प्रभारी प्रो प्रणय कुमार त्रिपाठी रहें। प्रो त्रिपाठी जी ने विभागीय सहयोगियों का परिचय कराया और मनोविज्ञान विषय के पाठ्यक्रम तथा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु सहयोग की बात कही।
प्रो अनुराग मिश्र महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से नवजात छात्रों का को अवगत कराया।डॉ असीम त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की उपयोगिता तथा छात्रों को अंग्रेजी विषय के पाठ्यक्रम का कैसे अध्ययन करें पर विस्तृत चर्चा की।
आइक्यूएसी प्रभारी प्रो आशुतोष सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सेमेस्टर प्रणाली में सी जी पी ए, एस जी पी ए संबंधी जानकारी दी। और साथ ही कहा कि आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम की कक्षाओं में अध्ययन करे, और विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित समय-समय पर परीक्षाओं में अवश्य उपस्थित हो । महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रो ओ पी यादव ने कहा कि प्रत्येक छात्र को महाविद्यालय की वेबसाइट और मुख्य गेट के बाए तरफ (महाविद्यालय में प्रवेश करते हुए)लगे सूचना पट को सदैव आपको देखते रहना चाहिए जिससे आपको अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सके और आप भविष्य में होने वाली समस्याओं से बच सके।
महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि जब आप किसी कार्य को करने के लिए चलते हैं और उस कार्य के प्रति आपके मन मेंअतिसय प्रसन्नता होती है तो वह कार्य अवश्य ही पूर्ण होगा , महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की कुल 6 इकाइयां , रोवर्स रेंजर , एन सी सी आर्मी व नेवल विंग सहित महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने साकेत महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की सफल यात्रा और इसके गौरवशाली अतीत को याद करते हुए नवजात छात्रों को भविष्य में महाविद्यालय का नाम रोशन करने का आवाहन किया। उन्होंने मानव जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए छात्रों से अनुशासन में रहने की अपील की। विद्यालय और परिवार से मिले संस्कारों से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। प्रो अंजनी कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के दीक्षारंभ कार्यक्रम में प्रो बंदना जायसवाल ,प्रो उपमा वर्मा , डॉ पूनम जोशी, डॉ अनुपमा सिंह,डॉ सुधीर राय, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ संतलाल , डा रजत कुमार, डा धीरज, डॉ निधि मिश्रा, डॉ नीता पांडे, डॉ ओम श्रीवास्तव, डॉ रिचा पाठक, डा रीता दुबे डा रीता सिंह, डा सरोज दूबे, डा संतोष कुमार,डॉ रामलाल विश्वकर्मा,डॉ संदीप वर्मा, ,डॉ अखिलेश , डॉ रमेश प्रताप सिंह, डा आलोक कुमार सहित विभिन्न प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
Sep 10 2024, 17:28