समस्या समाधान न होने पर 21 को होगी सोहावल तहसील में किसान महापंचायत
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर समस्या समाधान की मांग किया है और समाधान न होने पर 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है।
भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी भूमिअध्यापित से मिलकर जिला अधिकारी को संबोधित 12 सूत्रीय किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग किया गया है ज्ञापन में मुख्य रूप से छुट्टा जानवरों/ नीलगायों/ बंदरों से खेती को बचाने, नूर कोल्ड स्टोरेज में क्षतिग्रस्त सभी आलू का मुआवजा बाजार भाव से दिलाने ,रौनाही टोल प्लाजा पर किसानों व स्थानीय लोगों से टोल न लेने, NH 27 पर आरटीओ ऑफिस के सामने और अरकुना बाजार में अंडरपास बनवाने, चकमार्गों तथा परिक्रमामार्गो पर अवैध कब्जे को हटवाने, पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धा, विधवा पेंशन तथा आवास बनवाने, गन्ना सहकारी विकास समिति मसौधा द्वारा नैनो यूरिया के नाम पर किसानों के गन्ना मूल्य से काटी गई रकम को वापस दिलाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, जनपद अयोध्या में हो रहे ।
भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नए सर्किल रेट से दिलाने सहित दर्जनों समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया और 10 दिन के अंदर समाधान की अपेक्षा की गई है समस्या समाधान न होने पर 21 सितंबर को सोहावल तहसील परिसर के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, संतोष वर्मा, जगदीश यादव ,सिद्धू भारती राहुल वर्मा, मंजय वर्मा, भूपेंद्र कुमार दुबे, शामिल रहे।
Sep 10 2024, 17:21