/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz मेला गणेश चौथ में झूला ठेकेदार की महिला बाउंसरों ने मेला देखने आई महिला के साथ की मारपीट Sambhal
मेला गणेश चौथ में झूला ठेकेदार की महिला बाउंसरों ने मेला देखने आई महिला के साथ की मारपीट

संभल । जनपद संभल की चंदौसी में लगने वाले मेला गणेश चौथ में झूला ठेकेदार की महिला बाउंसरों ने मेला देखने आई महिला के साथ की मारपीट।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ का है जहां पर झूला ठेकेदार महिला बाउंसरों को लेकर आया है जिन्होंने मेला देखने अपने परिवार के साथ आई महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसका एक वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ई रिक्शा कब्जे में लेकर कार्रवाई करने के निर्देश

संभल थाना हयात नगर क्षेत्र के मुहल्ला नवाब खेल में तारीख उर्फ याईया पुत्र हसन जान खान निवासी मोहल्ला सराय तरीन नवाब खेल 40 ई रिक्शा चार्जिंग करने का अवैध पॉइंट बनाने पर संभल सदर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा विद्युत विभाग की टीम को बुलाया और अवैध रूप से चार्जिंग हो रहे ई-रिक्शाओं को कब्जे में लेकर कार्रवाई करने की बात की|

750000 लाख रुपए की बकाया की कुड़की करने पहुंची एसडीएम और नायब तहसीलदार की टीम और थाना हयात नगर पुलिस टीम रही उपस्थित अवैध रूप से ई रिक्शा चार्जिंग करते देख कर सदर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने ई रिक्शा कब्जे में लेकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश 28 ई रिक्शा और एक बाइक कब्जे में।

गैंग ऑफ सम्भल फिल्म बनाने के लिए सम्भल आऐंगे मुम्बई से कई अभिनेता

संभलः सम्भल अब वोह सम्भल नहीं रहा जिसको पुराने दौर मे याद किया जाये अब नए दौर के पर्दो पर भी सम्भल का नाम मुम्बई तक पहुंचता है। फिर चाहे अभिनेता की पसन्द क्यो न बने बनने वाली फिल्म गैंग ऑफ सम्भल मे अब सम्भल का नाम अभिनेताओं के साथ फिल्म के रूप दिखाई देगा ओर इसकी तैयारियां भी तेज़ हो चुकी है। सम्भल के होनहार फिल्म जगत के दिलचस्व नौजवानो ने गैंंग ऑफ सम्भल फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। लोग नाम सुनने के बाद बैताब हैं की आखिर कब सम्भल के इन अभिनेताओं का जलवा फिल्म के रूप मे देखने को मिले।

जी हां आपको बताते चलें की युनूस वारसी निवासी सम्भल अज़म फिल्म के बैनर तले एक फिल्म का निर्माण फिल्म निर्देशक रिज़वान डेनियाल के द्वारा कर रहे हैं जिसमे मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता मनोज बख्शी बजरंगी भाईजान हेमन्त विर्जे उर्फ टारजन विराना टारजन अशोक त्यागी फिल्म सपूत यह सभी अभिनेता फिल्म गैंग ऑफ सम्भल की शूटिंग के लिये मुम्बई से चलकर सम्भल की सर ज़मी पर आ रहे हैं मुख्य अभिनेता व हीरो युनूस वारस आदि रहे।

घूंगावली रोड पर कुत्तों ने मचाया आतंक

सम्भल । संभल उप नगरी सराय तरीन के मुहल्ला दरबार हौज कटोरा नवाब खेल पीला खदाना तकिया भूड़ा कच्चा इलाका और घूंगावली रोड पर कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। लोगों के दरवाजे पर हर समय कुत्ते बैठे रहते है। मुहल्ले वासियों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी मुहल्ला नवाब खेल में इन खूंखार कुत्तों ने एक बच्चे की जान ले ली थी ।जबकि सैकड़ो बकरियां बकरी के बच्चे भैंस और अन्य जानवरों को यह खूंखार कुत्ते निशाना बना चुके हैं। पूर्व में नगर पालिका की ओर से एक गाड़ी भेज कर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया ।लेकिन एक भी कुत्ता उनके हाथ न लगने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

क्योंकि वह अपर्याप्त संसाधनों के साथ कुत्ते पकड़ने के लिए आए थे न तो उनके पास कुत्ते पकड़ने के जाल थे न कुत्ता पकड़ने की माहिर टीम थी बस खाना पूर्ति के लिए एक गाड़ी के साथ दो-तीन लोग भेजे गए। लेकिन कुत्ते सामने बैठे रहे और वह एक कुत्ते को भी नहीं पकड़ सके। जबकि इन क्षेत्र में कुत्ते लगातार खूंखार बने हुए हैं। और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं ।लेकिन संभल प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है। शायद यह लोग किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं।

सराय तरीन में खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च महीने में सरायतरीन में 12 साल के बच्चे को खूंखार कुत्तों के जानलेवा हमले ने पूरे शहर को झंकझोर दिया था। बच्चे की मौत के बाद लोगों को उम्मीद थी कि नगर पालिका और जिम्मेदार अधिकारी कुछ ठोस कदम उठाएंगे, लेकिन काफी महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरायतरीन के नबावखेल मोहल्ला निवासी आलम के 12 वर्षीय बेटे अहमद रजा को मार्च महीने में खूंखार कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। शहर के विभिन्न इलाकों में कुत्तों के झुंड बेखौफ घूमते रहते हैं। हर महीने सेंकड़ों लोग इन खूंखार कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये कुत्ते बड़ा खतरा बन चुके हैं। बावजूद जिÞम्मेदार अधिकारी और नगर पालिका इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं।

कुत्तों के आतंक को देखते हुए कई बार नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गई। शहरवासियों ने मांग की कि कुत्तों को पकड़कर नियंत्रित किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है न तो कुत्तों को पकड़ने की कोई योजना बनाई गई और न ही उन्हें नियंत्रित करने के लिए किसी अभियान की शुरूआत हुई जिला अस्पताल के वैक्सीनेटर ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 15,20 लोग एंटी रैबीज लगवाने पहुंच रहे हैं इनमें 3,5 लोग शहर के होते हैं।

चौधरी निक्सन सिंह कहां की आए दिन क्षेत्रीय समस्याएं बैंकों का भ्रष्टाचार चरम पर
संभल भारतीय किसान यूनियन असली की ग्राम  भवालपुर बशली की मडियो मे चौधरी भूकन सिंह के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी रहे जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को एम स पी की लड़ाई लड़ते हुए 200 दिन से अधिक हो गए हैं ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारा मिशन एसपी एसपी गारंटी कानून बनाना हम लोगों की मुख्य मांग है डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट 2008 में आई थी और हम लोग इस रिपोर्ट को लागू करने की लड़ाई लड़ रहे हैं और खेतों पर बिजली मीटर लगाने का विरोध किया और कहा कि अगर सरकार बिजली मुक्त दे रही है तो मीटर क्यों और जिसमें क्षेत्र के मुद्दे भी उठे संचालन कर रहे हैं चौधरी निक्सन सिंह कहां की आए दिन क्षेत्रीय समस्याएं बैंकों का भ्रष्टाचार चरम पर है।

जिसमें उन्होंने कहा कि 9 ,9 2024 को उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें प्रथमा यूपी  ग्रामीण बैंक नेकपुर में बैंक कर्मचारियों का भ्रष्टाचार चरम पर है जिसको लेकर एक बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है और आलिया नेकपूर न्याय पंचायत का मुद्दा भी उठा जिसकी अध्यक्षता चौधरी नरेंद्र सिंह ने की जैसे मुख्य रूप से अरुण चौधरी युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह लव कुश सिंह मास्टर सुखबीर सिंह वीरम सिंह चेतन सिंह सोमपाल सिंह वीरेंद्र सैनी श्री पीतम सिंह चेतन सिंह आदि मौजूद रहे।
संभल जुलूसे मुहम्मदी शानो शौकत के साथ सलात ओ सलाम और दरूद पढ़ते हुए निकाला जाएगा कारी राशिद

सम्भल  मदरसा अहले सुन्नत जिया उल उलूम बारादरी सराय तरीन में जुलूसे मुहम्मदी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उलमा और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।बैठक की शुरुआत कारी आलम रजा खान ने तिलावत ए कलाम ए पाक से और मौलाना मोहम्मद अली  जिया उर रहमान बरकाती व नूर आलम नूर ने नात ए सरवर ए कायनात से की ।

इस मौके पर कायदे जुलूस क़ारी राशिद  रजवी ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का जुलूस 16 सितम्बर पीर के दिन हर साल की तरह इस साल भी सुबह 09 बजे मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत जिया उल उलूम बारादरी सराय तरीन से निकलेगा अल्लामा क़ारी आलम रजा खान ने कहा कि सभी लोग घरों पर झण्डे लगाएं मीलाद की महफ़िलें सजाएं लंगर का एहतेमाम करें मुफ्ती महबूब रजा मिस्बाह ने जुलूस की तरतीब बतायी और  कहा कि सभी लोग जुलूस में शामिल हों और इस बात का ख़याल रखें कि आपसे किसी को परेशानी न होने पाए।

हाजी खुर्शीद आलम ने कहा ये जुलूस उस जात की पैदाईश पर निकाला जाता है जिसने पूरी कायनात को अमन का पैगाम दिया इस लिऐ हमे भी अमन बरकरार रखना है नजमुल हसन नजमी बरकाती ने कहा कि जुलूसे मुहम्मदी अम्न सुकून के साथ निकालें जुलूस में सरों पर टोपी लगाएँ दुरूद शरीफ़ पढ़ते हुए चलें। बैठक में सराय तरीन की मुख्तलिफ तंजीमो के रजा कारान ए मुस्तफा को जुलूस निकलवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी।जिसमे ताहिर सलामी शफीक बरकाती नज्मी बरकाती हाफिज रिजवान नूर आलम नूर निजाम उद दीन निजाम खान कलीम अशरफ बरकाती वामिक कमर बरकाती को रजा कारान ए जुलूस ए मुहम्मदी समिति का संयोजक चुना गया और इन्हें दूसरे रजा कारॉन को समिती में शमिल कराने की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में चौकी इंचार्ज सराय तरीन के अलावा जीशान खान मौलाना इम्तियाज निजामी हाफिज इश्तियाक बरकाती सरफराज अहमद मुजीब खान नासिर खान हाफिज जाहिद सैफी निजाम नौशाही उमर अय्यूबी सहित बड़ी संख्या में आशिकने रसूल  मौजूद रहे। अध्यक्षता मुफ्ती महबूब ने संचालन मुफ्ती आदिल मिस्बाही ने क्या अंत में मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गईं।
संभल में जंगली जानवर के हमले में चार घायल,जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे

सम्भल । प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों में भेड़िए के हमले के बाद जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गावँ श्योराजपुर में जंगली जानवर ने हमलाकर दो महिलाओं समेत चार लोगों को घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया गावँ पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कल की घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुई थी जिसमें एक महिला का हाथ चबा लिया गया था जिनको इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है बाकी तीनों ठीक है और उनको रैबीज का इंजेक्शन भी लगा दिया गया है ।

आगे उन्होंने कहा कि पग मार्ग देखने के बाद लग रहा है कि सियार हो सकता है या कोई पागल कुत्ता भी हो सकता है लेकिन सियार थोड़ा अधिक लग रहा है क्योंकि इसके पग मार्ग छोटे है और इस मौसम में सियार पागल भी हो जाता है,हमारी पूरी टीम यहां पर है आज हमने बैठक भी ली है और चारों ओर हमारे जो फारेस्ट के गार्ड है पुलिस, विकास और प्रशासन के लोग यहां रहेंगे कही पर कोई भी दिखाई देता है तो उसको पकड़ा जाएगा।

संभल जुलूसे मुहम्मदी शानो शौकत के साथ परंपरागत रूप से निकाला जाएगा मरकज़

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में जुलूसे मुहम्मदी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उलमा और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का जुलूस 16 सितम्बर पीर के दिन हर साल की तरह इस साल भी क़ाइदे जुलूस क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली की क़यादत में सुबह 09 बजे मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम से निकलेगा।

क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने कहा कि सभी लोग घरों पर झण्डे लगाएं मीलाद की महफ़िलें सजाएं लंगर का एहतेमाम करें ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली ने जुलूस की तरतीब बतायी और  कहा कि सभी लोग जुलूस में शामिल हों और इस बात का ख़याल रखें कि आपसे किसी को परेशानी न होने पाए क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि जुलूसे मुहम्मदी अम्न सुकून के साथ निकालें जुलूस में सरों पर टोपी लगाएँ दुरूद शरीफ़ पढ़ते हुए चलें मुफ़्ती आलम नूरी ने कहा कि कहीं भी किसी को 11वीं की रात या जुलूस में अगर कोई परेशानी हो या कोई कुछ कहे तो वो लोग सीधा मरकज़ी मदरसा अजमल उल उलूम तेल मण्डी के लोगों से सम्पर्क करें।

तक़ी अशरफ़ एडवोकेट को  जुलूस निकलवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी बैठक में मुफ़्ती अहमद रज़ा मुफ़्ती शकील मिस्बाही मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती हसीब अख़्तर मौलाना शरीफ़ लतीफी मौलाना ज़ियाउल मुस्तफ़ा मौलाना मुहम्मद हुसैन मौलाना शमशाद मौलाना लबीब उर रहमान मौलाना जहाँगीर क़ारी शुऐब अशरफ़ी क़ारी हनीफ़ क़ारी मुअज़्ज़म क़ारी वसी अशरफ़ क़ारी अब्दुल क़य्यूम क़ारी सरताज क़ारी शाहिद क़ारी सलमान क़ारी ज़ाहिद सय्यद तालिब हुसैन मुज़म्मिल ख़ाँ शाहिद हुसैन मुहम्मद फ़ाज़िल सत्तार हुसैन शहज़ाद अशरफ़ी अब्दुल रब मास्टर इस्माईल सय्यद अब्दुल क़दीर हाजी नदीम अहमद हाजी लईक़ अहमद आदि मौजूद रहे।
सड़क हादसे में युवक की मौत
संभल के युवक की सड़क हादसे में हुई बीती देर रात मौत आबाद वाली के पास मुरादाबाद रोड पर हुआ सड़क हादसा मृतक अपनी मैनाठेर में दूध की डेयरी बंद करकर संभल वापस लौट रहे थे मृतक बाबू चौक दीपा सराय निवासी थे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया गणेश मंदिर में महापूजन, धूमधाम से निकली स्वचलित झांकियां से सुसज्जित गणेश जी की शोभा
जनपद संभल की चंदौसी में पिछले 64 वर्षों से आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी के मेले की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली।गणेश शोभायात्रा में 15 स्वचलित झांकियों के साथ कुल 37 रथ और बैंडबाजे, भांगड़ा जत्थे,संकीर्तन समूह शामिल हुये।झांकियों को बनाने के लिये सभी धर्मों के लोगों ने बहुत मेहनत की।इन झांकियों में इलायची से बनी गणेश जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार में पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गणेश मंदिर में महापूजन करके किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हमारा भारत भारत की आस्था और सभ्यता पर टिकी है और परंपरा भी हमारी आस्थाओं पर चलती है और इच्छा शक्ति भी मजबूत आस्थाओं से होती है आज भगवान गणेश का जन्मोत्सव है इस अवसर पर मुझे सब बाधाओं को दूर करने वाले गणेश जी की पूजा करने का अवसर मुझे मिला है इस अवसर पर हम चाहते हैं कि हमारा देश और प्रदेश आगे की ओर जाए और तरक्की करे और सुख शांति रहे इस कामना के साथ हम पूजा करेंगे।

वही तौकीर रजा के आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है और निश्चित रूप से ऐसे बयानों के मामले में कार्रवाई की जाएगी। वही मेला संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर के पुत्र मनोज गुप्ता उर्फ मीनू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले के शुरुआत 1961 में शुरू हुआ था एक झांकी से शुरू हुई यह यात्रा अब 37 झांकियों तक जा पहुंची है इस मेले का मुख्य आकर्षण नृत्य मुद्रा में गणेश जी की 145 फीट ऊंची एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति है।