मार्ग में कीचड़ और गंदगी होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है परेशानी
लहरपुर सीतापुर विकास खंड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा अर्जुनपुर के ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ग्राम की डामर रोड से उदय शंकर के मकान तक 10वर्ष पूर्व एट खड़ंजे का निर्माण कराया गया था जो पूरी तरह से खराब हो चुका है और उस पर जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी मार्ग पर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी है और गांव के लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से भरे मार्ग से होकर राशन लेने जाना पड़ता है जिससे बुजुर्गों व महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है
, ग्रामीणों ने राम सिंह के मकान से पश्चिम तालाब तक बने नाले के भी पुनर्निर्माण की मांग की है जिसके बेकार हो जाने के कारण गंदा पानी घरों के अंदर भर रहा है। ग्राम प्रधान राम सकल गौरा अर्जुनपुर ने बताया कि कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है, आईडी जनरेट होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सड़क और नाला निर्माण करने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से श्रवण चौधरी, जगदीश, बुद्धा लाल, सीताराम, जगन्नाथ, प्रमोद, हीरालाल, संतोष कुमार, अतुल कुमार, राम सिंह, राजेंद्र कुमार, रामसेवक, सीताराम, अवधेश कुमार, रामनरेश, सुंदर, राजू, सुशील, हेमराज, विकास, सूरज, जगन्नाथ, धनीराम, प्रकाश, अनंत राम, पवन कुमार, जगदंबा प्रमुख थे।
Sep 10 2024, 08:10