पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण जरूरी-लल्लू सिह
अयोध्या।विकासखंड मसौधा के एम जे एस एकेडमी नन्दीग्राम भरतकुण्ड में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सोमवार को ट्रीगार्ड सहित वृक्षारोपण किया और बच्चों को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराकर महत्व समझाया।पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा जुलाई से चल रहे लगातार वृक्षारोपण के जीवन दायिनी पेड़ों का वृक्षारोपण किया। जुलाई से चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग 3000 ट्रीगार्ड समेत पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाली नक्षत्र वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका तथा हरिशंकरी वृक्षों सहित पाकड़, पीपल, नीम, बरगद जैसे जीवन दायिनी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वस्थ रहने व आध्यात्मिक सुख शांति हासिल करने के लिए नवग्रह वाटिका की जरूरत है। नवग्रह वाटिका में लगे पौधे बहुत ही उपयोगी है इन पौधों का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानो में किया जाता है। कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलाशंकर पांडे, विद्यालय के प्रबंधक बलवंत सिंह,मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, उप प्रबंधक अजय सिंह, दिवाकर सिंह अनिल सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत पांडे ने किया। इस अवसर पर राम भरत पाण्डेय, सत्य प्रकाश दुबे, विनोद कुमार पांडे, राम केदार पाण्डेय, माता प्रसाद वर्मा,देव पाण्डेय, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकान्त पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 09 2024, 16:06