आई जी प्रवीण कुमार से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल
अयोध्या।पत्रकारों का एक डेलिगेशन आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार से मुलाकात किया,मुलाकात के दौरान दिनांक 8/9/24 की शाम रुदौली कोतवाल संजय मौर्य व महिला उपनिरीक्षक दीप शिखा द्वारा पत्रकार प्रवेश पांडेय के साथ किए अभद्र व्यवहार व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर सीट बेल्ट के नाम पर गलत चालान की बात आईजी रेंज को बताई गई, इसके साथ ही आईजी प्रवीण कुमार ने सीओ रुदौली आशीष निगम को निर्देश दिया कि प्रवेश पांडे के कार का हुआ चालान निरस्त किया जाए।
सभी पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के0बी0 शुक्ला की अगुवाई में आईजी रेंज अयोध्या को एक ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकार प्रवेश पांडेय के साथ अभद्रता करने वाली महिला उपनिरीक्षक व कोतवाल पर कार्रवाई की मांग की, जिस पर आईजी ने प्रथम दृष्टया महिला उपनिरीक्षक को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई की बात कही है, साथ ही जांच में कोतवाल की भूमिका मिलने पर उन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ज्ञापन देने वालो में पत्रकार सुभाष सिंह,अखंड प्रताप सिंह,निमिष गोस्वामी,अपूर्व पाठक, आकाश सोनी,अनिल निषाद,अनूप जायसवाल, बम बम यादव,बीएस लाठी,अनिल मिश्रा,रूपेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह,अनिल पाण्डेय, सुरजीत शर्मा,सुमित यादव, अमरजीत सिंह,सतीश यादव समेत अन्य काफ़ी पत्रकारों की मौजूदगी रही ।
Sep 09 2024, 16:04