देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन उत्साह के साथ भारी संख्या शिविर तक पहुँच रहे है आमजन।
देवघर:
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 6 सितंबर को देवघर जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान देवघर प्रखंड के धरवाडीह व नावाडीह पंचायत, सारवां प्रखंड के भंडारो पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के बारा व रढ़िया पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के मगडीहा, देवीपुर प्रखण्ड के जितजोरी, सारठ प्रखण्ड के सधरिया व फुलचुंआं पंचायत, पालोजोरी के पहरूडीह व बिराजपुर पंचायत, मधुपुर प्रखण्ड के पटवाबद व उदयपुर पंचायत, करौं प्रखण्ड के बदिया पंचायतों के अलावा मारगोमुण्ड प्रखण्ड के बाघमारा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रखण्डों के पंचायतों में वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आमजनों में काफी उत्सुकता देखी गई। इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों का इंट्री किया जायेगा और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उदेश्य से आमजनों के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, साइकिल वितरण, विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र, केसीसी का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी प्रसारित की गयी।
Sep 09 2024, 14:14