*नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन*
अयोध्या- का० सु० साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए शासनादेश के अनुपालन में दीक्षारंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन दिवस का शुभारंभ का शुभारंभ छात्र-छात्राओं के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षणों पर शुरू हुआ। आज बी एस- सी गणित एवम बी सी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम जे पी एन सभागार हुआ। जिसके प्रभारी प्रो शिव कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विभागीय सहयोगियों का परिचय कराया। साथ ही प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए दीक्षारंभ के महत्व को विस्तार से बताता।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास चरित्र निर्माण का विकास व्यक्तित्व का विकास नर सेवा नारायण सेवा जैसे सेवा भाव और विश्व बंधुत्व की भावना, विविधता में एकता की खोज ,धार्मिक विकास का उद्देश्य, विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देना एवं पर्यावरण तंत्र को बनाए रखने के उद्देश्य से आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।
आइक्यूएसी प्रभारी प्रो आशुतोष सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा संबंधी जानकारी को प्रस्तुत करते हुए कहा कि आप सभी आप सभी प्रत्येक क्षण जागरूक रहते हुए अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे।महाविद्यालय के प्रवेश संयोजक प्रो अनुराग मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि प्रवेशित प्रवेशित छात्र-छात्राओं को बताया कि अनुसूचित और संयमित दिनचर्या के साथ आप सभी आप सभी निर्धारित पाठ्यक्रम में अपनी कक्षाओं का अनवरत अध्ययन करते हुए करते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित समय-समय पर परीक्षाओं में अवश्य उपस्थित हो।
प्रो अंजनी कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अध्ययन के उद्देश्य से महाविद्यालय आए और यहां से प्रतिदिन कुछ न कुछ आवश्यक सीख कर जाएं। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रणय कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें जब कभी भी चिन्ता या डिप्रेशन जैसी समस्याएं यदि सता रही हो या ग्रसित हो तो वह मनोविज्ञान विभाग में हमसे संपर्क कर सकते हैं।
महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रो ओ पी यादव ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की वेबसाइट और सूचना पट को सदैव देखते रहे। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर , एन सी सी सहित महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियो ,कौशल विकास आदि के संदर्भ में जानकारी दी।प्रो अशोक कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो चाहोगे वह प्राप्त कर लेंगे। सत्संग का जीवन में बहुत महत्व होता है ।जैसे आपके विचार होंगे उसी तरह की आपकी कार्यशैली होगी।आप पढ़ने के लिए आए हैं यदि आप अपने पर ध्यान देंगे, तो अवश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।बी सी ए के विभागाध्यक्ष डॉ इंदु प्रताप मिश्र ने ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ अविनाश कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
द्वितीय दिवस के दीक्षारंभ कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ संदीप कुमार वर्मा ,डॉ राजेश वर्मा, डॉ गौरव मिश्रा ,डॉ अनूप कुमार पांडे, डॉ सत्येंद्र तिवारी, डॉ राजकुमार गुप्ता, डा सूरज प्रसाद, डॉ अजीत कुमार वर्मा, डॉ वेद मणि, डॉ नरेंद्र ,डॉ अमित कुमार मिश्र, डॉ अंकुर शुक्ला,डॉ अनामिका माथुर सहित विभिन्न प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
Sep 07 2024, 19:55