/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन* Ayodhya
*स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- ग्राम सभा सुरवारी में वरिष्ठ नेता राकेश यादव द्वारा अयोजित स्वर्गीय मित्रसेन यादव के पुण्यतिथि कार्यक्रम में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह ने कहा कि बाबू जी हमेशा गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़ते थे।

इस मौके पर पूर्व प्रधान रामकुमार जायसवाल की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुरवारी ,उमाशंकर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, राम जियावन पासवान, जगराम पासवान, रामदेव यादव, विनोद कनौजिया, ओरौनी पासवान, सीताराम यादव पत्रकार, दुलर प्रजापति, रसीद खान, बबलू खान, शकील अहमद, अलगू यादव, राजेंद्र कोरी, भारत लाल मौर्य, शीतला प्रसाद यादव, सुशील जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, रमेश यादव उर्फ कल्लू बाबा आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अपने गृह जनपद में हुई घटना पर परिजनों को ढांढस बंधाया*

अयोध्या- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अपने गृह जनपद में हुई विभिन्न घटनाओं पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इसी कड़ी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या में विधानसभा बीकापुर के ग्राम दशरथ पुर में अशोक यादव की आकस्मिक मृत्यु,जिलेदार शर्मा के एक्सीडेंट से मृत्यु एवं नंदकिशोर प्रजापति के आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। 

उन्होंने विधानसभा गोसाईगंज में ननसा बाजार के निवासी फूलचंद्र कोरी का एक्सीडेंट में मृत्यु की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।विधानसभा मिल्कीपुर में अंजरौली बाजार निवासी शंकरदीन प्रजापति के मृत्यु की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधानसभा मिल्कीपुर के ग्राम मेवापुर में गुड्डू दूबे के माता जी के तेरहवीं में शामिल हुआ। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

*रोजगार मेले में 61 युवाओं को मिली नौकरी*

अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं माॅडल कैरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक 07 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 61 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

*पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, दो दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*

अयोध्या- प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में हैरिंग्टनगंज के शहीद राम सूरत इंटर कालेज के सामने देहली बाजार मार्ग पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन बॉलीवॉल, रस्साकसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी की 16, बॉलीवाल की 11 तथा रस्साकसी की आठ टीमें भाग ले रहीं है। हैरिंग्टनगंज ब्लाक की प्रतियोगिता का समापन रविवार को खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेंगे।

ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी का विजन खेल तथा खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। इस तरह के छोटे आयोजनों से गांवों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है।

इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, रामू प्रियदर्शी, अवधेश पाठक, सरयू दूबे, अजय सिंह, देवेन्द्र मणि तिवारी, रामसुन्दर सरोज, आयोजन समिति के जगतनारायण शुक्ला, हरिवंश सिंह, अशोक तिवारी, मोहित मिश्र, सुनील चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*प्रिटिंग ओलंपियाड 2024 के प्रथम विजेता अनु को एक लाख रूपये से सम्मानित किया गया*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार को विश्वविद्यालय व ऑफसेट प्रिंटिंग एसोसिएशन, नई दिल्ली के तहत ‘‘सस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग‘‘ विषय पर अन्र्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारम्भ हुआ। कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि प्रिटिंग तकनीक दुनिया में तेजी से बदल रही है, जो संचार की एक शक्तिशाली विधा है। वैश्विक स्तर पर बदल रही इस दुनिया में तेजी से तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ा है, इसके लिए यह आवश्यक है कि हम प्राकृतिक संसाधनों को संजो कर रखते हुए आगे बढ़े। इसके लिए पर्यावरण हितैषी संसाधनों का उपयोग करना होगा। दुनिया में प्राकृतिक संसाधन सीमित मात्रा में हैं, यदि उनका दोहन लगातार होता रहा तो आने वाली पीढ़ी के लिए मुश्किल खड़ी हो जायेगी। प्रिटिंग तकनीक में कई प्रकार के निष्प्रयोज्य पदार्थों का कचरा निकलता है साथ ही घातक रसायनों का भी उत्सर्जन हो रहा है। ऐसी स्थिति में आने वाली पीढ़ी के लिए हमे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाले संसाधनों को अपनाना होगा, जिससे कम मात्रा में हमारे प्राकृतिक संसाधन एवं जल प्रभावित हो। दुनिया प्रिटिंग डिजीटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है, इसी लिए मशीन तकनीक की प्रक्रिया सस्टेनेबल होनी चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के कुलपति प्रो० संजय श्रीवास्तव रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीमा विहीन वैश्विक अर्थव्यवस्था बन रही है इसके साथ ही संसाधनों का उपयोग भी काफी बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्राकृतिक संसाधनों को बचाये रखने के लिए पर्यावरण हितैषी प्रिटिंग तकनीक को अपनाना होगा। इसके लिए इको फ्रेंडली सामग्री का उपयोग आवश्यक है। इसके साथ-साथ ही रिसाकिल किये जाने वाले पेपर और बायोडिग्रेबल इंक का उपयोग करना होगा।

नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करना होगा। उन प्रिटिंग तकनीकों को अपनाना होगा जो कम कचरा उत्पन्न करती हैं। कांफ्रेंस के स्वागत उदबोधन में ऑफसेट प्रिंटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो० कमल मोहन चोपड़ा ने बताया कि विश्व भर में संचार के लिए बड़े स्तर पर प्रिटिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। सस्टेनेबल प्रिंटिंग न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी है बल्कि यह व्यवसायों को भी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़ावा देती है। सस्टेनेबल प्रिंटिंग की लागत में दीर्घकालिक लाभ जैसे ऊर्जा की बचत और अपशिष्ट में कमी कुल लागत को कम कर सकता है।

कार्यक्रम के पूर्व प्रिटिंग ओलंपियाड 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम भारत के 4 प्रतिभागियों ने अन्तिम चयन हुआ था, उनमें से प्रथम विजेता अनु को एक लाख रूपये का चेक पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रिटिंग के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2024 का प्रिंटश्री अवार्ड मि० करमेहम, तमिलनाडू को प्रदान किया गया। ओपीए के द्वारा प्रेसिडेंसियल अवार्ड 2024 के तहत आशीष अग्रवाल, पुनीत तलवार, मनीष चोपड़ा, जवाहर लाल भार्गव, अरविन्द कुमार पाण्डेय, पी०दयानिधि, शब्बीर अहमद और अंजनी कुमार सिंह को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० गीतिका श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रवीन कुमार अग्रवाल व डॉ० टी०के०एस० लक्ष्मीप्रिया ने किया।

*बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, न्याय दिलाने का दिया भरोसा*

अयोध्या- कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल, जिसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य संजय तिवारी ने किया। अमानीगंज ब्लाक के खंडासा थाना अंतर्गत बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचा। इस दौरान, प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरी सहायता का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत, पीसीसी सदस्य राम अवध, सभासद प्रतिनिधि संतोष कोरी, और ब्लॉक अध्यक्ष तेजबली पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान बहादुर शुक्ला अंबरीश पांडे शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता के परिवार को सरकार से 25 लाख आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

संजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। रामसागर रावत ने कहा कि सरकार पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये पीड़िता के परिवार में डर और भय का माहौल है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उमानाथ शुक्ला जे बी सिंह संतोष तिवारी अंजनी सिंह सरोज रावत पंकज सिंह कुलदीप रावत प्रतिनिधि मंडल के साथ मौजूद रहे।

संपूर्ण राष्ट्र में होगी गोध्वज स्थापना

अयोध्या । सम्पूर्ण भारत में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने, गौहत्या बंद कराने हेतु गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा के क्रम में 22 सितंबर को अयोध्या में गो ध्वज स्थापित करने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी पहुंचनेवाले हैं।

उनके आगमन की पूर्व तैयारी की समीक्षा करने हेतु लिए मंगलवार को स्थानीय शाने अवध होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि व यात्रा की पूर्व तैयारी हेतु पधारे यात्रा के संयोजक ब्रहमचारी मुकुंदानंद संयोजक एवं सह संयोजक विकास पाटनी जी ने दी। ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद जी ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी के निर्देशन व नेतृत्व में संपूर्ण भारत में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत गो ध्वजा स्थापना भारत यात्रा 22 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होनी निश्वित हुई जो भारत के सभी प्रदेशों की राजधानी तक जाएगी।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज गौ माता को पशु की सूची से निकलवाकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने तथा गौहत्या बंद करने के लिए भारत वर्ष की परिक्रमा पर निकले हैं जिसके क्रम में 33 राज्यो की राजधानी में गौ ध्वज की स्थापना भी करेंगे। उनके साथ परम गोभक्त गोपाल मणि जी महाराज भी इस यात्रा में रहेंगे। मुकुन्दानन्द जी ने बताया कि तैयारी जोरों पर चल रही है और इस यात्रा लिए सभी हिंदूवादी संगठन, गौभक्त, अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से धर्म सेना प्रमुख संतोष दूबे, हिंद् महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, धर्म सेना प्रदेश र्प्मुख रवि शंकर पांडेय, जयप्रकाश मिश्रा, संजय पांडेय, अभिरामाचार्या जी , राकेश तिवारी जी, संजय सती, यश सैनी आदि उपस्थित थे ।

सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर खिरौनी के नाम से गेट बनवाने की किया मांग

खिरौनी सोहावल अयोध्या। सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर खिरौनी के नाम से गेट बनवाने एवम विभिन्न जन समस्याओं को लेकर अधिवक्ता दीपक सिंह के छोटे भाई दीपेंद्र सिंह झनमन ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खिरौनी को ज्ञापन दिया । इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग किया कि आपको अवगत कराना है कि आगामी त्यौहार गणेश पूजा दुर्गा पूजा बारावफात को मद्देनजर रखते हुए समस्त धार्मिक स्थल पर साफ सफाई तथा प्रकाश के समुचित व्यवस्था कराई जाए ।

नगर पंचायत लगे हुए हेड पंप जो खराब हो गए हैं उनको मरम्मत करके चालू कराया जाए । नगर पंचायत खिरनी में स्थित प्रसिद्ध एवं दिव्य शक्ति पीठ मां ज्वाला मंदिर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए वहां लगी हुई स्ट्रीट लाइट को बनवाया जाए नंबर चार नगर पंचायत कार्यालय में प्रतीक्षारत जमा जन्म प्रमाण पत्र को अविलम्ब निर्गत किया जाए । नगर पंचायत के प्रमुख चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए । ज्वाला माई मंदिर के दोनों तरफ सिद्ध पीठ में ज्वाला जी के नाम से गेट बनवाया जाए । वार्ड नंबर 13 में रोहित पाठक के घर से जगलाल के घर तक नाली निर्माण 250 मीटर बनवाने की मांगे शामिल है ।

इस दौरान खिरौनी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अंजू यादव ने मांग पत्र लेने के बाद हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप खिरौनी नगर पंचायत छेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के तहत कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत छेत्र का सवार्गीर्ण विकास करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी ।

रोजगार प्राप्ति के लिए डिजिटल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म: करन चोपड़ा

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में ह्यडिजिटल मीडिया की असीम संभावनाएँह्ण विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता डिजिटल मीडिया के विशेषज्ञ एवं पंजाब कॉलेज आॅफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व समन्वयक करन चोपड़ा रहे। उन्होंने पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया में रोजगार की असीम संभावनाएँ हैं। आज के समय में यह एक उपयोगी माध्यम होने के साथ-साथ जीवन की लक्ष्य प्राप्ति के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने आरटीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉगिंग, डायनामिक वेबसाइट्स, वेब 3.0, स्टार्टअप, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस एवं सोशल मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को रिल्स की जगह कंटेंट पर ध्यान देने की भी सलाह दी। अंत में चोपड़ा ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया।कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि डिजिटल मीडिया में स्थापित होने के लिए कंटेट की समझ जरूरी है। वर्तमान में यह जीवन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आरएन पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोधार्थी क्षितिज द्विवेदी, सृष्टि कौशल, शगुन जयसवाल, अदिति पाठक, अनुश्री यादव, श्रेया श्रीवास्तव, एकता वर्मा, ग्रेसी यादव, कामिनी चैरसिया, अक्स पाण्डेय, करन दूबे, निहारिका सिंह, मानसी, शिवांग चतुवेर्दी, दीप गोपाल मिश्रा, विवेक वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सोहावल तहसील क्षेत्र की रिक्त पड़ी चार गांव के कोटा चयन की बैठक की तिथि निर्धारित

सोहावल अयोध्या । चार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के कोटेदार चयन की तिथि तय कर दी गई है। एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हाजीपुर बरसेंडी के मजरे बरसेंडी में खंड विकास अधिकारी भावना यादव की देखरेख में आगामी नौ व सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में देवराकोट में 10 सितंबर को कोटे का चयन किया जाएगा।

पूर्ति निरीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि कोरम न पूरा होने की स्थिति में बरसेंडी में 18 व देवराकोट में 19 सितंबर को पुन: बैठक कर कोटे का चयन किया जाएगा। वहीं सोहावल के ही मसौधा विकास खंड अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सरैया में नौ सितंबर और कोटसराय में 10 सितंबर को कोट चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। कोरम न पूरा होने की स्थिति में सरैया में 18 व कोटसराय में 19 सितंबर को पुन: बैठक कर कोटे का चयन किया जाएगा।