रोजगार प्राप्ति के लिए डिजिटल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म: करन चोपड़ा
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में ह्यडिजिटल मीडिया की असीम संभावनाएँह्ण विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता डिजिटल मीडिया के विशेषज्ञ एवं पंजाब कॉलेज आॅफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व समन्वयक करन चोपड़ा रहे। उन्होंने पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया में रोजगार की असीम संभावनाएँ हैं। आज के समय में यह एक उपयोगी माध्यम होने के साथ-साथ जीवन की लक्ष्य प्राप्ति के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने आरटीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉगिंग, डायनामिक वेबसाइट्स, वेब 3.0, स्टार्टअप, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस एवं सोशल मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को रिल्स की जगह कंटेंट पर ध्यान देने की भी सलाह दी। अंत में चोपड़ा ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया।कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि डिजिटल मीडिया में स्थापित होने के लिए कंटेट की समझ जरूरी है। वर्तमान में यह जीवन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आरएन पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोधार्थी क्षितिज द्विवेदी, सृष्टि कौशल, शगुन जयसवाल, अदिति पाठक, अनुश्री यादव, श्रेया श्रीवास्तव, एकता वर्मा, ग्रेसी यादव, कामिनी चैरसिया, अक्स पाण्डेय, करन दूबे, निहारिका सिंह, मानसी, शिवांग चतुवेर्दी, दीप गोपाल मिश्रा, विवेक वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Sep 07 2024, 19:17