*पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, दो दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*
अयोध्या- प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में हैरिंग्टनगंज के शहीद राम सूरत इंटर कालेज के सामने देहली बाजार मार्ग पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन बॉलीवॉल, रस्साकसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी की 16, बॉलीवाल की 11 तथा रस्साकसी की आठ टीमें भाग ले रहीं है। हैरिंग्टनगंज ब्लाक की प्रतियोगिता का समापन रविवार को खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेंगे।
ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी का विजन खेल तथा खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं बनाई गई है। इस तरह के छोटे आयोजनों से गांवों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है।
इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, रामू प्रियदर्शी, अवधेश पाठक, सरयू दूबे, अजय सिंह, देवेन्द्र मणि तिवारी, रामसुन्दर सरोज, आयोजन समिति के जगतनारायण शुक्ला, हरिवंश सिंह, अशोक तिवारी, मोहित मिश्र, सुनील चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Sep 07 2024, 19:16