संपूर्ण राष्ट्र में होगी गोध्वज स्थापना
अयोध्या । सम्पूर्ण भारत में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने, गौहत्या बंद कराने हेतु गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा के क्रम में 22 सितंबर को अयोध्या में गो ध्वज स्थापित करने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी पहुंचनेवाले हैं।
उनके आगमन की पूर्व तैयारी की समीक्षा करने हेतु लिए मंगलवार को स्थानीय शाने अवध होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि व यात्रा की पूर्व तैयारी हेतु पधारे यात्रा के संयोजक ब्रहमचारी मुकुंदानंद संयोजक एवं सह संयोजक विकास पाटनी जी ने दी। ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद जी ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी के निर्देशन व नेतृत्व में संपूर्ण भारत में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत गो ध्वजा स्थापना भारत यात्रा 22 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होनी निश्वित हुई जो भारत के सभी प्रदेशों की राजधानी तक जाएगी।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज गौ माता को पशु की सूची से निकलवाकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने तथा गौहत्या बंद करने के लिए भारत वर्ष की परिक्रमा पर निकले हैं जिसके क्रम में 33 राज्यो की राजधानी में गौ ध्वज की स्थापना भी करेंगे। उनके साथ परम गोभक्त गोपाल मणि जी महाराज भी इस यात्रा में रहेंगे। मुकुन्दानन्द जी ने बताया कि तैयारी जोरों पर चल रही है और इस यात्रा लिए सभी हिंदूवादी संगठन, गौभक्त, अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से धर्म सेना प्रमुख संतोष दूबे, हिंद् महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, धर्म सेना प्रदेश र्प्मुख रवि शंकर पांडेय, जयप्रकाश मिश्रा, संजय पांडेय, अभिरामाचार्या जी , राकेश तिवारी जी, संजय सती, यश सैनी आदि उपस्थित थे ।
Sep 07 2024, 19:13