/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन kamlesh mehrotra
शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन
लहरपुर,सीतापुर स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने शिक्षकों का आवाहन किया कि, प्रशिक्षण में जो भी जानकारी और अनुभव प्राप्त हुए हैं उनका उपयोग कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाकर बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास करें। प्रशिक्षक अनवर अली ने भाषा और गणित शिक्षण के सूत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को सीखने एवं दक्षताएं प्राप्त कराने के लिए अनुपूरक सामग्री का बेहतर प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक और मासिक आकलन के महत्व पर चर्चा करते हुए उपचारात्मक शिक्षण की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार वर्मा ने कार्य पुस्तिका के बेहतर उपयोग के बारे में जानकारी दी। शिक्षक पवन मित्तल कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला तथा लेखाकार पंकज वर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में रमाशंकर यादव, रामचन्द्र वर्मा, पूजा सिंह, रीता राज, अर्चना सिंह, योगेश कुमार,लेख चंद्र त्रिपाठी सूरज पाल सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शारदा नहर में देखा गया विशालकाय मगरमच्छ
लहरपुर सीतापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर स्थित शारदा सहायक नहर में देखा गया विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर स्थित शारदा सहायक नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ धूप सेंकते हुए दिखाई दिया। ज्ञातव्य है कि, विगत 29 अगस्त को भी मोहम्मदीपुर पुल के निकट उक्त मगरमच्छ को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया था जो पानी में गायब हो गया था, शारदा सहायक नहर बंद चल रही होने के कारण मगरमच्छ पानी कम होने के कारण शिकार की तलाश में इधर-उधर विचरण कर रहा है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर वन विभाग के उपवनक्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, माली कुलदीप सिंह, संतराम यादव, पंकज कुमार के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर लखीमपुर जनपद के ऐरा स्थित शारदा नदी में मगरमच्छ के सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ को शारदा सहायक नहर से पकड़कर सुरक्षित शारदा नदी में छोड़ा दिया गया है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा का नगर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत
लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा के प्रथम नगर आगमन पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत, मुख्य कार्यक्रम लहरपुर गेट पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा, आतिशबाजी, फूल माला से पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा का स्वागत किया, अपने भव्य स्वागत से अभिभूत राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि, आप सभी लोग घर-घर जाकर भाजपा की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, वीरेंद्र पुरी, नगर अध्यक्ष राम बाजपेई, मनोज गुप्ता, विनीत जायसवाल, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष रामनरेश वर्मा प्रधान भगवान दिन त्रिवेदी और परमेश्वर परमेश्वर भार्गव शुभम श्रीवास्तव शुभम श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे। गेट से पूर्व राजेश वर्मा का स्वागत पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व उनके सभासदों व समर्थकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया, इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष हसीन खान और उनके समर्थकों द्वारा राजेश वर्मा का गाजे बाजे और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया , रास्ते में प्रमुख रूप से गोरिया झाल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, देश दीपक भार्गव व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
लहरपुर,सीतापुर शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मस्जिदया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन शिक्षकों को फूल माला, स्मृति चिन्ह और प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अनवर अली , रामचन्द्र वर्मा,हरि गोविंद वर्मा, मुशीर अहमद,अमिता वर्मा, नूर सबा खातून अबू लईक, अल्पना वर्मा, संदीप कुमार, आदि को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर खण्ड विकास शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपने अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करने का आवाहन किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों और छात्रों के द्वारा निपुण वृक्ष का रोपण भी किया गया तथा विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सेवा निवृत्त शिक्षक अब्दुल गफ्फार, तथा फुरकान अली अंसारी भी मौजूद थे।
व्यापार मंडल का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से संपन्न
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार देर रात किया गया,जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद थे। नगर इकाई के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू व महामंत्री हरीश रस्तोगी ने उपस्थित अतिथियों और व्यापारियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर बिसवानी व संतोष कश्यप के द्वारा किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने तथा व्यापारियों के हित के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के नगर इकाई के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद व महामंत्री हरीश रस्तोगी ने कहा कि व्यापार मण्डल में सभी व्यापारी चाहे वह ठेला लगाता हो या फेरी वाला हो अथवा बड़ा व्यापारी हो सभी का बराबर अधिकार और सम्मान है सब के हितों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए व्यापार मंडल हर समय संघर्ष करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, सभी व्यापारी भाईयो को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी नगर पालिका परिषद सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर सद्दाम अंसारी को युवा व्यापार मंडल का अध्यक्ष नामित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश्वर रस्तोगी, पुत्तन कपूर,मिसबाहुददीन अंसारी, अरुण सिंह, पंकज शुक्ला,हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, जेड आर रहमानी एडवोकेट, हाशिम अंसारी,बादल भारती, आकाश सिंह,जुबेर वारिस,शीलू शुक्ला ,चांद अंसारी,हसीन अंसारी, चन्दन निगम,महेश जायसवाल,सतीश जायसवाल, हरीश जायसवाल, लुकमान आदि उपस्थित थे।
मार्ग में कीचड़ और गंदगी होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है परेशानी
लहरपुर सीतापुर विकास खंड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा अर्जुनपुर के ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ग्राम की डामर रोड से उदय शंकर के मकान तक 10वर्ष पूर्व एट खड़ंजे का निर्माण कराया गया था जो पूरी तरह से खराब हो चुका है और उस पर जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसी मार्ग पर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी है और गांव के लोगों को गंदे पानी और कीचड़ से भरे मार्ग से होकर राशन लेने जाना पड़ता है जिससे बुजुर्गों व महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है , ग्रामीणों ने राम सिंह के मकान से पश्चिम तालाब तक बने नाले के भी पुनर्निर्माण की मांग की है जिसके बेकार हो जाने के कारण गंदा पानी घरों के अंदर भर रहा है। ग्राम प्रधान राम सकल गौरा अर्जुनपुर ने बताया कि कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है, आईडी जनरेट होने पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सड़क और नाला निर्माण करने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से श्रवण चौधरी, जगदीश, बुद्धा लाल, सीताराम, जगन्नाथ, प्रमोद, हीरालाल, संतोष कुमार, अतुल कुमार, राम सिंह, राजेंद्र कुमार, रामसेवक, सीताराम, अवधेश कुमार, रामनरेश, सुंदर, राजू, सुशील, हेमराज, विकास, सूरज, जगन्नाथ, धनीराम, प्रकाश, अनंत राम, पवन कुमार, जगदंबा प्रमुख थे।
मेधावी छात्र एवं सेवा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर  नगर के एहराज हुसैन हायर सेकेंड्री स्कूल में न्यूज अलर्ट्स चैनल के पांच वर्ष पूरे होने पर  मेधावी छात्र एवं सेवा सम्मान समारोह का आयोजन चैनल के एडिटर इन चीफ मोहम्मद हाशिम अंसारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य व उप नेता सदन मोहम्मद जासमीर अंसारी थे व विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल थे। कार्यक्रम के आयोजक हाशिम अंसारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा समस्त पत्रकार साथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया।   कार्यक्रम को  वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला ने  संबोधित करते हुए कहा कि न्यूज़ अलर्ट क्षेत्र में एक अच्छी पत्रकारिता की पहचान है उन्होंने हाशिम अंसारी व उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने भी संबोधित किया और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण सिंह आचार्य व हसीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अनरुद्ध कुमार पटेल, मास्टर फुरकान अली,हाजी रईस अहमद, ताहिर अंसारी, विद्यालय प्रबंधक अफाक हुसैन, अब्दुल कादिर, सभासद सोहेल खान, डॉ जीशान, डॉ रिजवान, सतीश शर्मा, अभिनव त्रिवेदी, आकाश सिंह, देशप्रीत सिंह, एहतिशाम  बेग, बलराम मिश्रा, ओमकार वर्मा, रेहान खान, खालिद मंसूरी, बिलाल खान, शिवम अवस्थी, अय्यूब खान, बादल भारती, रियाजुद्दीन अंसारी, सुहैल अंसारी, सरोज कुमार जायसवाल, वसीम बेग, आशु मलिक, डॉ अख्तर, रवि शाक्य, हरीश दीक्षित, अंकित दीक्षित, दिनेश पटेल, जकी बशर, अनवर बिसवानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
लहरपुर सीतापुर नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव हर्षोल्लास, धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया इस मौके पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों का भव्य श्रृंगार किया गया व विभिन्न मंदिरों में भजनों का आयोजन कर जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, खरे मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान की आरती उतारी गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में महिलाओं के द्वारा भजनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत छठी उत्सव मनाया गया। राधा कृष्ण मंदिर, खरे मंदिर व छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर में भंडारों का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। छठी उत्सव के तहत नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के उपरांत महा आरती का आयोजन किया गया। शुक्रवार रात को छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोकुल वासियों को वर्षा से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाने का सजीव मंचन किया गया।
पूर्व सांसद राजेश वर्मा को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर
लहरपुर सीतापुर पूर्व सांसद राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, पूर्व विधायक सुनील वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपाइयों ने उन्हें बधाईयां दी और मिठाइयों का वितरण किया। अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने पूर्व सांसद को आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल को आयोग का सदस्य बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयों का वितरण किया। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा,अपना दल एस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, वीरेंद्रपुरी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, राजेश्वर रस्तोगी, भगवान दीन त्रिवेदी, विनीत जायसवाल, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, ताराचंद पटेल, प्रमोद वाजपेई, राधेश्याम वर्मा, रामानंद अवस्थी ,संजय वर्मा, निर्मल वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
अज्ञात कारणों के चलते बाइक में लगी आग
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित सब्जी मंडी में सड़क के किनारे खड़ी बाइक में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, मची अफरा तफरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित सब्जी मंडी में सड़क के किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, बाइक को जलते हुए देखकर सब्जी खरीदने आए लोगों में अफरा तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे, मौके पर जमा लोगों ने बगल में लगे फ्रीजर व अन्य साधनों से पानी व मिट्टी डालकर मोटरसाइकिल को बुझाया और आग पर काबू पाया, बाइक में लगी आग बुझ जाने पर लोगों ने राहत की सांस लीं।