सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर खिरौनी के नाम से गेट बनवाने की किया मांग
खिरौनी सोहावल अयोध्या। सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर खिरौनी के नाम से गेट बनवाने एवम विभिन्न जन समस्याओं को लेकर अधिवक्ता दीपक सिंह के छोटे भाई दीपेंद्र सिंह झनमन ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खिरौनी को ज्ञापन दिया । इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग किया कि आपको अवगत कराना है कि आगामी त्यौहार गणेश पूजा दुर्गा पूजा बारावफात को मद्देनजर रखते हुए समस्त धार्मिक स्थल पर साफ सफाई तथा प्रकाश के समुचित व्यवस्था कराई जाए ।
नगर पंचायत लगे हुए हेड पंप जो खराब हो गए हैं उनको मरम्मत करके चालू कराया जाए । नगर पंचायत खिरनी में स्थित प्रसिद्ध एवं दिव्य शक्ति पीठ मां ज्वाला मंदिर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए वहां लगी हुई स्ट्रीट लाइट को बनवाया जाए नंबर चार नगर पंचायत कार्यालय में प्रतीक्षारत जमा जन्म प्रमाण पत्र को अविलम्ब निर्गत किया जाए । नगर पंचायत के प्रमुख चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए । ज्वाला माई मंदिर के दोनों तरफ सिद्ध पीठ में ज्वाला जी के नाम से गेट बनवाया जाए । वार्ड नंबर 13 में रोहित पाठक के घर से जगलाल के घर तक नाली निर्माण 250 मीटर बनवाने की मांगे शामिल है ।
इस दौरान खिरौनी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अंजू यादव ने मांग पत्र लेने के बाद हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप खिरौनी नगर पंचायत छेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के तहत कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत छेत्र का सवार्गीर्ण विकास करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी ।
Sep 06 2024, 17:43