टाइनी टॉट्स ग्रुप आफ स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई टीचर्स ट्रेनिंग
अयोध्या। टाइनी टॉट्स ग्रुप आॅफ स्कूल की सहादतगंज शाखा में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं को एक्सपीरियंशल लर्निंग का अर्थ समझाते हुए बताया गया कि कैसे हम छात्रों को क्रियात्मक कार्यों द्वारा शिक्षा को आसान तरीके से समझा सकते हैं। एक वर्ष के भीतर सीखने के उन अधिकतम निर्धारित लक्ष्यों से है जिनके माध्यम से बालकों को अधिकतम स्वतंत्र अवसर प्रदान किया जा सके।
ये लक्ष्य उनके अंक, भाषा, समझ, परिवेश के ज्ञान से है जिससे बालक का सार्वभौमिक विकास हो सके। इस कार्यक्रम का संचालन (सीबीएससी द्वारा नियुक्त ट्रेनर) प्रधानाचार्य श्री राजेश श्री चंद्र मिश्रा- यु ० एस ० एकेडमी एंड इंस्टिट्यूट एवं श्रीमती नंदिनी लाहिरी पूर्व प्रधानाचार्य द मिलेनियम स्कूल लखनऊ द्वारा किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जी द्वारा कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महान शिक्षक महागुरु श्री राधाकृष्णनन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस कार्यक्रम में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न विद्यालयों अमर पब्लिक स्कूल, सी० टी? पब्लिक स्कूल(रूदौली ), एल० एस० डी० पी० पब्लिक स्कूल (रूदौली ), उदया पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, बी०जी ?पी?कान्वेंट स्कूल, सनबीम स्कूल, यश विद्या मंदिर स्कूल, ब्लूम्स स्कूल, एस०डी ०मेमोरियल प्लेवे स्कूल, इन्नोवेटिव माइंड्स स्कूल, दुर्गेश नंदिनी एवं टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अयोध्या के 60 शिक्षक -शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर ज्ञानार्जन किया।
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने रुचि पूर्वक एवं उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह जी द्वारा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया गया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए।
Sep 06 2024, 17:24