/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का राशिफल, 5सितम्बर 2024:जानिए राशि के अनुसार आज aap का दिन कैसा रहेगा..? Sanatan Dharm
आज का राशिफल, 5सितम्बर 2024:जानिए राशि के अनुसार आज aap का दिन कैसा रहेगा..?

मेष - दिन की शुरूआत अच्छी रहेगी. तेजी से कार्य पूरा करने पर जोर दें. वाण्जि्यिक विषयों में सतर्कता बढ़ाएंगे. कामकाज में उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. करियर व्यापार सामान्य से बेहतर बना रहेगा. अनुभवियों की सुनेंगे. स्थिरता पर बल रहेगा. सतर्कता और सजगता से आगे बढ़ेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. नौकरीपेशा अच्छा प्रदर्शन बनाए रहेंगे. सकारात्मकता सोच से काम लेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. नियम से चलेंगे. पेशेवरता और मेहनत से जगह बनाएंगे. प्रलोभन में न आएं.

वृष - उूर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे. सभी ़क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे. शिक्षा संबंधी प्रयास बेहतर होंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. करीबियों के साथ मिलेगा. मित्रों संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. लाभ के अवसर बने रहेंगे. महत्वपूर्ण विषयों में रुचि दिखाएंगे. संतान अच्छा करेगी. जीत पर जोर रखेंगे. जरूरी सूचना प्राप्त हो सकती है. सक्रिय और सतर्क बने रहें. आवश्यक कार्यां को तेजी से पूरा करने की सोच रखेंगे. कौशल पर बल रहेगा.

मिथुन - पारिवारिक मामलों में अकारण हस्तक्षेप से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. निजी संबंधों में सहजता रखें. पेशेवर परंपराएं निभाएंगे. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. अहंकार से बचें. विनम्रता बनाए रहें. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मकता रखें. प्रबंधन प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. धैर्य और धर्म का पालन बनाए रखें. जिद में न आएं.

कर्क - कामकाजी सफलता के लिए प्रयास तेज करेंगे. उल्लेखनीय कार्यां से जुड़ेंगे. सामाजिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. बंधुजनों का सहयोग बढे़गा. संबंधों में शुभता का संचार रहेगा. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. सक्रियता बनाए रखें. महत्वपूर्ण प्रयास गति लेंगे. भाईचारा मजबूत होगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. वाणिज्यिक विषयों पर जोर बनाए रहेंगे. सहकारिता में वृद्धि होगी. विविध मामले संवरेंगे. बड़ों का आदर बनाए रखेंगे. शुभ सूचनाएं मिलेंगी.

सिंह - व्यवहार में बड़प्पन और ठहराव बढ़ेगा. परिजनों से करीबी बढाएंगे. जीवन स्तर सुधार पर रहेगा. संकोच में कमी आएगी. मेलजोल बढ़ाने में रुचि लेंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. आर्थिक मामलों को गति मिलेगी. भव्यता और साज संवार बनी रहेगी. शुभ कार्या से जुड़ने के अवसर बनेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. अतिथि आगमन संभव है. व्यवहार में मधुरता रहेगी.

कन्या - श्रेष्ठ कार्या से जुडें़ेगे. प्रयासों में तेजी आएगी. रचनात्मक कार्य सफल हो सकते हैं. जीत का प्रतिशत उूंचा रहेगा. सकारात्मकता से उत्साहित रहेंगे. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. पेशेवर मामले बेहतर रहेंगे. कार्य व्यापार संवार लेंगे. अनुबंधों के योग बनेंगे. नवाचार बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद में सुधार होगा. सभी प्रभावित होंगे. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. बचत बैंकिंग में रुचि लेंगे. मेहमानों का आगमन हो सकता है. सक्रियता से काम लेंगे.

तुला - आर्थिक स्थिति पर फोकस बनाए रखने का वक्त है. जरूरी मामले शुरूआत में ही हल कर लें. दूर देश के मामले गति पाएंगे. रिश्तों में सक्रियता आएगी. कार्यगति धीमी रह सकती है. वाणी व्यवहार में विनम्रता बनाए रखेंगे. सबको जोड़ने की कोशिश होगी. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी. सभी का सम्मान रखेंगे. प्रबंधन में सहज रहेंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. उूर्जा उत्साह रखेंगे. निवेश व विस्तार की सोच बनी रहेगी. बड़ों की सलाह से चलेंगे. कामकाज में सहजता रहेगी.

वृश्चिक - पेशेवर संबंधों में मजबूती रहेगी. आर्थिक उन्नति और सफलता का प्रतिशत बढा रहेगा. करियर कारोबार में फोकस रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे. चहुंओर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. आवश्यक कार्या को पूरा करने का प्रयास रखेंगे. आर्थिक अवसरों में वृद्धि बनी रहेगी. लाभ बढ़ाने में सफल होंगे. विस्तार की संभावनाए बढ़ेंगी. नए स्त्रोत निर्मित होंगे. लंबित धन प्राप्त होगा. पेशेवरता बनी रहेगी. रुटीन संवरेगा. अवरोध दूर होंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे.

धनु - वातावरण की अनुकूलता और प्रबंधकीय समझ श्रेष्ठ प्रयासों में गति लाएगी. कामकाजी गतिविधियां बेहतर रहेंगी. साख प्रभाव में वृद्धि होगी. प्रशासन के कार्या में तेजी आएगी. उद्योग व्यापार में सफलता मिलेगी. लाभ का प्रतिशत संवारेगा. शुभ प्रस्ताव प्रप्त होंगे. कामकाज पर फोकस बढ़ाएंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. अनुभव का लाभ उठाएंगे. बडी सोच बनाए रखेंगे. असहजताएं स्वतः दूर होंगी. समकक्षों का भरोसा जीतेंगे. कला कौशल संवार पर रहेंगे. वाणिज्यिक लाभ पर फोकस रहेगा.

मकर - भाग्य की प्रबलता से उल्लेखनीय विषयों में गति आएगी. नीति और अनुशासन से काम लेंगे. साख सम्मान में बढ़ोत्तरी बनी रहेगी. वार्ताएं सफल होंगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. वरिष्ठों के सहयोग पाएंगे. आकर्षक परिणाम अर्जित करेंगे. करियर कारोबार में तेजी आएगी. लाभकारी योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. सभी का समर्थन रहेगा. अवसरों को भुनाएंगे. कामकाज अपेक्षा से अच्छा बना रहेगा. धर्मकार्यां एवं पुण्यार्जन में वृद्धि होगी. आस्था और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कुंभ - सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने का समय है. भूलचूक व लापरवाही से कार्य न करें. जीवनशैली आकर्षक बनी रहेगी. स्वजनों का साथ उत्साहित रखेगा. करियर कारोबार में पेशेवरता बनाए रखें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. अनुशासन अनुपालन बढ़ाएं. तैयारी और निरंतरता रखें. आर्थिक विषयों पर फोकस बढ़़ाएं. बड़प्पन से काम लें. महत्वपूर्ण कार्यां को करने में जल्दबाजी न दिखाएं. शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे. कुल कुटम्ब से करीबी रखेंगे. आकस्मिकता बनी रह सकती है.

मीन - कार्य व्यापार संवार पर रहेंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. साझेदारी में बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. कार्यव्यवस्था में भरोसा बनाए रखेंगे. दाम्पत्य में सुख सौख्य रहेगा. जीवनसाथी बेहतर प्रदर्शन करेगा. स्थायित्व को बल मिलेगा. कार्यां में सक्रियता लाएंगे. योजनाओं में गति रखेंगे. औद्योगिक मामले संवरेंगे. मित्र संबंधों में सफलता मिलेगी. उद्योग के प्रयासों को पूरा कर लेने की कोशिश रहेगी. दैहिक संकेतों पर ध्यान देंगे. नियमों की अनदेखी से बचेंगे. अपनों पर भरोसा बनाए रखेंगे.

आज का पंचांग 5 सितंबर 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग का उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। पंचांग शब्द का अर्थ है , पांच अंगो वाला। पंचांग में समय गणना के पांच अंग हैं- वार, तिथि, नक्षत्र, योग और करण।

आज का पंचांग : 05 सितंबर, गुरुवार, शक संवत् 14 भाद्रपद (सौर) 1946, पंजाब पंचांग 21 भाद्रपद मास प्रविष्टे 2081, इस्लाम 01 रवि उल्लावल सन् 1446, विक्रमी संवत् भाद्रपद शुक्ल द्वितीया दोपहर 12.22 बजे तक, हस्त नक्षत्र, शुभ योग रात्रि 09.08 बजे तक, कौलव करण, चन्द्रमा कन्या राशि में (दिन-रात)। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य उत्तर गोल। शरद ऋतु। दोपहर 01.30 मिनट से अपरान्ह 03 बजे तक राहुकालम्। रवि- उल्लावल ( मु.) मास शुरू।

सूर्योदय- 06:01 ए एम

सूर्यास्त- 06:38 पी एम

चन्द्रोदय- 07:45 पी एम

चन्द्रास्त- 07:50 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त 04:30 ए एम से 05:16 ए एम 

प्रातः सन्ध्या 04:53 ए एम से 06:01 ए एम

अभिजित मुहूर्त 11:54 ए एम से 12:45 पी एम 

विजय मुहूर्त 02:26 पी एम से 03:16 पी एम

गोधूलि मुहूर्त 06:38 पी एम से 07:00 पी एम 

सायाह्न सन्ध्या 06:38 पी एम से 07:46 पी एम

अमृत काल 02:37 ए एम, सितम्बर 06 से 04:26 ए एम, सितम्बर 06 

निशिता मुहूर्त 11:57 पी एम से 12:42 ए एम, सितम्बर 06

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल 01:54 पी एम से 03:29 पी एम

यमगण्ड 06:01 ए एम से 07:36 ए एम

आडल योग 06:01 ए एम से 06:14 ए एम 

विडाल योग 06:14 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 06

गुलिक काल 09:10 ए एम से 10:45 ए एम 

दुर्मुहूर्त 10:13 ए एम से 11:04 ए एम

वर्ज्य 03:45 पी एम से 05:34 पी एम 03:16 पी एम से 04:06 पी एम

बाण मृत्यु - 12:22 पी एम से पूर्ण रात्रि तक

आज का रशिफल,4 सितंबर 2024:जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष राशि आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन खोजबीन और बाधाओं पर विजय पाने का दिन है। चूँकि आप नए विचारों के प्रति ग्रहणशील हैं, इसलिए आप साथियों के साथ संबंध स्थापित करेंगे और कठिनाइयों को प्रगति के अवसर के रूप में देखेंगे। आज की आकाशीय ऊर्जा मेष राशि वालों को उनके आराम क्षेत्र से बाहर निकालकर काम पर नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है।

वृषभ राशि आज का राशिफल 

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन खास है, क्योंकि आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन में अप्रत्याशित रूप से समायोजन करने की ज़रूरत पड़ सकती है। आप लचीला होकर और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखकर किसी भी अप्रत्याशित अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

मिथुन राशि आज का राशिफल 

जैसे-जैसे आप व्यक्तिगत और पेशेवर स्तर पर अपनी ज़िम्मेदारियों के बीच आदर्श संतुलन बनाते हैं, आपका दिन खुशनुमा और संतुष्टिदायक होगा। भले ही आपकी वित्तीय स्थिति फिलहाल स्थिर दिखाई दे रही हो, लेकिन आपको खुद को स्वस्थ रखने और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपाय करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

कर्क राशि आज का राशिफल 

आज हवा में प्यार की एक अद्भुत लहर है, जो खुशहाल और संतोषजनक रिश्तों पर केंद्रित है। इसलिए, आज अपने मौजूदा रिश्ते में आप कितने खुश हैं, इसका जश्न मनाने के लिए एक बड़ी मुस्कान पहनें। हालाँकि चिंता करने के लिए कुछ छोटी-मोटी चिकित्सा समस्याएँ हो सकती हैं, लेकिन आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी

सिंह राशि आज का राशिफल 

आगे बहुत सारी रोमांचक संभावनाएँ हैं, इसलिए उन्हें भुनाना सुनिश्चित करें, क्योंकि आज आपके लिए बहुत कुछ होने वाला है, सिंह। अपने स्वाभाविक नेतृत्व कौशल और अन्य विशेष कौशल को आत्मविश्वास के साथ दिखाने के लिए यह एक बढ़िया दिन है। इसलिए, जब आप चुनौतियों का सामना करें तो खुद पर भरोसा रखें और उन्हें सीखने और सफल होने के अवसर के रूप में देखें।

कन्या राशि आज का राशिफल 

कन्या राशि वालों को आज कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप दृढ़ और केंद्रित रहते हैं, तो आप एक व्यक्ति के रूप में विकसित हो सकते हैं और उन तरीकों से सफलता पा सकते हैं जिनकी आपने उम्मीद नहीं की थी। व्यस्त दिन के लिए खुद को तैयार रखें, कन्या! आपकी कुंडली भविष्यवाणी करती है कि आपको चुनौतियों और पुरस्कारों दोनों का सामना करना पड़ेगा।

तुला राशि आज का राशिफल 

तुला राशि वालों, अब बदलाव करने का एक बढ़िया समय है, इसलिए अपनी रचनात्मकता और तेज़ी से सोचने की क्षमता का उपयोग करें और काम पर गियर बदलें। अपने प्रेम जीवन में आने वाले बदलावों पर नज़र रखें और अपने कार्य-जीवन के संतुलन को बनाए रखते हुए प्रगति करने पर ध्यान केंद्रित करें। हिम्मत रखें, अपना सर्वश्रेष्ठ करें और अपने प्रियजनों के लिए जोखिम उठाएं।

वृश्चिक राशि आज का राशिफल 

जब वृश्चिक राशि के लोग जीवन के प्रति आत्मविश्वासी रुख अपनाते हैं, तो यह उनके सभी विकल्पों में दिखता है। चाहे हाल ही में हालात कितने भी खराब क्यों न हो गए हों, आपको उनके कारण खुद को असफल महसूस नहीं होने देना चाहिए। जीवन कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, और हो सकता है कि आप धीमी गति से प्रगति करें, लेकिन अंततः आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, इसलिए हार मानने से बचें।

धनु राशि आज का राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए करियर और आर्थिक स्थिति इस समय अनुकूल है। वास्तव में, अविवाहित लोग आज शादी करने और एक दिन परिवार शुरू करने का फैसला कर सकते हैं, जबकि विवाहित जोड़े लुभावने रोमांटिक पलायन की उम्मीद कर सकते हैं। आज एक मजबूत, स्वस्थ शरीर होने से आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ हो सकता है।

मकर राशि आज का राशिफल 

मकर राशि वालों के लिए यह दिन कई मायनों में अच्छा हो सकता है, इसलिए दुनिया को और अधिक शामिल करने के लिए अपने दृष्टिकोण का विस्तार करने पर विचार करें। दिलचस्प लोगों के साथ मिलना-जुलना आपके लिए हमेशा खुशी का स्रोत रहेगा, और आप काम और जीवन के बीच अच्छा संतुलन बना पाएंगे।

कुंभ राशि आज का राशिफल 

कुंभ राशि के जातक सुबह अच्छे मूड में जागेंगे और अच्छा व्यवहार आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। आज आप इस बात को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि बचपन के दोस्तों के लिए मौजूद रहकर एक शांत और सकारात्मक मानसिकता बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। कार्यस्थल पर, आपके प्रबंधक आपकी ईमानदारी और समर्पण को नोटिस कर सकते हैं।

मीन राशि आज का राशिफल 

मीन राशि वाले, आज आप जो चाहें कर सकते हैं! इसलिए, पूरे दिन अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, किसी प्रियजन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें। अपने बारे में फैली अफ़वाहों को अपने रिश्ते को खराब न करने दें। वास्तव में, आपका कोई करीबी दोस्त या परिवार का सदस्य आपको यह दिखाने के लिए सरप्राइज़ प्लान कर सकता है कि वे आपको कितना महत्व देते हैं।

आज का पंचांग- 4 सितंबर 2024: जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त,तिथि और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- भाद्रपद

अमांत- भाद्रपद

तिथि

शुक्ल पक्ष प्रतिपदा- सितंबर 03 07:25 AM- सितंबर 04 09:47 AM

शुक्ल पक्ष द्वितीया- सितंबर 04 09:47 AM- सितंबर 05 12:21 PM

नक्षत्र

उत्तर फाल्गुनी- सितंबर 04 03:10 AM- सितंबर 05 06:14 AM

योग

साध्य- सितंबर 03 07:05 PM- सितंबर 04 08:02 PM

शुभ- सितंबर 04 08:02 PM- सितंबर 05 09:07 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:14 AM

सूर्यास्त- 6:37 PM

चन्द्रोदय- सितंबर 04 7:00 AM

चन्द्रास्त- सितंबर 04 7:28 PM

अशुभ काल

राहू- 12:25 PM- 1:58 PM

यम गण्ड- 7:46 AM- 9:19 AM

कुलिक- 10:52 AM- 12:25 PM

दुर्मुहूर्त- 12:01 PM- 12:50 PM

वर्ज्यम्- 11:17 AM- 01:05 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- Nil

अमृत काल- 10:25 PM- 12:13 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 AM- 05:26 AMो

आज का राशिफल 3 सितम्बर 2024:जानिये आज के राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

3 सितंबर का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लिए आज का दिन शुभ और अशुभ होने वाला है. 

मेष राशि: अपने निर्णय को सुरक्षित रखें. हर किसी को अपना प्रयोजन न बताएं, लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा. 

वृषभ राशि: संतान से जुड़े मामले सहज ही निपटेंगे. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे, व्यावसायिक अनुकूलता रहेगी. आर्थिक मामलों में सुधार की संभावना है. संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी. 

 

मिथुन राशि: अपने व्यवहार को नम्र बनाएं. दूसरों की बातें भी सुनें, कटु वचनों का प्रयोग न करें. दुस्साहस नहीं करें. कानूनी काम हो सकते हैं. कार्ययोजना को गुप्त रखना आपके हित में रहेगा. जल्दबाजी में नहीं रहें 

कर्क राशि: समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. प्रशासन से जुड़े लोग व्यस्त रहेंगे. शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा. पराक्रम बढ़ेगा, नवीन उपलब्धियों के साथ अनायास लाभ के योग बनेंगे. 

सिंह राशि: कार्य स्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. नई साझेदारी लाभदायक रहेगी. आज विशेष लाभ होने की संभावना है. अनुकूल समाचार मिलेंगे, कार्यकुशलता, प्रयास, परिश्रम की सार्थकता रहेगी. निवेश लाभदायी होगा.

कन्या राशि: दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी. राज्यपक्ष में आपका प्रभाव बढ़ेगा. विरोधियों से सावधान रहें. दांपत्य सुख मिलेगा. समय का दुरुपयोग न करें. प्रयास में आलस्य नहीं करें. 

तुला राशि: अच्छा सोचें, सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर आएंगे. धन प्राप्ति के योग हैं, व्यापार अच्छा चलेगा. परिवार में तरक्की होगी. यात्रा में परेशानी हो सकती है. 

वृश्चिक राशि: जो भी करें, समझें उसके बाद फिर करें. लोगों के बीच अपनी छवि सुधारें. अनसोचे कामों में हाथ न डालें. पारिवारिक मामले अशांत रखेंगे. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ अधिक रहेगा. आर्थिक तंगी चिंता में डालेगी. 

धनु राशि: आपकी मेहनत के अनुकूल सफलता मिलेगी. प्रतिस्पर्धा में यश, सफलता मिलेगी. संतान से मदद प्राप्त हो पाएगी. आर्थिक योजनाओं का क्रियान्वयन होने की संभावना है. 

 मकर राशि: समय मध्यम है. तनाव बढे़गा, क्रोध पर नियंत्रण रखें. महत्व के कार्य, निर्णयों में सहयोग लेना होगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. वाहन से चोट लग सकती है. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. 

कुंभ राशि: आर्थिक लाभ होने से रुके कार्यों को गति मिलेगी, योजनाएं फलीभूत होंगी. लेनदेन, कर्ज, खर्च की पूर्णता होगी. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि से संतोष रहेगा. रिश्तेदारों से संबंधों में मर्यादा जरूरी है. 

मीन राशि: समय पर निर्णय लेने से कार्यों में सफलता तय है. व्यावसायिक संबंधों का लाभ मिलेगा. बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. रुका धन मिलेगा, धार्मिक रुचि बढ़ सकती है.

आज का पंचांग- 3 सितंबर 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- भाद्रपद

अमांत- श्रावण

तिथि

कृष्ण पक्ष अमावस्या- सितंबर 02 05:22 AM- सितंबर 03 07:25 AM

शुक्ल पक्ष प्रतिपदा- सितंबर 03 07:25 AM- सितंबर 04 09:47 AM

नक्षत्र

पूर्व फाल्गुनी- सितंबर 03 12:20 AM- सितंबर 04 03:10 AM

उत्तर फाल्गुनी- सितंबर 04 03:10 AM- सितंबर 05 06:14 AM

योग

सिद्ध- सितंबर 02 06:19 PM- सितंबर 03 07:05 PM

साध्य- सितंबर 03 07:05 PM- सितंबर 04 08:02 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:00 AM

सूर्यास्त- 6:34 PM

चन्द्रोदय- सितंबर 03 5:55 AM

चन्द्रास्त- सितंबर 03 6:55 PM

अशुभ काल

राहू- 3:25 PM- 4:59 PM

यम गण्ड- 9:08 AM- 10:42 AM

गुलिक- 12:17 PM- 1:51 PM

दुर्मुहूर्त- 08:30 AM- 09:21 AM, 11:08 PM- 11:54 PM

वर्ज्यम्- 09:17 AM- 11:04 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:51 AM- 12:42 PM

अमृत काल- 08:00 PM- 09:47 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 AM- 05:12 AM

आज का पंचांग- 2 सितंबर 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- भाद्रपद

अमांत- श्रावण

तिथि

कृष्ण पक्ष अमावस्या [वृद्धि तिथि]- सितंबर 02 05:22 AM- सितंबर 03 07:25 AM

नक्षत्र

मघा- सितंबर 01 09:48 PM- सितंबर 03 12:20 AM

पूर्व फाल्गुनी- सितंबर 03 12:20 AM- सितंबर 04 03:10 AM

योग

शिव- सितंबर 01 05:49 PM- सितंबर 02 06:19 PM

सिद्ध- सितंबर 02 06:19 PM- सितंबर 03 07:05 PM

Advertisement

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:13 AM

सूर्यास्त- 6:39 PM

चन्द्रोदय- सितंबर 02 5:19 AM

चन्द्रास्त- सितंबर 02 6:29 PM

अशुभ काल

राहू- 7:46 AM- 9:19 AM

यम गण्ड- 10:53 AM- 12:26 PM

गुलिक- 1:59 PM- 3:33 PM

दुर्मुहूर्त- 12:51 PM- 01:41 PM, 03:20 PM- 04:10 PM

वर्ज्यम्- 11:04 AM- 12:50 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:01 PM- 12:51 PM

अमृत काल- 09:39 PM- 11:25 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:37 AM- 05:25 AM

आज का राशिफल, 2 सितम्बर 2024:जानिये आज के राशिफल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा...?

मेष- बौद्धिकता के प्रदर्शन में आगे बने रहेंगे. शिक्षण प्रशिक्षण पर जोर रहेगा. मित्रमंडली के साथ समय बिताएंगे. साथियों से मेलजोल बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. आधुनिकता और प्रबंधन पर ध्यान देंगे. विनय विवेक विनम्रता रहेगी. महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. विविध गतिविधियों में आगे रहेंगे. स्पर्धा को बढ़ावा देंगे. परिवार के साथ समय बिताएंगे. सकारात्मकता बनी रहेगी. कामकाजी संबंधों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर होगा.

वृष- व्यक्तिगत मामलों में सहजता बनाए रखें. प्रबंधकीय प्रयासों को बल मिलेगा. आर्थिक गतिविधियों में तेजी बनी रहेगी. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता से बचाव रखें. बड़प्पन से काम लें. बड़ों का आदर सम्मान बनाए रखें. विनम्रता और विवेक रखें. सक्रियता बढ़ाएंगे. पारिवारिक मामले पक्ष में रहेंंगे. हर्ष आनंद के क्षण निर्मित होंगे. रक्त संबंधियों के साथ खुशियां साझा करेंगे. आवश्यक कार्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. मेलजोल की भावना बढ़ेगी. अतिथि का आगमन संभव है.

मिथुन- साहस परा्रकम के प्रयासों को गति देंगे. कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. सामाजिकता पर जोर रहेगा. विभिन्न कार्यों में तेजी लाएंगे. चर्चा संवाद में सफलता पाएंगे. सुलह सामंजस्य बनाए रखेंगे. कार्यशैली प्रभावी रहेगी. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़ सकते हैं. दान धर्म बढ़ाएंगे. संस्कार सभ्यता बल पाएंगे. संपर्क क्षेत्र बड़ा होगा. बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी. भाईचारा बढ़ाएंगे. सम्मान बढ़ेगा. सहकारिता के मामलों में गति आएगी. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे.

कर्क- धन संपदा के विषयों में समय देंगे. पारिवारिक प्रदर्शन संवार पर बना रहेगा. सभी से सामंजस्य रहेगा. अपनों से भेंटवार्ता बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. बड़ों का आदर सम्मान बनाए रखेंगे. विनम्रता और विवेक रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. सहजता बढ़ेगी. विविध मामले सकारात्मक रहेंगे. हर्ष आनंद के पल निर्मित होंगे. रक्त संबंधियों के साथ खुशियां बांटेंगे. आवश्यक कार्यों पर फोकस बढ़ाएंगे.

सिंह- आधुनिकता और रचनात्मकता को बल मिलेगा. सभी से मेलजोल की भावना बढ़ेगी. संपर्क संवाद बेहतर रहेगा. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. सरप्राइज दे सकते हैं. योजनानुसार कार्य गति रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. विनम्र व मधुर व्यवहार रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. सीख सलाह बनाए रहेंगे. महत्पूर्ण निर्णय लेंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे. संवाद में सहजता से रखेंगे. आवश्यक कार्य सधेंगे. भेंट चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से मुलाकात होगी. सबके हित का भाव रहेगा.

कन्या- निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. लाभ भुनाने की सोच रहेगी. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे. रिश्तों में संपर्क संवाद बेहतर होगा. बड़प्पन से काम लेंगे. मामले लंबित रह सकते हैं. विनम्रता बनाए रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में सजग रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. लेनदेन पर ध्यान देंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएं. विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. बड़े लक्ष्यों को साधेंगे. समन्वय का प्रयास रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें.

तुला- आर्थिक गतिविधियों में प्रभावपूर्ण स्थिति रेगी. सभी क्षेत्रों में लाभ संवार बनाए रखेंगे. इच्छित सफलता पाएंगे. वाणिज्यिक विषयों में गति आएगी. मित्र मददगार रहेंगे. प्रबंधन में प्रभाव बढ़ाएंगे. प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. बहुमुखी प्रतिभा संवरेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. जिम्मेदार वर्ग सहयोगी रहेगा. लोगों का भरोसा जीतेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. कार्य विस्तार के प्रयास बढ़ाएंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. अधिकारियों का समर्थन रहेगा.

वृश्चिक- सूझबूझ से करियर कारोबार की राहें खुलेंगी. घर परिवार में समय देंगे. प्रबंधन प्रशासन के प्रति समर्पित रहेंगे. पेशेवर मामले पक्ष में बनेंगे. रचनात्मक सोच रहेगी. सफलता का परचम बुलंद रहेगा. बड़ों का साथ समर्थन बना रहेगा. श्रेष्ठ एवं धार्मिक कार्य गति लेंगे. संपर्क संवाद बढ़ाने का भाव रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. परिजनों में स्नेह बना रहेगा. शुभकार्यों को बढ़ावा देंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. विभिन्न कार्यों को समर्थन मिलेगा. करियर कारोबार में तेजी रहेगीं. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु- भाग्य की प्रबलता से सभी मामले सधेंगे. स्मार्ट वर्किंग पर जोर बना रहेगा. आध्यात्मिकता में वृद्धि होगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा. नीति नियम निरंतरता रखेंगे. कामकाज साधारण से अच्छा रहेगा. जनकल्याण के कार्यों से जु़डें़गे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. तथ्यगत स्पष्टता रखेंगे. सामंजस्य और सफलता प्रतिशत ऊंचा रहेगा. आत्मविश्वास बनाए रहेंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. प्रभावशीलता बनी रहेंगी. अपनों का सहयोग हासिल होगा.

मकर- घर परिवार में समन्वय और सामंजस्य रखें. पेशेवरों का साथ रहेगा. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. सहकर्मियों का सहयोग बना रहेगा. व्यक्तिगत कार्य प्रभावित रहेंगे. साझीदारों का सहयोग बना रहेगा. कामकाजी चर्चाओं में सक्रियता दिखाएंगे. निजी मामलों में रुचि रखेंगे. मेहनत और विश्वास से लक्ष्य साधेंगे. क्षमा भाव बनाए रखें. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में धैर्य बनाए रखेंगे. विभिन्न मामले लंबित बने रह सकते हैं. मितभाषी रहें.

कुंभ- महत्वपूर्ण कार्य गति लेंगे. सामूहिक मामलों को पूरा करने का प्रयास रहेगा. औद्योगिक विषयों में सक्रियता बढ़ाएंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. कामकाजी ढिलाई से बचें. लेनदेन में स्पष्टता रखें. साझीदारी के मामलों में गति आएगी. बड़ा सोचें. पेशेवर चर्चाओं में हिस्सा लेंगे. मित्रों सहकर्मियों में विश्वास रखेंगे. प्रबंधकीय कार्य आगे बढ़ाएंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. कारोबारी संबंध संवार पर रहेंगे. अनुबंधों में सतर्क रहेंगे. प्रयासों में गति बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे.

मीन- परिश्रम पर भरोसा बढ़ेगा. सेवाभावना पर बल बनाए रहेंगे. कार्यगति अच्छी रहेगी. नौकरीपेशा और सेवाक्षेत्र से जुड़े व्यक्ति बेहतर प्रदर्शन करेंगे. समकक्षों का साथ बना रहेगा. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. कार्य प्रबंधन संवारेंगे. व्यक्तिगत मामले लंबित रह सकते हैं. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे. चर्चा में सहज रहेंगे. सहकर्मियों का साथ समर्थन बना रहेगा. सेवाक्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस रखेंगे. अतिउत्साह से बचें. सामंजस्य से आगे बढें़.

आज का रशिफल, 1 सितंबर 2024:जानिए राशिफ़ल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष-नौकरी में उच्चाधिकारियों से सहयोग से नये पद-अधिकार प्राप्त होगा.व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी,आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

वृष-महत्वपूर्ण कार्य में रूकावटे दूर होगी.व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी.आपकी परिस्थिति में सुधार होगा.कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.धर्म-आधात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी.

मिथुन-व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगा.कामकाज अच्छा चलेगा.आमदनी बढ़ेगी,कर्ज की स्थिति में सुधार होगा.आवश्यक कार्य में अनायास सफलता मिलेगी,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.मामला-मुकदमें के कार्य में सफलता मिलेगी.

कर्क-परिश्रम के बावजूद स्थिति मनमाफिक नहीं रहेगी.मानसिक चिंता रहेगी.भाई-बहनों अथवा मित्रों वर्ग से कष्ट होगा,लिखा-पड़ी के काम में विशेष सावधानी रखें व्यापार-व्यवसाय में लेन-देन संबंधी विवाद से दूर रहें.

सिंह-अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे.किसी न किसी समस्या से उलझना पड़ सकता है.नौकरी में स्थानातंरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना.जोखिम के काम सावधानी से करें,आर्थिक परेशानी होगी.

कन्या-आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना,रोजगार-व्यापार के कार्य तेजी से चलेगा और आपकी प्रगति होगी.मकान,प्रॉपर्टी,नये व्यापार-धंधें में सफलता मिलने की योग है,परिवार में शुभ-मांगलिक कार्य में स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.

तुला-आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,आपका काम बनेगा.किसी काम से आपको पैसा मिलेगा,आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी,नया काम शुरू होने में अब कोई देर नहीं,अड़चने दूर होगी,चित्त में प्रसन्नता होगी.अनेक महत्वपूर्ण काम जो लम्बित थे,पूरे हो सकते हैं.

वृश्चिक-आप पूरे फॉर्म में रहेंगे और सभी मोर्चो पर पूरे एक्शन में दिखाई देंगे.आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने,कैरियर को जमाने में,घर के कार्यो को सुनियोजित तरीके से करने आदि महत्वपूर्ण कार्यों में लग सकते हैं.

धनु-रोजी-रोजगार में सफलता,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,अभी तक जो कोई इच्छा अधूरी रही हो,ऐसी इच्छा की पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा,व्यापार-धंधे में लाभ होगा,बड़े-बुजुर्गों का प्यार तथा आर्शीवाद मिलेगा.

मकर-अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप सम्बन्ध बनाने की चेष्टा करें उनसे चल रहे समस्या का समाधान मिलेगा,जोखिम से भरा काम से दूर रहें.नौकरी में उन्नति होगा.

कुंभ-आवश्यक कामोंमें आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देने वाली है,आवश्यक कार्यों के सम्पादन में आपकी अपनी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी.मित्रों से प्रेम और सहानुभूति मिलेगी,मन प्रसन्न रहेगा.

मीन-मानसिक उलझनें होगी,आपने जिस पर भी आज तक भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा,लेकिन आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.राजकीय पक्ष से चिंतित रहेंगे.

आज का पंचांग- 1 सितंबर 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - भाद्रपद

अमांत - श्रावण

तिथि

कृष्ण पक्ष चतुर्दशी- सितंबर 01 03:41 AM- सितंबर 02 05:22 AM

कृष्ण पक्ष अमावस्या- सितंबर 02 05:22 AM- सितंबर 03 07:25 AM

नक्षत्र

आश्लेषा - Aug 31 07:39 PM- सितंबर 01 09:48 PM

मघा - सितंबर 01 09:48 PM- सितंबर 03 12:20 AM

Advertisement

योग

परिघ - Aug 31 05:38 PM- सितंबर 01 05:49 PM

शिव - सितंबर 01 05:49 PM- सितंबर 02 06:19 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:13 AM

सूर्यास्त - 6:40 PM

चन्द्रोदय - सितंबर 01 4:24 AM

चन्द्रास्त - सितंबर 01 5:56 PM

अशुभ काल

राहू - 5:07 PM- 6:40 PM

यम गण्ड - 12:26 PM- 2:00 PM

कुलिक - 3:33 PM- 5:07 PM

दुर्मुहूर्त - 05:00 PM- 05:50 PM

वर्ज्यम् - 09:36 AM- 11:21 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:01 PM- 12:51 PM

अमृत काल - 08:03 PM- 09:48 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:37 AM- 05:25 AM