/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz तालाब में बच्चे का शव मिलने से सनसनी, मचा कोहराम Kannuaj
तालाब में बच्चे का शव मिलने से सनसनी, मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। मायके में रह रहे एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। इकलौते बेटे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं।

बताते चलें कि औरैया जिले के थाना सहायल के गांव पहाड़पुर निवासी संदीप बाथम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। संदीप की शादी ठठिया थाना क्षेत्र के गांव खामा गांव निवासी रीता देवी से विगत वर्ष हुई थी। शादी के बाद संदीप के बेटा राज 5 वर्ष और बेटी पल्लवी 8 वर्ष भी हुये। बीते कुच समय से संदीप का परिवार खामा गांव में ही रह रहा था। विगत दिन राज शाम 4 बजे के करीब अपनी मौसेरी बहन सोनाली ले साथ बकरियां चराने गांव के निकट ही गया था। देर सायं तक जब राज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर सायं खोजबीन के दौरान गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में एक बच्चे के शव मिलने की खबर फैली, तो परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से राज के शव को बाहर निकाला गया तो परिजनों में हड़कंप मच गया।

राज का शव बाहर निकाले जाने के दौरान चेहरे पर चोट के निशान भी मिले।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से इंकार कर दिया।

बच्चे की मौत पर परिजनों के करुण कुन्दन का सिलसिला जारी था, उपरोक्त संधर्व में थाना प्रभारी अरुण चौधरी का कहना था, कि अगर परिजन चाहेंगे तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।

योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद, नही है कार्रवाई का खौफ

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए थे। सरकार जब बनी थी, तभी प्राथमिकताओं में भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए नियम कायदे कानून जारी करने के निर्देश दिए थे।

योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैंं। छिबरामऊ में खाली पड़ी जमीन कब्जाई जा रही हैं। बीजेपी के नेता ही अपनी सरकार में अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौपा है।

छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा

छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जों के मामले पिछली सरकार के नेताओं पर लगे थे। सूबे में भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि जमीनों पर हुए अवैध कब्जों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में छिबरामऊ के कस्सावान मोहल्ले में कटा संख्या 374व376 पर भूमाफियाओं द्वारा रात में बूचड़खाना खोलने की नीयत से अवैध कब्जा किया जा रहा है। जैसे ही यह जानकारी बाल्मिक समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी से मदद की गुहार लगाने के लिए लोग उनके पास पहुंच गए।

करोड़ों रुपए की जमीन पर किया कब्जा

वहीं भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने बताया है। वाल्मीकि समाज पर मुस्लिम लोगों के द्वारा भू माफिया बीके टेलर, इब्राहिम, शरीफ, वसीम, और उनसे जुड़े कई लोगों ने करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया है। माफियाओं ने इस जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। जब बाल्मिक समाज के लोगों ने विरोध किया और निर्माण कार्य रोकने को कहा, तो उनके साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। कहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार में हो रहे भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे से परेशान होकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा है अधिकारियों की मिली भगत से भू माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं।

कन्नौज कांड : पूर्व सपा नेता नबाब की बढ़ी मुश्किलें, रेप की हुई पुष्टि

पंकज कुमार श्रीवास्तव,


कन्नौज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कभी खास करीबी रहने वाले पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह यादव द्वारा किशोरी से दुष्कर्म के मामले में डीएनए जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद नबाब की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं।

इतना ही नहीं नबाब के भाई नीलू यादव को भी मामले में घटना के साक्ष्य प्रभावित करने को लेकर पुलिस लगातार ढूंढ रही है। फरार नीलू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। सूत्रों की माने तो माना जा रहा है, कि पुलिस फरार नीलू के लगभग करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

अभी नबाब की मुसीबतें यहीं नहीं रुकने वाली हैं, बल्कि और अधिक बढ़ने वाली हैं। शासन और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दुष्कर्म के आरोपी की चल अचल संपत्ति की जांच भी लगातार तेज़ी से जारी है।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आई थी। जेल भेजे जाने के बाद नबाब ने डीएनए सैंपल जांच की मांग की थी। सोमवार को आखिर डीएनए जांच रिपोर्ट का जब जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने मीडिया के सामने खुलासा किया, तो पता चला कि नाबालिक किशोरी के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख का डीएनए सैंपल मैच कर गया है। जिसके बाद एसपी ने मामले में दुष्कर्म की पुष्टि की।

बता दें, कि घटनाक्रम के मुताबिक बीती 11 अगस्त की रात पर्व ब्लॉक प्रमुख को उनके ही कॉलेज में आपत्तिजनक हालत में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। यहां मौके पर पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिक किशोरी को भी मौजूद पाया था। नाबालिक किशोरी और महिला आपस में बुआ भतीजी हैं।

मौके पर नाबालिक किशोरी ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अगले दिन कोर्ट में पेश किया था। यहां से नबाब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। न्यायालय में लगातार उपरोक्त मामले में पहले छेड़ छाड़ और उसके बाद दुष्कर्म की धारायें बढ़ाये जाने को लेकर प्रक्रिया जारी रही। लेकिन इस बीच जेल भेजे गये नबाब ने डीएनए जांच की मांग बीती 16 अगस्त को कर दी। आखिर चिकित्सकीय पैनल द्वारा विगत दिन 17 अगस्त को जेल से ही नबाब का डीएनए सैंपल लिया गया था,और जांच को भेजा गया था। सोमवार को एसपी ने एफ. एस.एल रिपोर्ट में डीएनए जांच में दुष्कर्म की पुष्टि कर दी। उपरोक्त मामले में किशोरी के माता पिता की शिकायत पर किशोरी की बुआ को भी मामले में गुमराह करने आदि आरोपों को लेकर पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

नवाब के भाई पर 25 हजार का इनाम

घटनाक्रम में नबाब के भाई नीलू जो बीते दस दिनों से फरार है। इन पर भी घटनाक्रम में साक्ष्य प्रभावित करने से लेकर अन्य कई आरोप है। पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। माना जा रहा है कि नीलू की तलाश में लगी पुलिस की 7 टीमें नीलू के काफी करीब पहुंच चुकी हैं। जल्द ही नीलू भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।  उधर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकरण में उनकी चल अचल संपत्ति की जांच भी अधिकारियों द्वारा जारी है। गत दिन नबाब के भाई नीलू के साले की ठठिया थाना के बलनापुर गांव में कोल्ड की अवैध बाउंड्रीवॉल को भी तिर्वा तहसील प्रशासन ने विगत दिन अवैध पाकर ध्वस्त करा दिया था। आने वाले समय में जांच के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अवैध संपत्ति पर भी प्रशासन कड़ा रुख अपना सकता है। फिलहाल डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं।

लूट की वारदात निकली फर्जी, एसपी ने पूरे मामले में की बड़ी कार्रवाई

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले मे लूटपाट की घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस को मामला फर्जी मिला। पैसों के लेनदेन को लेकर हुये विवाद के बाद युवक ने पुलिस को लूट की गलत सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी विमल का तालग्राम थाना क्षेत्र के रामजीवन से 29,200 रुपये उधारी को लेकर लेन देन का मामला था। बीती सायं विमल जब जिले के एक्सप्रेस वे के निकट से गुजरे सर्विस रोड पर नगला बीरपुर भाट गांव के निकट पहुंचा, तो यहां रामजीवन एक अन्य युवक के साथ बिमल को मिला। यहां पैसों के तगादे को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद रामजीवन बिमल की पैशन बाइक को अपने साथ यह कहकर ले गया, कि हमारी उधारी का पैसा दे देना और बाइक ले जाना। इस दौरान दोनों में विवाद भी हुआ। रामजीवन के जाते ही बिमल ने पुलिस को अपने साथ लूट की सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बाइक मदारीपुर गांव में मिली। जबकि बिमल और रामजीवन को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद पुलिस ने मामले का सच उजागर किया। एसपी को भी मामले के बारे में अवगत करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सौरिख अन्तर्गत सूचनाकर्ता विमल निवासी इन्दरगढ़ ने सूचना दी कि जब वह एक्सप्रेसवे के बगल से सर्विस रोड से जा रहा था तो नगला बीरपुरभान ग्राम के पास तीन बाइक सवार व्यक्ति आये थे पैसनप्रो पर जिन्होंने उसकी पल्सर बाइक छीनकर वहां से चले गये। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जांच हुई तो कुछ ही देर बाद इनकी जो पल्सर बाइक है बदायूंपुर गांव में बरामद हुई। वहां पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि रामजीवन निवासी थाना तालग्राम द्वारा वहां पर बाइक लाकर रखी गयी है, रामजीवन पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो यह बात प्रकाश में आयी कि जो सूचनाकर्ता है विमल इसने रामजीवन से 29 हजार दो सौ रूपये उधार ले रखे हैं और कई दिनों से इनके बीच तकादा चल रहा था। आज भी रामजीवन और विमल के बीच में 40 से अधिक बार फोन पर बात हुई। इनके बीच में बात हुई कि इनके बीच उधारी का जो मामला है। इसपर बातचीत करने के लिए जहां पर घटना स्थल पर वहां पर मिलना था और वहां पर इनके बीच में वाद विवाद भी हुआ। इसमें रामजीवन ने कहा था कि या तो मेरा पैसा दो, या मै तुम्हारी बाइक लेकर जा रहा हॅूं। इसके बाद रामजीवन इसकी बाइक लेकर चला गया और जो सूचनाकर्ता है इसने लूट की सूचना दी। सम्पूर्ण जांच में यह बात प्रकाश में आई कि सूचनाकर्ता ने मिथ्या भ्रामक सूचना दी कि और इसमें रामजीवन के द्वारा भी अवैधानिक कार्य किया गया है इसमें दोनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाईके साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निदेर्शानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां अपनी टीम के साथ जनपद कन्नौज में लगातार यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस के बीच विधिक कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जो वाहन चालक जानबूझकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालक जो तीन सवारी या वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करते हुए पाए जाते हैं। जो वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं। किसी भी प्रकार का वाहन हो उनके विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

आज रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा के पास एक मोटरसाइकिल पर चार नौजवान सवार होकर जा रहे थे। यातायात पुलिस द्वारा रोक कर चेक किया तो पाया कि वाहन में आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं है। गाड़ी छ:(6) हजार किलोमीटर से अधिक चल चुकी थी। परंतु वाहन स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था। जिसको यातायात प्रभारी द्वारा कोतवाली कन्नौज में निरुद्ध कर दिया गया। वहीं कई दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर और वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर सभी के चालान किए गए।

यातायात प्रभारी द्वारा नौ महीने से लेकर चार साल तक के छोटे बच्चों के लिए सुरक्षा उपकरण सेफ्टी हार्नेस बेल्ट के बारे में एक वीडियो जारी कियाहै। ताकि वाहन चालक छोटे बच्चों को बाइक या स्कूटी में सुरक्षित बैठाकर यात्रा करें। और अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें।

कन्नौज कांड : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर पुलिस ने किया 25000 का इनाम घोषित
पंकज कुमार श्रीवास्तव।कन्नौज जिले में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लाक नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर भी अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होकर पीड़िता को बुआ को बयान पलटने के आरोप में मुल्जिम बनाया है। नीलू यादव अपने भाई नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी के बाद  फरार होकर पुलिस को चकमा दे रहा है। जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में जुटी हुई है लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक ने नीलू यादव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया  है।  नीलू यादव ने पीड़िता के मेडिकल परीक्षण न कराये जाने तथा कोर्ट में बयान बदलने के लिए पीड़िता की बुआ को 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था‚ जिसमें 4 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज के एक पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के मामले में अब पुलिस ने नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त को एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 21 अगस्त को षड़यंत्र में शामिल किशोरी की बुआ को भी पुलिस ने तिर्वा इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 12 अगस्त को ही बुआ ने जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया था और कई अन्य लोगों के नाम लिए थे।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी बुआ ने पुलिस को बताया था कि नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने उसे 10 लाख रुपये का लालच दिया था। उसने इस मामले में कई अन्य लोगों के नाम लेने, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण न कराए जाने तथा कोर्ट में उसका बयान बदलने के लिए कहा था। इसके एवज में नीलू यादव ने बुआ के एक परिचित के खाते में चार लाख रुपये भी भेजे थे। पुलिस ने जब इसकी जांच कराई तो रुपये भेजे जाने की बात सही निकली। इसी आधार पर पुलिस ने नीलू यादव का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है और उसके खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र की धाराएं लगाईं गईं हैं। बुआ की गिरफ्तारी के बाद से नीलू यादव फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसपी ने बताया कि नीलू यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। नीलू ने साक्ष्यों को प्रभावित करने का कृत्य किया है।

नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस ने नीलू यादव का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है जिसमें अब तक नीलू यादव पर 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज होना बताया गया है। किशोरी दुष्कर्म कन्नौज कांड में उसने विवेचना को प्रभावित करने का भी कार्य किया और आरोपियों का सहयोग किया इसलिए पुलिस ने इस मामले में नीलू यादव को भी आरोपी बनाया है और आरोपी नीलू यादव भी सदर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के पद पर रह चुका है और नवाब सिंह के कारोबार की देखरेख भी करता है। यही कारण है कि कन्नौज पुलिस ने नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर ₹25000 का इनाम घोषित  करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई है।

क्या है पूरा मामला

11 अगस्त की रात पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था इसके मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करने जेल भेज दिया था और पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी मामले में दोषी मानकर 21 अगस्त को गिरफ्तार कर उन्हें भी जेल भेज दिया था ।मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद बुआ ने पूछताछ में बताया था कि नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने उन्हें प्रलोभन दिया था और कोर्ट में बयान पलटने के लिए कहा था एसपी ने यह भी बताया कि नीलू यादव ने बुआ के करीबी के अकाउंट में करीब चार लाख रुपए भेजे थे । मामले में उनके विरुद्ध सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं । एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नीलू यादव की गिरफ्तारी के लिए मेरे द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है ।
*सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध तीन किशोर अपचारियों की प्राधिकरण कर रहा निःशुल्क पैरवी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन एवं दिशा निर्देशन में लवली जायसवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा आज बाल संप्रेक्षण गृह याकूतगंज फर्रुखाबाद का निरीक्षण विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर/प्रभारी अधीक्षक राजकुमार, श्री दिलीप सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर गौरव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गजराज उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में बाल संप्रेक्षण गृह फर्रुखाबाद में जनपद कन्नौज के कुल 11 किशोर अपचारी निरूद्ध पाये गये। प्रभारी अधीक्षक एवं किशोर अपचारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है।

किशोर अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में बतातें हुये उनकों उनके वाद की पैरवी हेतु अधिवक्ता होने अथवा न होने के विषय की जानकारी ली गयी। 08 अपचारियों द्वारा बताया गया कि उनके मामलों की पैरवी उनके निजी अधिवक्ता द्वारा की जा रही है। 03 किशोर अपचारी के मामले की निःशुल्क पैरवी सचिव प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता अहमद हसन हासमी द्वारा की जा रही है।

सम्प्रेक्षण गृह में सभी किशोर आपचारी स्वस्थ पाये गये। किशोरों द्वारा बताया गया कि चिकित्सको द्वारा माह में 4 बार उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है किशोरो द्वारा अध्यापन कार्य के लिये किसी शिक्षक का संस्था में न आने की समस्या बताते हुये कक्षा 09 व कक्षा 10 के किशोरो के लिये विषयानुसार शिक्षक संस्था में नियुक्त कराने किया गया। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों से अवगत कराते हुये बताया गया कि यदि कोई अपचारी जिसके मामले की पैरवी हेतु कोई पैरोकार नही है तो प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे तथा साथ ही साथ किशोर अपचारियों को बालकों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।

निरीक्षण दौरान संप्रेक्षण गृह के शौचालय एवं भोजनालय में गन्दगी पायी गयी जिस पर सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को किशोरो को निजी स्वच्छता एवं हाइजिन को ध्यान में रखते हुये सम्पूर्ण परिसर में उचित साफ सफाई की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को पॉक्सों एक्ट किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विधिक जागरूकता शिविर के कम में तहसील छिबरामऊ में पराविधिक स्वयं सेवक सीमा बानो, चित्रांगना, साजिब एवं मोशमीन बेगम द्वारा जनमानस को लघु आपराधिक वादो के निस्तारण हेतु दिनांक 11.09.2024 से दिनांक 19.09.2024 तक जिला न्यायालय में लगने वाली विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 14 सितम्बर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जगरूक करते हुये एल०ए०डी०सी०एस० की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।

*कन्नौज जिले में पहले फेज में लगभग 300 घरों में कनेक्शन देकर गैस की सप्लाई हुई शुरू*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि जनपद में पहले फेज में लगभग 300 घरों में कनेक्शन देकर गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी को पाइपलाइन बिछाकर गैस कनेक्शन देने की जिम्मेदारी दी गई है।जल्द ही कन्नौज शहर के अन्य घरों में भी पाइपलाइन के माध्यम लोगों को गैस मिलना प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की शहर में विजित कर और बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर पाइप लाइन गैस से होने वाले फायदों को बताएं।

डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा बन रहे इत्र पार्क में प्लॉट के लिए विंडो ओपन कर दिया गया है। इच्छुक लोग प्लॉट लेकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्य शुरू कर सकते हैं। भारत सरकार भी औद्योगिक गलियारा पर विशेष फोकस कर रही है। जो लोग इंटर नेशनल मार्केट में कुछ करना चाहते हैं, वह लोग इत्र उद्योग में कुछ अच्छा कर सकते हैं। कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के नजदीक बसे पैथाना और वलनापुर गांव की जमीन पर बने इत्र पार्क के शुरू होने से इत्र उद्योग का बढ़ावा होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

डीएम शुक्ल ने कहा कि कोई भी औद्योगिक विद्युत कनेक्शन का कार्य लंबित नही रहना चाहिये। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, समयसीमा का विशेष ध्यान दिया जाये। कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत अनिवार्य रुप से सभी का रजिस्ट्रेशन हो जाना चाहिये। कहा कि लाखन तिराहे के पास फैले तारो के मकड़जाल को पंचिंग किया जाये। गुरसहायगंज में सप्ताहिक बंदी का अनुपालन न करने वाले को चिन्हित कर नोटिस जारी की जाये।

उन्होने एस0टी0पी0 के संचालन की जानकारी लेते हुये शीघ्र संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही गुरसहायगंज बस स्टैण्ड प्रारम्भ होने जा रहा है, जिससे लोगो को यातायात सुविधा सुगम होगी। कहा कि उद्योग लगाने एवं उद्योग क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।

बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक मासूम की मौत, चार घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में बारिश के दौरान एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिरने से चार मासूम बच्चे मलवे में दब गये। ग्रामीणों और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद मलवे से किसी प्रकार बच्चो को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाये जाने के दौरान एक 18 माह के मासूम की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तिर्वा कोतवाली के चंदियापुर गांव निवासी निसार अली की 5 वर्षीय बेटी खुशनुमा,3 वर्षीय बेटा अली हुसैन, चार वर्षीय अली मदार के अलावा 18 माह का मदार हुसैन अपने घर पर खेल रहे थे। इसी दौरान बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार अचानक तेज आवाज के साथ ढह गई। तेज आवाज के कारण घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन और आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मकान की गिरी दीवार के मलवे में दवे बच्चों की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मासूम बच्चों को बचाने के लिये परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत करते हुये मलवे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। उपचार के लिये मासूमों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया। यहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने 18 माह के मदार हुसैन को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं तीन अन्य मासूमों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था।

मामले की सूचना पर तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।

लाखों रुपए कीमत के फोन पुलिस ने किए बरामद

पंकज कुमार श्रीवास्तव , कन्नौज।शहर के रिजर्व पुलिस लाइन स्तिथ बने सभागार में कन्नौज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाखों रुपए कीमत के बरामद हुए करीब 71 स्मार्टफोन फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिए हैं।इससे जिले के कप्तान की खूब चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।वही जनवरी से अब तक कुल तीन सैकड़ा से अधिक फोन को बरामद किया जा चुका हैं।

जनपद कन्नौज की रिजर्व पुलिस लाइन में बने सभागार में पुलिस ने खुलासा किया। जहां विगत वर्षों पूर्व में खोए हुए फोन को बरामद कर उनके मालिकों सुपुर्द किया गया। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया है कि आज साइबर थाना कन्नौज टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए 71 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इनकी विभिन्न शिकायते प्राप्त हुई थी।इसमें सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीआईईआर) पोर्टल के माध्यम से टीम ने इसकी रिकवरी की।इस बरामद 71 फोन की अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख रूपये हैं।इसके बाद स्मार्टफोन के मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया हैं।इसके साथ जनवरी से लेकर अब तक कुल 311 मोबाइल फोन को बरामद किया जा चुका है।जिनकी कुल कीमत करीबन 54 लाख रूपये हैं।