योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद, नही है कार्रवाई का खौफ
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज में भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए थे। सरकार जब बनी थी, तभी प्राथमिकताओं में भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए नियम कायदे कानून जारी करने के निर्देश दिए थे।
योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैंं। छिबरामऊ में खाली पड़ी जमीन कब्जाई जा रही हैं। बीजेपी के नेता ही अपनी सरकार में अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौपा है।
छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा
छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जों के मामले पिछली सरकार के नेताओं पर लगे थे। सूबे में भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि जमीनों पर हुए अवैध कब्जों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में छिबरामऊ के कस्सावान मोहल्ले में कटा संख्या 374व376 पर भूमाफियाओं द्वारा रात में बूचड़खाना खोलने की नीयत से अवैध कब्जा किया जा रहा है। जैसे ही यह जानकारी बाल्मिक समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी से मदद की गुहार लगाने के लिए लोग उनके पास पहुंच गए।
करोड़ों रुपए की जमीन पर किया कब्जा
वहीं भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने बताया है। वाल्मीकि समाज पर मुस्लिम लोगों के द्वारा भू माफिया बीके टेलर, इब्राहिम, शरीफ, वसीम, और उनसे जुड़े कई लोगों ने करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया है। माफियाओं ने इस जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। जब बाल्मिक समाज के लोगों ने विरोध किया और निर्माण कार्य रोकने को कहा, तो उनके साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। कहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार में हो रहे भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे से परेशान होकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा है अधिकारियों की मिली भगत से भू माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं।







पंकज कुमार श्रीवास्तव।कन्नौज जिले में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लाक नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर भी अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होकर पीड़िता को बुआ को बयान पलटने के आरोप में मुल्जिम बनाया है। नीलू यादव अपने भाई नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी के बाद फरार होकर पुलिस को चकमा दे रहा है। जिसको लेकर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में जुटी हुई है लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। जिस कारण पुलिस अधीक्षक ने नीलू यादव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। नीलू यादव ने पीड़िता के मेडिकल परीक्षण न कराये जाने तथा कोर्ट में बयान बदलने के लिए पीड़िता की बुआ को 10 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था‚ जिसमें 4 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है।


Sep 03 2024, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k