/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz ग्राम समाधान दिवस का 161 ग्राम पंचायत में हुआ आयोजन Ayodhya
ग्राम समाधान दिवस का 161 ग्राम पंचायत में हुआ आयोजन

अयोध्या ।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित ग्राम समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार) के अवसर पर आज दिनांक 03 सितम्बर 2024 को 161 ग्राम पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से नामित नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम समाधान दिवस में शिकायतें सुनी गयी।

आज के 161 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस के मौके पर कुल 487 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 331 का निस्तारण करते हुए शेष 118 शिकायतों का निस्तारण पंचायत स्तर पर 15 दिवस में निस्तारित किया जायेगा तथा 78 शिकायतों का निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार दिनांक 10, 17 व 24 सितम्बर 2024 के विभिन्न 161 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालयों पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन अपने पर्यवेक्षण में कराना सुनिश्चित करें साथ ही ग्राम पंचायतों में प्राप्त शिकायतों को शिकायत रजिस्टर पर अंकित करते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें। जो शिकायतें ग्राम पंचायत स्तर  पर निस्तारण योग्य नहीं है उसको सम्बंधित प्रधान एवं संबंधित कर्मचारी के संयुक्त हस्ताक्षर से विकासखण्ड/तहसील/जनपद स्तर पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने सुनी समस्या

अयोध्या।मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज के निर्देश के क्रम में आज मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मजनाई, कुचेरा एवं टकसरा एवं अमानीगंज विकासखंड के रानीकपुर, बरौली एवं जीगनाही एवं हरिग्टनगंज में सिंघौरा एवं जोहन में सोशल सेक्टर की योजनाओं के कैंप का आयोजन किया गया।

कैम्प में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे। कैम्प में पेंशनर्स का एनपीसीआई एवं पेंशन में केवाईसी कराया गया।

ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड बना है और उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है किंतु पेंशन नहीं बनी है , ऐसे लोगो का कैंप में पेंशन ऑनलाइन भी किया गया। ग्राम वासियों की पेंशन संबंधी समस्त समस्याओं का समाधान किया गया। प्रत्येक दिन विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में कैंप लगवाकर एनपीसीआई एवं केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विकास कार्यों की किया समीक्षा

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के ई0ओ0 को निर्देश दिया अपनी अपनी नगर पंचायतों में जो भी निर्माण कार्य धीमी गति से संचालित हो रहे है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन भी नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में जलभराव, गंदगी आदि की समस्या है।

 उसका तत्काल संज्ञान लेते हुये पानी के निकासी की व्यवस्था व साफ सफाई सुनिश्चित करते हुये जिन स्थानों पर डेंगू का प्रकोप अधिक है वहां पर एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में कूड़ादान लगवाने के निर्देश दिये और शासन की मंशा के अनुरूप निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय एवं गौशालाओं में चारा, भूसा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जहां स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हो वहां आवश्यकतानुसार कैम्प लगाया जाए।  

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कुमारगंज को 15वें वित्त आयोग में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की समीक्षा करते हुये पाया गया कि साधु राग हाउस से होते हुये उत्तम यादव हाउस होते हुये सियाराम हाउस तक 110 एमएएम, 70 एम तक पी0वी0सी0 पाइप लाइन व अधिष्ठापन कार्य नही हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित ईओ को आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत गोसाईगंज की समीक्षा करते हुये गौ-आश्रय स्थल पर टीन शेड व चरही के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 03 में सीसी सड़क तथा नाली व कवर का निर्माण, वार्ड संख्या 05 में प्राथमिक विद्यालय व वार्ड संख्या 03 में माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का निर्माण आदि बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये। 

नगर पंचायत मां कामाख्या में वार्ड संख्या 04 में प्राथमिक विद्यालय सुनवा से भवानी भीख यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण एवं कवर नाली के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 14 में अटल नगर में सैदपुर सम्पर्क मार्ग से इमामबाड़ा ताजिया तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य, नगर पंचायत मां कामाख्या कार्यालय में पार्किंग शेड का निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने नगर पालिका रूदौली, नगर पंचायत बीकापुर, नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा, नगर पंचायत गोसाईगंज, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज, नगर पंचायत कुमारगंज, नगर पंचायत मां कामाख्या पर विस्तृत समीक्षा की गयी।

भाजपा महानगर में बनाएगी 80 हजार सदस्य

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान की शुरूआत दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालय में हुई। महानगर में कार्यकर्ता सहादतगंज स्थित पार्टी कार्यालय से लाइव के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। पार्टी कार्यालय में 172 लोगों मिस्ड कॉल के माध्यम से डिजिटल रूप में पार्टी के सदस्य बने। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इसी सप्ताह में समारोह पूर्वक स्थानीय स्तर पर भी सदस्यता अभियान की शुरूआत की जाएगी।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महानगर में इसी सप्ताह में समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। कार्यकताओं को जिम्मेदारियां देते हुए तैयारियां कर पूर्ण कर ली गई है। महानगर के प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी का महापर्व है। सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं। संवाद तथा सम्पर्क द्वारा लोगों को पार्टी में वैचारिक रूप से जोडे़। कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क अभियान चला कर सरकार की योजनाओं की चर्चा अवश्य करें। अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाएं। विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सबका साथ सबका विकास की योजनाओं को लोगों को बताते हुए उन्हें पार्टी का सदस्य बनाएं।

मौके पर सदस्यता बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, शक्ति सिंह आशा गौड़, अभियान के संयोजक शैलेन्द्र कोरी, प्रतीक श्रीवास्तव, तिलकराम मौर्या, राकेश मणि त्रिपाठी, अनीता सिंह, संजय निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधानों का मया ब्लॉक पर प्रदर्शन, मनरेगा भुगतान की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

अयोध्या :विकासखंड मया बाजार में प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों के भुगतान में अनियमितता के खिलाफ ब्लॉक पर प्रदर्शन किया। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भुगतान में हो रही मनमानी को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।अखिल भारतीय प्रधान संघ ब्लॉक संरक्षक/ प्रधान अमसिन सती प्रसाद वर्मा की अगुवाई में एकत्रित प्रधानों ने बताया कि की ग्राम पंचायतों में एफ टी ओ दो से तीन वर्षों से फीड है उसका भुगतान न करके ब्लाक के जिम्मेदारों द्वारा मनमानी तरीके भुगतान हुआ प्रधानों का आरोप है कि ग्राम पंचायतों में दो से तीन वर्षों से लंबित एफटीओ (फील्ड टेकर आॅर्डर) का भुगतान नहीं किया गया है।

 इसके बजाय, ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने केवल उन प्रधानों का भुगतान किया है जिन्होंने सुविधा शुल्क दिया था। प्रधानों का कहना है कि अगर भुगतान सीरियल के अनुसार और बिना भेदभाव के किया गया होता, तो आज यह समस्या उत्पन्न न होती।प्रधानों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमें भुगतान के नाम पर बार-बार वसूली बंद करने, प्रधानों को बराबर काम मिलने और सीरियल से भुगतान करने की मांग की गई है।

 इस धरने में अखिल भारतीय प्रधान संघ के प्रदेश सचिव अनिल तिवारी भी शामिल हुए। ब्लॉक अध्यक्ष केशरी प्रसाद यादव, अविनाश सिंह, छट्ठू पांडेय, संतोष सिंह, अशोक कुमार पांडेय, सुभाष शुक्ला, राकेश शर्मा, राजित राम यादव, विवेक पटेल, अनिल कुमार, रामू मौर्य, माधवराव, राम प्रकाश, श्याम सिंह, बंशीधर और राम निहाल समेत कई प्रधान उपस्थित थे। करीब 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह धरने में शामिल हुए और प्रधानों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रधानों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद, ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

स्व. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर बैठक

अयोध्या । समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने महानगर कार्यालय पर बैठक कर पार्टी पार्षदों व कार्यकर्ताओ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए दिशा निर्देश दिए, बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक वर्ष 4 सितंबर को कार्यक्रम के संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे द्वारा श्रद्धेय नेता जी स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।

जिसका आयोजन शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह और उनकी पूरी कमेटी के नेतृत्व में किया जाता है जिसमें प्रस्तावित कमेटी द्वारा चुने गए पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है , कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी मुख्य आतिथ के रूप में पधार रहे है,इस मौके पर महानगर कमेटी के सभी पदाधिकारी पार्षद पूर्व पार्षद नेता एवं कार्यकर्ता सहादतगंज बाईपास से लेकर महानगर कार्यालय तक उनका जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत करेंगे ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामीद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,उपाध्यक्ष चंद यादव रियाज अहमद टेनी , महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, रामनेवल पाल शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अध्यक्ष मंजीत यादव, छात्र सभा अध्यक्ष अजय मिश्रा,सिकंदर चौधरी, पार्षद विशाल पाल टिंकू, अरावनी पासवान राम भवन यादव, नौशाद मामा, सर्वजीत यादव महेंद्र शुक्ला, लूलूर यादव,कृष्ण गोपाल यादव, वकार अहमद, अखिलेश पांडे, राशिद सलीम घोसी, मंसूर प्रधान, मुकेश कोरी फरीद कुरैशी, योगेश श्रीवास्तव ,अमन सागर, प्रवीण राठौर, कौशल प्रधान, सुरेंद्र प्रधान,ऋतुराज सिंह,अजय यादव,जितेंद्र यादव, सूर्यभान यादव, शाहबाज लकी महमूद खान आदि लोग मौजूद रहे ।

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता: 4-5 सितंबर को बच्चू लाल इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन

अयोध्या। बच्चू लाल इंटर कॉलेज, पूरा बाजार में 4 और 5 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए प्रचार-प्रसार और खेल मैदान की सजावट में पूरी ताकत झोंक दी है।

आयोजन सचिव सतीश सिंह पिंटू ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के प्रचार के लिए ब्लॉक के मुख्य बाजारों में होर्डिंग्स लगाए गए हैं और प्रतिभागियों की सुविधा के लिए ब्लॉक में 10 ईंट्री केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर खिलाड़ी आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे। इसके साथ ही 1000 निमंत्रण पत्रों के माध्यम से ब्लॉक के खेल प्रेमियों, गांव के प्रधानों, और क्षेत्र के सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है।

मीडिया प्रभारी सुरेश दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 सितंबर को प्रात: 10 बजे विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे करेंगे, जबकि समापन समारोह 5 सितंबर को पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा दिन में 3:00 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिससे यह आयोजन और भी रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनने की उम्मीद है।

खेल मैदान को सजाने का काम अंतिम चरण में है, और आयोजन समिति यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि प्रतियोगिता का हर पहलू शानदार हो। इस आयोजन से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा, जहां वे अपनी खेल क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा के बाद हाउस अरेस्ट हुए पंडित कृपा निधान तिवारी

अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के संयोजक पंडित कृपा निधान तिवारी के पांच कालिदास मार्ग लखनऊ के घेराव की घोषणा के बाद उनके आवास पर भारी पुलिस बल ने आकर हाउस अरेस्ट कर लखनऊ जाने से रोक दिया ।

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्री तिवारी अपने आवास बैसिंह तिवारी का पूरा में जैसे ही घर से लखनऊ जाने के लिए बाहर निकले भारी पुलिस दलबल के साथ इंस्पेक्टर पूरा कलंदर देवेन्द्र कुमार सिंह ने रोक लिया मुख्यमंत्री के इस निरोधात्मक कार्यवाही से नाराज ब्राह्मणों के ध्वजवाहक पंडित कृपा निधान तिवारी ने ब्राह्मणों के हुई प्रदेश की घटनाओं पर मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान न लेने पर चिंता जाहिर करते हुए अपने पांच सूत्रीय ज्ञापन देने जा रहे थे।

कामाख्या मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने दिया जांच का आदेश

मिल्कीपुर अयोध्या। जनपद के प्रसिद्ध कामाख्या धाम मंदिर को जाने वाली सड़क पर एच बी टी वी आई कंपनी के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत की गई खुदाई से सड़क की दुर्दशा खराब हो गई है और आवागमन बाधित हो गया है यह सड़क अमानीगंज खांडसा मार्ग से बकचुना गांव होते हुए कामाख्या धाम मंदिर तक जाती है जहां आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रात: काल दर्शन के लिए जाते हैं। सड़क खराब होने से विगत दिनों तीन श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल दुर्घटना में पलटने से उन्हें गंभीर चोटे भी आ चुकी है।

एच बी टी बी आई कंपनी के द्वारा मिल्कीपुर तहसील के बकचुना गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है यह कार्य पिछले 2 साल से संचालित है लेकिन अब तक यह पूर्ण नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारी अजीत कुमार जिसका मोबाइल नंबर 99048 78 100 है ने ग्रामीणों से बदतमीजी करते हुए उन्हें 112नंबर बुलाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी और कहा कि मैं पूरी सड़क बनवाने का ठेका नहीं ले रखा हूं इसके बाद मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने इस मामले को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के समक्ष उठाया।

जिस पर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने जल निगम के एक्सईएन अरविंद यादव को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है इस संबंध में जल निगम के एक्सईएन अरविंद यादव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी मिली है कल मैं स्वयं सड़क का निरीक्षण करके उसे अगले 48 घंटे में ठीक करवाने का प्रयास करूंगा वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अयोध्या जानकी श्री निवास्लु ने कहा कि मामले की जांच करके दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और फिर से सड़क को सही कर दिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पिछले 2 साल से विभिन्न गांव में सड़कों को खोदकर उन्हें वद से बत्तर हालत में पहुंचा दिया गया है और अब तक जल जीवन मिशन का कार्य किसी भी गांव में पूर्ण नहीं हो सका है। मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज विकासखंड में स्थित 76 ग्राम पंचायत में से किसी भी एक गांव में जल जीवन मिशन का कार्य पूरा न होना और गांव के सड़कों को खराब कर देना चिंता का विषय बना हुआ है जिसके कारण आए दिन तमाम प्रकार की दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं अब देखना होगा कि इस मामले में हुई शिकायत के बाद जल जीवन मिशन अपने वादे पर खरा उतरता है वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि इस रास्ते को ठीक न कराया गया और श्रद्धालु चोटिल होते रहे तो एक सप्ताह के बाद धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य बनाये गये वासुदेव मौर्य



अयोध्या। जनपद के मूल निवासी पिछड़ा वर्ग में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले वासुदेव मौर्य को भाजपा शासन काल मे पिछड़ा आयोग का सदस्य नामित होने पर पिछड़ा वर्ग के लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछड़ा वर्ग की हमेशा आवाज बने रहने वाले पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नजदीकियों में गिने जाने वाले श्री मौर्य का पिछड़ा वर्ग में खासी पकड़ है। इसी के बल पर विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर भागी दारी निभाई है। इसी के फलस्वरूप भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य पद से नवाजा गया है।

बताते चलें कि वासुदेव मौर्या ने लगभग 20 वर्ष पूर्व राजनीति में पदार्पण किया और पीड़ित पिछड़ों की लड़ाई लड़ने की शुरूआत किया। और इसे धार देने के लिए वर्ष 11 में जनअधिकार मंच में प्रदेश अध्यक्ष बने और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए जागरण यात्रा भी निकालकर लोगो को जागरूक किया। यही नही बसपा के जिलाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी निभाई और तालमेल नही बनने पर पद को छोड़कर जनअधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रहते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के नेतृत्व में अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए और पिछड़ा वर्ग की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ते रहे।

साथ ही भाजपा में शामिल होने के बाद सक्रिय राजनीति करते हुए भाजपा सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में पिछड़ों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिससे भाजपा में अच्छी पकड़ बना लिया है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के करीबी होने के चलते मुख्यमंत्री से करीबियां बढ़ गई। इससे अब भाजपा में आगे और जिम्मेदारिया मिलने के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं। श्री मौर्य हमेशा उपेक्षितों वंचितों पिछडो की लड़ाई लड़ने के हमेशा अग्रेसिव रह कर चर्चा में बने रहते हैं। जिस लेकर पिछड़ों में अच्छी पकड़ रखते हैं।