जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विकास कार्यों की किया समीक्षा
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के ई0ओ0 को निर्देश दिया अपनी अपनी नगर पंचायतों में जो भी निर्माण कार्य धीमी गति से संचालित हो रहे है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन भी नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में जलभराव, गंदगी आदि की समस्या है।
उसका तत्काल संज्ञान लेते हुये पानी के निकासी की व्यवस्था व साफ सफाई सुनिश्चित करते हुये जिन स्थानों पर डेंगू का प्रकोप अधिक है वहां पर एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में कूड़ादान लगवाने के निर्देश दिये और शासन की मंशा के अनुरूप निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय एवं गौशालाओं में चारा, भूसा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जहां स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हो वहां आवश्यकतानुसार कैम्प लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कुमारगंज को 15वें वित्त आयोग में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की समीक्षा करते हुये पाया गया कि साधु राग हाउस से होते हुये उत्तम यादव हाउस होते हुये सियाराम हाउस तक 110 एमएएम, 70 एम तक पी0वी0सी0 पाइप लाइन व अधिष्ठापन कार्य नही हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित ईओ को आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत गोसाईगंज की समीक्षा करते हुये गौ-आश्रय स्थल पर टीन शेड व चरही के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 03 में सीसी सड़क तथा नाली व कवर का निर्माण, वार्ड संख्या 05 में प्राथमिक विद्यालय व वार्ड संख्या 03 में माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का निर्माण आदि बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये।
नगर पंचायत मां कामाख्या में वार्ड संख्या 04 में प्राथमिक विद्यालय सुनवा से भवानी भीख यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण एवं कवर नाली के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 14 में अटल नगर में सैदपुर सम्पर्क मार्ग से इमामबाड़ा ताजिया तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य, नगर पंचायत मां कामाख्या कार्यालय में पार्किंग शेड का निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने नगर पालिका रूदौली, नगर पंचायत बीकापुर, नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा, नगर पंचायत गोसाईगंज, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज, नगर पंचायत कुमारगंज, नगर पंचायत मां कामाख्या पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
Sep 03 2024, 18:42