/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरकार द्वारा किये जा रहे काम की समीक्षा के लिए राज्यपाल पहुंचे इचागढ़, जनता का जाना हाल saraikela
सरकार द्वारा किये जा रहे काम की समीक्षा के लिए राज्यपाल पहुंचे इचागढ़, जनता का जाना हाल


सरायकेला : भारत की सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यो से जनता संतुष्ट है या नहीं, लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाअों का लाभ आसानी से मिल रहे है या कोई बाधा आ रही है. लोगों को सरकार से क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, क्या जनता अपने क्षेत्र के लिए सरकार से कोई विशेष योजना या काम चाहती है. इसकी जानकारी लेने के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत अंतर्गत रुगड़ी बाजार पहुंचे.

 जन संवाद कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के रुगड़ी बाजार पहुंचे राज्यपाल ने जनता से सीधी बात की और उनके विचारों से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से उतरकर जनता के बीच पहुंचे और लोगों से खुलकर बात की. लोगों ने सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने के साथ अपनी कठिनाईयों को राज्यपाल के साथ साझा किया.

 लोगों ने राज्यपाल को कई आवेदन भी सौंपे, जिसका उन्होंने निराकरण करवाने की बात कही.

सरकार जिम्मेदारी के साथ कर रही है काम

मौके पर उन्होंने कहा कि अब से कई साल पहले देश में एक ऐसे प्रधानमंत्री बने थे, जिन्होंने वास्तविकता को समझने का काम किया. उन्होंने कहा कि हम सौ पैसे भेजते हैं तो बीच में 85 पैसे गायब हो जाते हैं. जनता के साथ ऐसा नहीं हो उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिले इसके लिए प्रधानमंत्री गंभीर हैं. इसी वास्तविकता को जानने पहुंचे हैं. सरकार जिम्मेदारी के साथ जनता के लिए काम कर रही है. 

केंद्र की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि और महिलाओं के लिए उज्जवला योजना से लाभंवित करने के बाद अब स्वच्छ पेयजल घर-घर तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लाेगों की जरूरतों की जानकारी लेने पहुंचे हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो सीधे बताएं, उसका समाधान होगा. 

उन्होंने पूछा कि योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है या कहीं कोई रूकावट भी है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई लाभुकों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, चेक और बीज का वितरण किया. कार्यक्रम में विधायक सविता महतो, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत समेत पुलिस-प्रशासन के कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

गांव में अबतक नहीं बनी पहुंच पथ

जनता के साथ सीधे जन संवाद करने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष देवलटांड पंचायत के बासाहातु टोला करंजडीह के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताया. ग्रामीणों की ओर से दीपक मुंडा और छात्रा हेमंती कुमारी ने कहा कि उनके गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है. दो सौ परिवार वाले करंजडीह चारों ओर नाला से घीरा हुआ है. गांव में बरसात के दौरान लोग नारकीय जीवन जीते हैं. सड़क के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, लोग राशन सामान लेने नहीं निकल पाते हैं. ऐसे समय में अगर कोई बीमार पड़ जाए लोग सीधे भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं. राज्यपाल को अपनी पीड़ा बताने के लिए गांव से बड़ी संख्या में महिला समेत ग्रामीण कार्यक्रम में पहुंचे थे. 

ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद उन्होंने कहा कि क्या लोगों ने इस संबंध में अपनी विधायक से बात की है. इस पर दीपक मुंडा ने बताया कि विधायक को फोन करने पर वे बाद में बात करने की बात कहकर टाल देती है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण सड़क के मामले में एक आवेदन जिला प्रशासन को दें. अगर सड़क निर्माण के संबंध में 15 दिनों कें अंदर किसी प्रकार का कार्रवई नहीं की जाती है तो उन्हें इसकी जानकारी दें.

लोगों ने कहा योजना का मिला लाभ

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त होने की भी बातें भी कहीं. कार्यक्रम के दौरान रुगड़ी के जीतेंद्र नाथ माझी ने प्रधानमंत्री आवास मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि उन्हें शौचालय, उज्जवला गैस और बिजली कनेक्शन भी मिला है और पूरे परिवार के साथ उसी आवास में रहते हैं. वहीं गुरुवारी घोष ने बताया कि उन्हें लीवर की समस्या थी. 

आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज हुआ और वे अब ठीक है. उन्होंने बताया कि उनका पीएम आवास बन रहा है, लेकिन उन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है. वे अपने घर में अब भी लकड़ी की चूल्हे में खाना पकाती हैं. मंगली तंतुबाई ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ऋण लिया और अपना व्यवसाय शुरू किया. अब उन्हें आर्थिक समस्या नहीं है. वहीं टीकर के तपन कुमार गोप ने रांगामाटी-सिल्ली सड़क के बदहाल स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया और इसे फोरलेन बनाने की मांग की. 

उन्होंने बताया कि फोरलेन सड़क बनाने को लेकर सर्वे भी किया जा चुका है. कार्यक्रम में प्रभात कुमार गोप ने राज्यपाल से कहा कि वे चांडिल डैम से विस्थापित हैं. उनके परिवार के नाम चिलगु पुनर्वास स्थल में प्लॉट आवंटित किया गया है, जिसपर दबंग व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा है. वहीं जल सहियाओं ने मानदेय देने की मांग की।

पति-पत्नी की मौत के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी,जाँच में जुटी पुलिस, मामला आपसी विवाद के बाद हत्या का बताया जा रहा है


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत मिल्लत नगर शाहीन कॉलोनीमें सोमवार सुबह डबल मर्डर से दहशत का माहौल बना है ।

 इस क्षेत्र में पति-पत्नी की मौत के बाद सनसनी फैल गई. घटना के बाद कपाली पुलिस बल मौके पर पहुंची है और पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच में जुटे पुलिस

समय के जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 2, मिल्लत नगर शाहीन कॉलोनी में रहने वाले गैरेज मिस्त्री हुसैन और उसकी पत्नी दिलकश का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा हुआ मिला ।

 घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ पहुंचे. जांच के क्रम में पाया कि मृत महिला दिलकश के शरीर और गर्दन पर तेज धार हथियार के निशान हैं।

 जबकि पति हुसैन मृत पड़ा था उसके शरीर पर कोई निशान नहीं मिला, जबकि गले में दुपट्टा फंसा हुआ पाया गया । आशंका जताई गया कि विवाद के बाद पति ने संभवत धारदार हथियार से मारकर पत्नी की जान ले ली इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।

मृत महिला के परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

इधर, घटना के बाद मृत महिला के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृत महिला के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. वही कपाली पुलिस द्वारा मृत पति हुसैन के परिवार वालों को पुलिस सुरक्षा में रुम को  नजर बंद रखा गया है ।

घटना के बाद मुहल्ले में लोगों की भीड़

सात माह पूर्व हुई थी शादी, अक्सर हो रहा था विवाद

मृत महिला दिलकश के परिजनों ने बताया कि 7 महापूर्व उनकी बेटी की शादी हुसैन से की गई थी. शादी के 1 महीने बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था. लगातार इनके बीच विवाद चल रहा था. सामाजिक स्तर पर पति-पत्नी के बीच सुलह भी कराया गया था. बावजूद इसके विवाद बढ़ता चला गया. वहीं मृत हुसैन के परिजनों ने बताया है कि बीते रात से ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था इस बीच सुबह यह घटना घटित हुई है. मामले को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

फॉरेंसिक टीम पहुंची जांच को

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम हुसैन के घर पहुंची है. जहां सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर बेडरूम में मौजूद सामानों को जब्त किया जा रहा है. दोहरे हत्या होने के चलते क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।

चान्हो के पतरातू गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा। गांव में दहशत, ईश्वर के भरोसे में जीने पर मजबूर।

सरायकेला : झारखंड राज्य में गजराज की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त अब ईश्वर पर है आस। 

सबसे बड़ी समस्या आज वन जीवजंतु जंगल छोड़ कर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जंगल छोड़कर हथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर जाना एक बड़ा सवाल उठ रहा । पहले हाथी झुंड जंगल में देखने मिलता था, धान की फसल पक जाने से हाथी खेत में फसल को खाने पहुंच जाते थे।परंतु आज के समय हर समय हाथी की झुंड भोजन के लिए तलाश में जंगल छोड़ कर तराई क्षेत्र में डेरा डाले हुए है । ये गांव में घुस कर उपद्रव मचाने लगें हैं । घर में रखे। अनाज को अपना निवाला बना रहें हैं.

प्रत्येक दिन रात चान्हो प्रखंड के पतरातू गांव में धान व मकई की फसलों समेत सब्जियों की खेती को रौंद रहा है । वहीं एक व्यक्ति के घर व प्राइवेट स्कूल की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया

बताया जाता है कि गांव में 25 की संख्या में हाथियों ने प्रवेश किया। हाथियों ने राजेंद्र महतो, जगदीश महतो, रामलाल महतो, कालीचरण महतो, बुधेश्वर महतो, भुनेश्वर साहू, रामकुमार महतो, संजय यादव आदि के खेतों में लगी धान व मकई की फसलों समेत सब्जियों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को दिन से ही पतरातू गांव के आसपास हाथी डेरा जमाये हुए हैं। इधर, सूचना मिलने पर वन विभाग के टीम ने झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चांडिल प्रखंड स्तरीय बूथ व कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न


सरायकेला :- रविवार को एन एच 33 स्थित मोटेल रिसोर्ट पर ईचागढ विधानसभा

 क्षेत्र के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चांडिल प्रखंड स्तरीय बूथ व कार्यकर्ता सम्मेलन मे झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ईचागढ लोकप्रिय विधायक श्रीमती सविता महतो व विशिष्ट अतिथि डां शुभेन्दु महतो व झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू जी थे। 

इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कही की आने वाले विधानसभा मे कैसे हर बुथ कैसे मजबूत हो इस पर जोर देने व माननीय मुख्यंमंत्री के नेतृत्व को पुन एक बार 2024 मे मुख्यमंत्री के तौर पर चुने, साथ मे और भी वक्ताऔ ने भी बारी बारी से बैठक को संबोधित किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू, झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, सचिव पशुपति महतो,राजु टुडू,सुदामा हेम्ब्रम,नौशाद भाई,अरशद भाई,मोहन कर्मकार,अरूण टुडू,राजू किस्कू,दीनबंधु महतो,राहुल वर्मा,मेहताब आलम,सोमाय टुडू,सुमित टुडूआदि झामुमो नेतागण सभी पंचायत अध्यक्ष सचिव व महिला- पुरूष कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।

सरायकेला : भाजपामय होकर लौटे चंपाई, स्वागत में उमड़ा जन सैलाब कहा झारखंड में होगा बदलाव


सरायकेला : रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रविवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने गृह जिला सरायकेला पहुंचे. जहां घंटे से कोल्हान टाइगर के स्वागत में लोग सड़कों पर जगह-जगह जम रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन का काफिला सरायकेला जिला पहुंचा. जहां कांड्रा गीद्दीबेड़ा टोल प्लाजा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। अपने नेता चंपई सोरेन का स्वागत कर काफिला गम्हरिया की ओर आगे बढ़ा जगह-जगह स्वागत में लोग सड़कों पर खड़े रहे। भाजपा का दामन थामने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन काफी उत्साहित दिखे।

 इस दौरान पत्रकारों से पूछे जाने के पर चंपाई सोरेन ने कहा कि यह बदलाव की लहर है जो न सिर्फ कोल्हान बल्कि पूरे झारखंड में जल्द दिखने वाला है।

रांची से सरायकेला जाने के क्रम में कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का किया गया जोरदार स्वागत


सरायकेला : रांची से सरायकेला जाने के क्रम में कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का भाजपा में शामिल होने के उपरांत चौका कांड्रा रोड स्थित होटल हेप्पी लक्की ढाबा में भाजपा नेता भूषण चंद्र मुर्मू जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। 

साथ ही पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन का भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें भगवा वस्त्र ओढ़ा के बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.

 इस मौके भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो ,भाजपा नेता आकाश महतो, तापस मंडल , पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत मांझी शिशिर प्रमाणिक, फटिक महतो, मुरली मिश्रा, अशोक गोराई समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट ईमानदारी पूर्वक महिलाओं के खाते में पैसे भेजे सरकार :अर्जुन मुंडा


सरायकेला: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना एक चुनावी स्टंट है। सरकार को यह योजना जनवरी 2020 से प्रारंभ करनी चाहिए, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य की माता बहनों को रिझाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना लाई है। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला में कहीं।

भारतीय जनता पार्टी सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अर्जुन अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे 5 साल यह योजना चले और हर माता बहन के खाते में प्रतिमाह राशि आए तभी इस योजना की सार्थकता है अन्यथा यह एक चुनावी स्टंट है।

ईमानदार सरकार वही जो वादा करें

अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते आदिवासी उत्थान कल्याण एवं कृषि से जुड़े कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया। योजना का लाभ लोगों को मिले ईमानदार सरकार की यह पहचान है। बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ,पूर्व विधायक अरविंद सिंह ,जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरायकेला : सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल का किक मारकर खेल का किया शुभारंभ

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के वीर सिद्धू कान्हु क्लब हामसादा की ओर एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी एवं स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए।

 मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने वीर शहीद सिद्धू कानू को पुष्प अर्पित कर फुटबॉल मैच का उद्घाटन किए। तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को आदिवासी टॉयल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस अवसर पर मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा,अरुण सिंह,, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, राजेन टुडू, मन्टु राजवार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के पिलिद जंगल में एक ट्रास्कर हाथी का प्रवेश, ग्रामीण भयभीत


सरायकेला ब्रेकिंग : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल वन क्षेत्र के पिलिद जंगल में एक ट्रास्कर हाथी प्रवेश किया जिसे देखते हुए । ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है ।

 शाम ढलते ही जंगली हाथी भोजन की तालाश में भटकते हुए गांव घुस जाते जिसे देखते हुए ग्रामीण भयभीत है.

सरायकेला : विषय: ईश्वरचंद्र विद्यासागर 204 वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


सरायकेला : विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंस्टीट्यूट द्वारा ईश्वरचंद्र विद्यासागर के 204वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता में माठिया रोड, विवेकानंद केंद्र, चांडिल में आयोजन किया गया। जिसमें 20 विद्यालयों से लगभग 200 छात्र-छात्राएं म्यूजिकल चेयर व गणित रेस प्रतियोगिता में भाग लिए।

आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तथा यह कार्यक्रम 26 सितंबर तक लगातार प्रत्येक रविवार को कार्यक्रम आयोजित होगी।

आगामी कार्यक्रम का निम्नलिखित विवरण :-

08 सितंबर 2024 (रविवार)

चांडिल पंचायत भवन परिसर में

कक्षा - 6- 12वीं तक के विद्यार्थी का 

 निबंध लेखन,

 क्विज,भाषण, गीत प्रतियोगिता

15 सितंबर 2024 (रविवार)

विद्यासागर इंस्टिट्यूट, मठिया रोड चांडिल।

कक्षा - 6- 12+ तक के विद्यार्थी का 

विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन प्रतियोगिता

22 सितंबर 2024 (रविवार) 

भालूकोच बायपास रोड से रावतारा चौक (चांडिल स्टेशन) तक

उम्र (16- 20) तक के विद्यार्थी का 

    मैराथन रेस 

(छात्र-छात्राओं के लिए)

26 सितंबर 2024 (गुरुवार)

कार्यक्रम समापन व पुरस्कार वितरण समारोह

 का आयोजन बाबूर बागान हाल चांडिल में आयोजित की जाएगी।

विद्यासागर इंस्टिट्यूट के संचालक हाराधन महतो ने कहा आज का समय में विद्यासागर को जानना बहुत ही जरूरी है। ईश्वरचंद्र विद्यासागर प्रसिद्ध दार्शनिक, शिक्षाविद, समाज सुधारक व लेखक थे। एक ऐसा समय था जब समाज में बाल विवाह, विधवा को जलाने व स्त्री को पढ़ाई करने की अनुमति नहीं थी। उसी समय स्त्री शिक्षा और विधवा विवाह कानून के लिए आवाज उठाए थे। विद्यासागर ही थे जिन्होंने पहली बार मानवतावादी आंदोलन को जहां तक संभव हुआ विज्ञान व इतिहास के नींव पर विकसित करने का प्रयास किया। इसीलिए विद्यासागर के विचारों को सभी छात्र-नौजवानों के बीच पहुंचने के उद्देश्य से विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।