प्रधानों का मया ब्लॉक पर प्रदर्शन, मनरेगा भुगतान की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
अयोध्या :विकासखंड मया बाजार में प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों के भुगतान में अनियमितता के खिलाफ ब्लॉक पर प्रदर्शन किया। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भुगतान में हो रही मनमानी को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।अखिल भारतीय प्रधान संघ ब्लॉक संरक्षक/ प्रधान अमसिन सती प्रसाद वर्मा की अगुवाई में एकत्रित प्रधानों ने बताया कि की ग्राम पंचायतों में एफ टी ओ दो से तीन वर्षों से फीड है उसका भुगतान न करके ब्लाक के जिम्मेदारों द्वारा मनमानी तरीके भुगतान हुआ प्रधानों का आरोप है कि ग्राम पंचायतों में दो से तीन वर्षों से लंबित एफटीओ (फील्ड टेकर आॅर्डर) का भुगतान नहीं किया गया है।
इसके बजाय, ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने केवल उन प्रधानों का भुगतान किया है जिन्होंने सुविधा शुल्क दिया था। प्रधानों का कहना है कि अगर भुगतान सीरियल के अनुसार और बिना भेदभाव के किया गया होता, तो आज यह समस्या उत्पन्न न होती।प्रधानों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमें भुगतान के नाम पर बार-बार वसूली बंद करने, प्रधानों को बराबर काम मिलने और सीरियल से भुगतान करने की मांग की गई है।
इस धरने में अखिल भारतीय प्रधान संघ के प्रदेश सचिव अनिल तिवारी भी शामिल हुए। ब्लॉक अध्यक्ष केशरी प्रसाद यादव, अविनाश सिंह, छट्ठू पांडेय, संतोष सिंह, अशोक कुमार पांडेय, सुभाष शुक्ला, राकेश शर्मा, राजित राम यादव, विवेक पटेल, अनिल कुमार, रामू मौर्य, माधवराव, राम प्रकाश, श्याम सिंह, बंशीधर और राम निहाल समेत कई प्रधान उपस्थित थे। करीब 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह धरने में शामिल हुए और प्रधानों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रधानों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद, ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Sep 02 2024, 19:21