कामाख्या मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने दिया जांच का आदेश
मिल्कीपुर अयोध्या। जनपद के प्रसिद्ध कामाख्या धाम मंदिर को जाने वाली सड़क पर एच बी टी वी आई कंपनी के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत की गई खुदाई से सड़क की दुर्दशा खराब हो गई है और आवागमन बाधित हो गया है यह सड़क अमानीगंज खांडसा मार्ग से बकचुना गांव होते हुए कामाख्या धाम मंदिर तक जाती है जहां आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रात: काल दर्शन के लिए जाते हैं। सड़क खराब होने से विगत दिनों तीन श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल दुर्घटना में पलटने से उन्हें गंभीर चोटे भी आ चुकी है।
एच बी टी बी आई कंपनी के द्वारा मिल्कीपुर तहसील के बकचुना गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है यह कार्य पिछले 2 साल से संचालित है लेकिन अब तक यह पूर्ण नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारी अजीत कुमार जिसका मोबाइल नंबर 99048 78 100 है ने ग्रामीणों से बदतमीजी करते हुए उन्हें 112नंबर बुलाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी और कहा कि मैं पूरी सड़क बनवाने का ठेका नहीं ले रखा हूं इसके बाद मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने इस मामले को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के समक्ष उठाया।
जिस पर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने जल निगम के एक्सईएन अरविंद यादव को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है इस संबंध में जल निगम के एक्सईएन अरविंद यादव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी मिली है कल मैं स्वयं सड़क का निरीक्षण करके उसे अगले 48 घंटे में ठीक करवाने का प्रयास करूंगा वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अयोध्या जानकी श्री निवास्लु ने कहा कि मामले की जांच करके दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और फिर से सड़क को सही कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पिछले 2 साल से विभिन्न गांव में सड़कों को खोदकर उन्हें वद से बत्तर हालत में पहुंचा दिया गया है और अब तक जल जीवन मिशन का कार्य किसी भी गांव में पूर्ण नहीं हो सका है। मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज विकासखंड में स्थित 76 ग्राम पंचायत में से किसी भी एक गांव में जल जीवन मिशन का कार्य पूरा न होना और गांव के सड़कों को खराब कर देना चिंता का विषय बना हुआ है जिसके कारण आए दिन तमाम प्रकार की दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं अब देखना होगा कि इस मामले में हुई शिकायत के बाद जल जीवन मिशन अपने वादे पर खरा उतरता है वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि इस रास्ते को ठीक न कराया गया और श्रद्धालु चोटिल होते रहे तो एक सप्ताह के बाद धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
Sep 02 2024, 18:46