राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य बनाये गये वासुदेव मौर्य
अयोध्या। जनपद के मूल निवासी पिछड़ा वर्ग में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले वासुदेव मौर्य को भाजपा शासन काल मे पिछड़ा आयोग का सदस्य नामित होने पर पिछड़ा वर्ग के लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछड़ा वर्ग की हमेशा आवाज बने रहने वाले पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नजदीकियों में गिने जाने वाले श्री मौर्य का पिछड़ा वर्ग में खासी पकड़ है। इसी के बल पर विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर भागी दारी निभाई है। इसी के फलस्वरूप भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य पद से नवाजा गया है।
बताते चलें कि वासुदेव मौर्या ने लगभग 20 वर्ष पूर्व राजनीति में पदार्पण किया और पीड़ित पिछड़ों की लड़ाई लड़ने की शुरूआत किया। और इसे धार देने के लिए वर्ष 11 में जनअधिकार मंच में प्रदेश अध्यक्ष बने और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए जागरण यात्रा भी निकालकर लोगो को जागरूक किया। यही नही बसपा के जिलाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी निभाई और तालमेल नही बनने पर पद को छोड़कर जनअधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रहते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के नेतृत्व में अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए और पिछड़ा वर्ग की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ते रहे।
साथ ही भाजपा में शामिल होने के बाद सक्रिय राजनीति करते हुए भाजपा सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में पिछड़ों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिससे भाजपा में अच्छी पकड़ बना लिया है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के करीबी होने के चलते मुख्यमंत्री से करीबियां बढ़ गई। इससे अब भाजपा में आगे और जिम्मेदारिया मिलने के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं। श्री मौर्य हमेशा उपेक्षितों वंचितों पिछडो की लड़ाई लड़ने के हमेशा अग्रेसिव रह कर चर्चा में बने रहते हैं। जिस लेकर पिछड़ों में अच्छी पकड़ रखते हैं।
Sep 02 2024, 18:40