अयोध्या सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नंदू गुप्ता ने जताया रोष
अयोध्या। 1 सितबंर से कथित अतिक्रमण के नाम पर ठेला गुमटी झोपड़ी फुटपाथ रेहड़ी वालो के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये बर्बरता पूर्वक कार्यवाही की निन्दा करते है। प्रशासन से यह माग है कि पहले वेडिंग जोन बनाकर उपरोक्त गरीब दुकानदारो का समायोजन किया जाय फिर यह अभियान चलाया जाय। स्थाई दुकानो के ऊपर अस्थायी छाजन को हटाने का फरमान अविवेकपूर्ण है, प्रशासन धूप बरसात से बचने के लिए तत्काल छाजन हटाने के आदेश पर रोक लगाये।
श्री गुप्ता ने सैकड़ों मोटरसाइकिल में सूजा घोपकर पंचर किये जाने निन्दा करते हुए प्रशासन से यह जानना चाहा कि सूचा किस कानून के अन्तगर्त घोप कर मोटर साइकिल को पंचर किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने यह भी मांग किया कि जब्त किये गये माल को वापस किया जाय।श्री गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त हो रहे उत्पीड़न से निजात के लिए जल्द ही व्यापारी बैठक कर रणनीति बनाकर अधिकारियों से मिला जायेगा । इस बात की जानकारी नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू गुप्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने दिया है।
Sep 02 2024, 18:37