भारत पाक युद्ध में शहीद हुए देवी प्रकाश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव निवासी वीर चक्र विजेता शहीद देवी प्रकाश सिंह को बलिदान दिवस के अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन स्थित लगे शिलापट पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पांडे,वह स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रगान,भारत माता की जय शहीद देवी प्रकाश सिंह जिंदाबाद नारे के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सोहावल मंडल अध्यक्ष पश्चिम विनोद गौड़ ने किया। ग्रामीण कमलेश सिंह,शिक्षक स्वतंत्र पांडे व नंदकुमार सिंह, ने बताया एक सितंबर1965 मे भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरता प्रदर्शित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। भारत सरकार ने उनके मरणो उपरांत उन्हें वीर चक्र वीजेता से सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे व विनोद गौड़ ने कहा शहीद देवी प्रकाश सिंह ने जिस तरह भारत पाक युद्ध में देश की आन बान शान के लिए वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान,उनके शौर्य,उनकी वीरता, देश के प्रति त्याग को आजीवन नहीं बुलाया जा सकता। इस अवसर पर राजेश तिवारी,परशुराम वर्मा ठेकेदार कमलेश सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिंह,सतनाम सिंह,विश्रामब मौर्य,जगदीश गोस्वामी,नंद कुमार सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, मालिक राम रावत, स्वतंत्र पांडे,निधि सिंह,अंजलि गॉड,विजयवती सिंह,रीता, कमल रावत,की उपस्थिति रही।
Sep 01 2024, 19:01