लाह शिल्पकारों के लिए25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े कदम।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत में विशेष घटक योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लाह शिल्पकारों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित हो रहा है।प्रशिक्षण 31 अगस्त2024 से लेकर24 सितंबर2024 तक चलेगा। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी कारीगरों को प्रशिक्षण के उद्देश्यों और लाभों के बारे में जानकारी दी।
ट्रेनिंग एजेंसी लाह हस्तशिल्प स्वावलंबी सहकारी समिति के सचिव झाबरमल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कारीगर लाह की आधुनिक डिज़ाइन की चूडियाँ और बैंगल बनाएंगे। प्रखंड समन्वयक डाड़ी, आकाश रजक ने लाह चूड़ी के मार्केटिंग और बाजार संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में सभी ट्रेनी को प्रशिक्षण संबंधित टूल किट का वितरण किया गया, साथ ही उन्हें स्टाइपेंट भी दिया जाएगा।इस मौके पर बलसगरा के मुखिया सुदर्शन भुईया, उप मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड समन्वयक चुरचू असीम रंजन भी उपस्थित थे।
Aug 31 2024, 19:18