कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा
अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रामपथ को जोड़ने वाले दो प्रमुख निर्माणाधीन पथों यथा-अवध आगमन पथ व क्षीर सागर पथ में कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि पथ में शेष बचे कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण करें तथा पथ की विशेषताओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया जाय।
गौरतलब है कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के प्रमुख मार्ग राम पथ से जोड़ने के लिए दो प्रमुख पथों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 300 मीटर लम्बे फोर लेन अवध आगमन पथ तथा 400 मीटर लम्बे फोर लेन क्षीर सागर पथ शामिल है, जिनकी कुल लागत 37 करोड़ से अधिक है। अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड द्वारा बताया गया कि अवध आगमन पथ में डेªन डक्ट सहित अन्य कार्यो को पूरा कर लिया गया है। शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार क्षीर सागर पथ के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूरा कर लिया जाय। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके पहले मण्डलायुक्त ने हनुमानगढ़ी के सामने स्थित राजद्वार पार्क का भौतिक निरीक्षण उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ किया। उन्होंने इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण से कहा कि इस पार्क की महत्ता को देखते हुये इसमें आवश्यक जन सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाय, जिसमें सभी आवश्यक जन सुविधाओं के साथ बेहतर लाइटिंग व कैफेटेरिया भी हों, जिससे कि मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सकें।
Aug 31 2024, 17:57