समाजसेवी राजन पांडेय ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली
अयोध्या- जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे को सूचना मिली कि बिहार से आठ अत्यंत गरीब मजदूरों आए हैं, जो जमीन पर सोने के लिए मजबूर है। सूचना मिलते ही समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने अंकित पांडेय को तत्काल मौके पर भेजकर सभी मजदूरों को दरी चादर कंबल और कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए आगे भी हर यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।
राजन पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि यह सुनकर बड़ा दुख होता है की जिनके सहारे पूरा देश चल रहा है वो इतनी दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर है। उन्होंने मंडी परिषद और कुमारगंज नगर पंचायत के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि जहां सरकार गरीबों के लिए हर जगह रैनबसेरा की व्यस्था की है, यहां पर उसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। समाजसेवी राजन पांडेय ने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की कि अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगो की मदद अपना परिवार मान कर कीजिए, क्योंकि जब मजदूर खुश रहेगा तभी देश का विकास होगा।
इस दौरान उपस्थित लोगो ने राजन पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि राजन पांडेय ने गरीबों की मदद करते हुए कई बार साबित किया है की उनकी समाजसेवा वोट के लिए नहीं होती। वहां पर जिला पंचायत अंकित पांडेय के साथ मंडी परिषद के व्यापारी बाबू लाल जी,अजय सेठ,संजय तिवारी,असलम खान,विजय सोनी,फिरोज खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Aug 31 2024, 16:11