सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए लोगों की राह आसान करता है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए लोगों की राह आसान करता है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज -नहीं आना पड़ता है शहर के भीड़भाड़ वाले अस्पतालों में, आसानी से होता है जांच और इलाज -ओपीडी के साथ परिवार नियोजन, संचारी-गैर संचारी रोग की सभी सुविधा अस्पताल में है उपलब्ध -गंभीर मरीजों के तत्काल इलाज के लिए ड्रेसिंग सुविधा उपलब्ध -सभी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध रहते हैं 151 प्रकार की दवाएं -राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए तैयार हो रहा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज पूर्णिया, 27 अगस्त आमदिनों में किसी भी क्षेत्र में बहुत से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। अगर तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध नहीं हो सके तो संबंधित मरीजों की जान संकट में पड़ जाता है। लोगों को आसानी से सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध हो सके इसके लिए पूर्णिया पूर्व प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दीवानगंज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहां से सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को विशेष मेडिकल सहायता के लिए शहर के भीड़भाड़ वाले अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। सामान्य बीमारी का उपचार के लिए अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है जिसका स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर लाभ उठाया जाता है।
गंभीर अवस्था वाले मरीजों को अस्पताल कर्मी द्वारा तत्काल एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराते हुए बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है जिससे कि मरीजों को आसानी से मेडिकल सहायता उपलब्ध हो सके और मरीज सही समय में बीमारी से सुरक्षित हो सकें। ओपीडी के साथ परिवार नियोजन, संचारी-गैर संचारी रोग की सभी सुविधा अस्पताल में है उपलब्ध : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के दीवानगंज पंचायत कार्यालय के साथ संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 01 समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साथ 02 प्रशिक्षित एएनएम कार्यरत हैं। सप्ताह के दो दिन (सोमवार और शनिवार) को दोनों एएनएम और समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपस्थित रहते हैं जबकि अन्य सभी दिन 02 स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में और 01 एएनएम द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को आसानी से टीकाकरण सहायता उपलब्ध कराई जाती है। दोनों एएनएम द्वारा 08-08 क्षेत्र का भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
सामान्य लोगों के इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी व्यवस्था के साथ साथ संचारी और गैर संचारी रोग, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, परिवार नियोजन जांच एवं उपचार व्यवस्था उपलब्ध रहती है। अस्पताल में मलेरिया, हीमोग्लोबिन, गर्भावस्था की जांच, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी आदि से ग्रसित मरीजों को तत्काल जांच करते हुए आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान किया जाता है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराते हुए नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है जिससे कि मरीजों को आसानी से मेडिकल सहायता उपलब्ध हो सके। गंभीर मरीजों के तत्काल इलाज के लिए ड्रेसिंग सुविधा उपलब्ध : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि हर दिन विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में 30-40 मरीज उपलब्ध होते हैं जिसकी सामान्य जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है। अस्पताल में सामान्यतः बुखार, बीपी, सुगर, पेट दर्द, सिर दर्द आदि के मरीज उपस्थित होते हैं जिन्हें जांच के बाद आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है। सामान्य बीमारियों के साथ अस्पताल में आंख, नाक, कान और गला की बीमारी से ग्रसित मरीज भी मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल आते हैं। लोगों की आंख में लालीपन, स्वाइलिंग पाए जाने पर उन्हें आईड्रॉप और दवाई उपलब्ध कराई जाती है। बहुत से लोगों को कान में भी दर्द होता है जिसके उपचार के लिए मरीज को ड्राप दिया जाता है। वर्तमान समय में अस्पताल में ज्यादातर लोग खुजलाहट का उपचार कराने आते हैं जिसके लिए मरीजों को आवश्यक दवाई और महलम दिया जाता है जिसका उपचार करने से लोग स्वास्थ हो जाते हैं। गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए अस्पताल में ड्रेसिंग सुविधा भी उपलब्ध है जिससे कि तत्काल ड्रेसिंग करते हुए मरीज को बेहतर उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रानीपतरा या राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया रेफर कर दिया जाता है। सभी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध रहते हैं 151 प्रकार की दवाएं : दीवानगंज पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने बताया कि विभिन्न बीमारियों का उपचार आसानी से लोगों को घर के नजदीक हो सके इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज हमेशा तैयार रहता है। वहां सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जांच एवं इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध रहती है। विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में 151 प्रकार की दवाई नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि मरीजों को आसनी से मेडिकल सहायता उपलब्ध हो सके। 0-5 वर्ष के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल में जिंक-ओआरएस कार्नर उपलब्ध है जहां से डायरिया ग्रसित बच्चों को ओआरएस पैकेट्स और जिंक की गोली आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसके साथ साथ विभिन्न गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु अस्पताल की दीवारों में पोस्टर लगाया गया है जिसके माध्यम से विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाओं की सभी जानकारी लोगों के लिए उपलब्ध रहती है।
लोग इसका उपयोग कर संबंधित बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। राज्य एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए तैयार हो रहा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामान्य मरीजों के उपचार हेतु सभी सुविधा उपलब्ध है जिसका स्थानीय लोगों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। अस्पताल में उपलब्ध सुविधा और लोगों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अस्पताल में मरीजों की जांच और उपचार के साथ साथ सामान्य लोगों के साथ बैठक और विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए कैम्पस तैयार रखने की व्यवस्था की गई है। सभी सुविधा के सुचारू व्यवस्थित होने पर राज्य टीम द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए अस्पताल का निरक्षण किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है और बहुत जल्द इसे एनक्यूएएस मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
Aug 30 2024, 19:37