इचाक प्रखंड में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी की नई कमिटी का गठन, युवा नेताओं ने किया बदलाव का आह्वान
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हज़ारीबाग़, इचाक प्रखंड: बोधिबागी मैदान में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी के इचाक पंचायत की नई कमिटी का गठन किया गया। बैठक का नेतृत्व युवा नेता गौतम कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। संचालन की ज़िम्मेदारी रंजीत कुमार ने संभाली।
बैठक के दौरान निम्नलिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया:- अध्यक्ष: दीपक कुमार- सचिव: संदीप कुमार सिन्हा- उपाध्यक्ष: अखिलेश कुमार- कोषाध्यक्ष: विकास पासवान- संयोजक: जैकी सिंह- संगठन मंत्री: ओमप्रकाश कुमार- सह सचिव: प्रमोद गिरी- सह संयोजक: मिथलेश माली।
बरकठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेस वर्षों से बरकट्ठा विधानसभा की जनता त्रस्त है। इस बार चाचा भतीजा का एक युग का अंत होगा और हम एक नया राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने भी आश्वासन दिया कि अगर जयराम की पार्टी यहां के उम्मीदवार को टिकट देती है, तो हम लोग जेकेएलएम को बरकट्ठा विधानसभा में एक सीट पक्की देंगे। पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार ने विश्वास जताया कि इस बार पंचायत से 75% वोट जयराम को जाएगा।
वहीं विक्की गिरी ने बताया कि बरकट्ठा विधानसभा की जनता पूर्ण रूप से बदलाव चाह रही है, और इसमें इचाक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Aug 30 2024, 15:27