सरायकेला न्यूज अपडेट :ओवर लोड बालू लदे हाइबा ने एक को कुचलकर जान से मारा
सरायकेला : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास एक ओवर लोड बालू लदे हाइवा एक बाइक सवार को रौंदा, जिससे बंगाल के बाघमुंडी थाना के सींदरी निवासी बाइक सवार सुनील महतो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक के पिता सपन महतो व 9 वर्षीय बेटी पद्दा महतो गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों घायलों को मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोनाहातु थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह से अपना घर सींदरी जा रहा था, तभी सोड़ो मोड़ के पास एच एल एम इन्टरप्राइजेज का अनियंत्रित ओवर लोड 16 चक्का हाइबा सीधा बाइक को कुचल दिया।
सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे व तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।
करीब 3 घंटों तक उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा 16 चक्का हाइबा में प्रशासन के मिली भगत से ओवर लोड बालू संचालन को बंद कराने ,मृतक के परिजनों को मुआवजा देने ,अवैध बालू को रोकने आदि का मांग कर रहे थे।
पुलिस की टीम पहुंचते ही प्रशासन और एल एल एम इन्टरप्राइजेज के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा दिए बीना लाश को उठाने का विरोध करते रहे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि 16 चक्का हाइबा द्वारा एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा वैध बालू डम्प के आड़ में ओवर लोड बालू दिन रात चलाते हैं , जिसमें बालू को तीरपाल से भी नही ढका जाता है। ग्रामीण सपन कुमार महतो ने बताया कि समाज सेवा के नाम पर वैध डम्प के आड़ में हरेलाल महतो अवैध रूप से बालू का खेल करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन कभी ओवर लोड पर भी धर पकड़ नही करते और न ही चालान देखा जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों का जान लेने वाले अखबारों में सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग ओवर लोड और अवैध बालू पर कारवाई करे और बंद कराए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।












सरायकेला : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के चालियामा में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नीमडीह प्रखंड के चालियामा, टेंगाडीह, सामानपुर व लुपुंगडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के तहत कार्यकर्ताओं ने चालियामा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हेमंत सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार वादा निभाओ इत्यादि नारे लगाए गए।
Aug 29 2024, 21:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.5k